कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का खेला होबे डॉयलाग बेहद फेमस हो गया है. कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 'खेला होबे' कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान फुटबॉल ड्रिब्लिंग करते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव के दौरान फुटबॉल को किक मारने वाली घटना को दोबारा जीवंत कर दिया.
उन्होंने कहा कि मानो या न मानो लेकिन खेला होबे बहुत लोकप्रिय हो गया है. यह नारा संसद में भी उठाया गया है और जल्द ही यह पूरे भारत में लोकप्रिय हो जाएगा. दरअसल, पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार (TMC government) युवाओं के बीच फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए 'खेला होबे दिवस' (Khela Hobe Diwas) मनाने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें-पेगासस जासूसी कांड : एनडीए में पड़ी फूट, नीतीश बोले- मामले की होनी चाहिए जांच
इस मौके पर 50 हजार फुटबॉल बांटने का ऐलान किया है. खेला होबे (खेल खेला जाएगा) विधानसभा चुनाव में टीएमसी का राजनीतिक नारा था और बंगाल के मतदाताओं को आकर्षित किया था.