ETV Bharat / bharat

Mamata Meets Odisha CM : ममता ने की नवीन पटनायक से मुलाकात, बताया कद्दावर नेता - बताया कद्दावर नेता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की. ये मुलाकात इसलिए भी मायने रखती है, क्योंकि ओडिशा में 2024 में चुनाव होने हैं.

Mamata Meets Odisha CM
ममता नवीन पटनायक की मुलाकात
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 7:05 PM IST

भुवनेश्वर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार शाम साढ़े चार बजे ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से मिलने नवीन निवास पहुंचीं. दो मुख्यमंत्रियों ने पुरी में पश्चिम बंगाल गेस्टहाउस के निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नवीन निवास में बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी को भगवान जगन्नाथ का श्री अंग वस्त्र भेंट किया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भुवनेश्वर यात्रा और बैठक पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि 'शिष्टाचार भेंट थी; गंभीर राजनीतिक मामलों पर गहन चर्चा नहीं हुई; हमने अभी कहा है कि भारत में संघीय ढांचा स्थायी और मजबूत रहना चाहिए.'

वहीं, पटनायक से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 'हमने देश की सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकारों के बारे में चर्चा की; मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के विचार का समर्थन करें कि भारत का संघीय ढांचा मजबूत और मजबूत होना चाहिए.'

ममता बनर्जी ने कहा कि 'नवीन जी बहुत कद्दावर नेता हैं. यह एक गोल्डन लीडरशिप है. हम दीघा में जगन्नाथ मंदिर बना रहे हैं. मैंने नवीन जी को पश्चिम बंगाल आने का न्यौता दिया है.'

हालांकि, राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि इसमें और भी बहुत कुछ है क्योंकि ओडिशा में 2024 में चुनाव होने हैं. मता बनर्जी का शुक्रवार को कोलकाता में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी से भी मिलने का कार्यक्रम है. वह इस महीने के अंत में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से भी मिल सकती हैं. कुल मिलाकर इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

पढ़ें- Mamata visits Jagannath temple : ममता ने जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया, पटनायक के साथ शिष्टाचार बैठक

भुवनेश्वर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार शाम साढ़े चार बजे ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से मिलने नवीन निवास पहुंचीं. दो मुख्यमंत्रियों ने पुरी में पश्चिम बंगाल गेस्टहाउस के निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नवीन निवास में बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी को भगवान जगन्नाथ का श्री अंग वस्त्र भेंट किया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भुवनेश्वर यात्रा और बैठक पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि 'शिष्टाचार भेंट थी; गंभीर राजनीतिक मामलों पर गहन चर्चा नहीं हुई; हमने अभी कहा है कि भारत में संघीय ढांचा स्थायी और मजबूत रहना चाहिए.'

वहीं, पटनायक से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 'हमने देश की सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकारों के बारे में चर्चा की; मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के विचार का समर्थन करें कि भारत का संघीय ढांचा मजबूत और मजबूत होना चाहिए.'

ममता बनर्जी ने कहा कि 'नवीन जी बहुत कद्दावर नेता हैं. यह एक गोल्डन लीडरशिप है. हम दीघा में जगन्नाथ मंदिर बना रहे हैं. मैंने नवीन जी को पश्चिम बंगाल आने का न्यौता दिया है.'

हालांकि, राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि इसमें और भी बहुत कुछ है क्योंकि ओडिशा में 2024 में चुनाव होने हैं. मता बनर्जी का शुक्रवार को कोलकाता में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी से भी मिलने का कार्यक्रम है. वह इस महीने के अंत में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से भी मिल सकती हैं. कुल मिलाकर इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

पढ़ें- Mamata visits Jagannath temple : ममता ने जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया, पटनायक के साथ शिष्टाचार बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.