ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (6 से 12 मार्च) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - साप्ताहिक राशिफल 6 मार्च सो 12 मार्च 2022

कैसा रहेगा आपका आने वाला यह सप्ताह. बताएंगे राशि के अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या हैं सावधानियां. बता रहे हैं जाने-माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना
ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 12:12 AM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आपकी नौकरी /कारोबार में परिवर्तन के योग बनेंगे. कला क्षेत्र में नाम एवं शोहरत प्राप्त होगी.

Lucky Day: Monday

Lucky Colour: Yellow

सप्ताह का उपाय : आधा दूध-आधा पानी मिलाकर तुलसी के पौधे में डालें

सावधानी : कम बोलें ; ज्यादा सुनें

साप्ताहिक राशिफल (6 से 12 मार्च)

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : नए कार्यो की तरफ आपका रुझान बढ़ेगा. कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो आपका सही मार्गदर्शन करेगा.

Lucky Day: Wednesday

Lucky Colour: Grey

सप्ताह का उपाय : सरसों तेल का दीया घर की छत पर जलाएं

सावधानी : अज़नबियों पर ज्यादा भरोसा न करें

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : परिवार में आपसी गलतफहमियां दूर होंगी; एकता बढ़ेगी. कोई मूलयवान उपहार या शुभ समाचार के योग.

Lucky Day: Friday

Lucky Colour: Orange

सप्ताह का उपाय : बल, बुद्धि, विद्या लिखकर पास रखें

सावधानी : अपनी प्रशंसा स्वयं न करें

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : नए अवसर प्राप्त होंगे एवं जीवन में नई शुरुआत होगी. घर में पूजा पाठ या धार्मिक आयोजन होगा /गुरु कृपा होगी.

Lucky Day: Monday

Lucky Colour: Copper

सप्ताह का उपाय : लाल चंदन का तिलक लगाएं

सावधानी : अपने भविष्य पर ध्यान केंद्रित करें

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : इस सप्ताह आपको अचानक मोहब्बत का पैगाम आ सकता है. नई जिम्मेदारी /नया काम मिलने के योग बनेंगे.

Lucky Day: Tuesday

Lucky Colour: Red

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर 7 अनाज का दान करें

सावधानी : हवाई किले ना बनाएं; ठहराव रखें

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : मन की चिंता/व्याकुलता एवं बेचैनी दूर होगी. सप्ताह अंत में आपके जीवन में कुछ नया हो सकता है.

Lucky Day: Saturday

Lucky Colour: Blue

सप्ताह का उपाय : दुर्गा चालीसा का पाठ करें

सावधानी : कोई भी डील मुंहजुबानी न करें

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : अतीत को भुलाकर नई शुरुआत करें; सफलता अवश्य प्राप्त होगी. स्थानांतरण के योग बनेंगे.

Lucky Day: Wednesday

Lucky Colour: Saffron

सप्ताह का उपाय : 51 दाने चावल के पास रखें

सावधानी : दूसरों के लिए खुद को जोखिम न डालें

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : जीवन में सुख-शान्ति -धन वृद्धि एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. अचानक धन लाभ होगा; मगर खर्च भी बढ़ेंगे.

Lucky Day: Friday

Lucky Colour: Pink

सप्ताह का उपाय : पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें

सावधानी : बिन मांगे किसी को राय न दें

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : उच्च अध्ययन के लिए अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे. अचानक ही कोई ख्वाहिश पूर्ण होगी.

Lucky Day: Monday

Lucky Colour: Black

सप्ताह का उपाय : केले ज़रूरतमंद व्यक्तियों को दान करें

सावधानी : नेगेटिव न सोचें be positive

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : इस सप्ताह किसी पुरानी उलझन का अंत होगा. समाज में आपका मान -सम्मान एवं यश बढ़ेगा.

Lucky Day: Thursday

Lucky Colour: Green

सप्ताह का उपाय : घर के मुख्यद्वार पर सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं

सावधानी : किसी का हक़ न मारें

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : इस सप्ताह आपके ऊपर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा रहेगी. आपकी शत्रुता मित्रता में तब्दील होगी.

Lucky Day: Saturday

Lucky Colour: Brown

सप्ताह का उपाय : मीठा पान ज़रूरतमंद व्यक्ति को दें.

सावधानी : झूठ न बोलें ; सत्य का साथ दें (सत्य स्वर्गस्य साधनम)

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : विदेश यात्रा की चाहत ? इस सप्ताह अवश्य पूर्ण होगी. धन के मामलों में उतार -चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.

Lucky Day: Tuesday

Lucky Colour: Red

सप्ताह का उपाय : अपनी इच्छा लिखकर धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : माता -पिता को नाराज़ नहीं करें ; आशीर्वाद लें (मातृ सेवाय विज्ञानम-पितृ सेवाय विज्ञानम)

यह था आपकी राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल ; अब बात TOW की

1- हस्त रेखा विज्ञान अनुसार अगर हथेली में 'V' का चिन्ह है ; क्या संकेत है.

अगर हथेली में 'V' का चिह्न है, यह चिह्न भगवान विष्णु का प्रतीक है. उसके ऊपर भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहती है. 'V' for Victory 'जहां चाह वहां राह'. सांसारिक सुख प्राप्त करने की इच्छा रहती है.

अगर आपकी हथेली में भी ऐसा चिह्न है. इस योग को प्रबल रखने के लिए क्या करें उपाय : भगवान विष्णु बृहस्पति के कारक हैं. बृहस्पतिवार का व्रत रखें. पीली वस्तुओं का दान करें. पुखराज धारण करें.

लाभ : जीवन में किसी प्रकार की परेशानी /समस्या नहीं आएगी
2- क्या है कारण कि व्यक्ति को जीवनसाथी से तनाव रहता है या गृहस्थ सुख में परेशानी !

कुंडली में सप्तम भाव जीवनसाथी का कारक स्थान है. अगर इस भाव में अशुभ योग बनते हैं तो व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति नहीं होती. अगर सप्तम भाव में सूर्य विराजमान हो तो व्यक्ति को वैवाहिक सुख (पत्नी से सुख) प्राप्त नहीं होता. अगर सप्तम भाव में सूर्य एवं चन्द्रमा दोनों विराजमान हों तो ऐसे व्यक्ति को उसके पुत्र /पुत्री से अपमानित होना पड़ता है. कई प्रकार के कष्ट सहने पड़ते हैं/ जेल यात्रा भी हो सकती है. अगर सप्तम भाव में मंगल ग्रह विराजमान हो तो वैवाहिक जीवन ज्यादा देर नहीं चलता.

उपाय : शुक्रवार को दूध /दही/चावल दान करें. हमेशा सफ़ेद या हल्के रंग के कपड़े धारण करें. सोमवार को भगवान शंकर एवं गणेश जी की आराधना करें. आपका वैवाहिक जीवन सुखमयी होगा.

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आपकी नौकरी /कारोबार में परिवर्तन के योग बनेंगे. कला क्षेत्र में नाम एवं शोहरत प्राप्त होगी.

Lucky Day: Monday

Lucky Colour: Yellow

सप्ताह का उपाय : आधा दूध-आधा पानी मिलाकर तुलसी के पौधे में डालें

सावधानी : कम बोलें ; ज्यादा सुनें

साप्ताहिक राशिफल (6 से 12 मार्च)

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : नए कार्यो की तरफ आपका रुझान बढ़ेगा. कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो आपका सही मार्गदर्शन करेगा.

Lucky Day: Wednesday

Lucky Colour: Grey

सप्ताह का उपाय : सरसों तेल का दीया घर की छत पर जलाएं

सावधानी : अज़नबियों पर ज्यादा भरोसा न करें

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : परिवार में आपसी गलतफहमियां दूर होंगी; एकता बढ़ेगी. कोई मूलयवान उपहार या शुभ समाचार के योग.

Lucky Day: Friday

Lucky Colour: Orange

सप्ताह का उपाय : बल, बुद्धि, विद्या लिखकर पास रखें

सावधानी : अपनी प्रशंसा स्वयं न करें

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : नए अवसर प्राप्त होंगे एवं जीवन में नई शुरुआत होगी. घर में पूजा पाठ या धार्मिक आयोजन होगा /गुरु कृपा होगी.

Lucky Day: Monday

Lucky Colour: Copper

सप्ताह का उपाय : लाल चंदन का तिलक लगाएं

सावधानी : अपने भविष्य पर ध्यान केंद्रित करें

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : इस सप्ताह आपको अचानक मोहब्बत का पैगाम आ सकता है. नई जिम्मेदारी /नया काम मिलने के योग बनेंगे.

Lucky Day: Tuesday

Lucky Colour: Red

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर 7 अनाज का दान करें

सावधानी : हवाई किले ना बनाएं; ठहराव रखें

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : मन की चिंता/व्याकुलता एवं बेचैनी दूर होगी. सप्ताह अंत में आपके जीवन में कुछ नया हो सकता है.

Lucky Day: Saturday

Lucky Colour: Blue

सप्ताह का उपाय : दुर्गा चालीसा का पाठ करें

सावधानी : कोई भी डील मुंहजुबानी न करें

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : अतीत को भुलाकर नई शुरुआत करें; सफलता अवश्य प्राप्त होगी. स्थानांतरण के योग बनेंगे.

Lucky Day: Wednesday

Lucky Colour: Saffron

सप्ताह का उपाय : 51 दाने चावल के पास रखें

सावधानी : दूसरों के लिए खुद को जोखिम न डालें

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : जीवन में सुख-शान्ति -धन वृद्धि एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. अचानक धन लाभ होगा; मगर खर्च भी बढ़ेंगे.

Lucky Day: Friday

Lucky Colour: Pink

सप्ताह का उपाय : पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें

सावधानी : बिन मांगे किसी को राय न दें

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : उच्च अध्ययन के लिए अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे. अचानक ही कोई ख्वाहिश पूर्ण होगी.

Lucky Day: Monday

Lucky Colour: Black

सप्ताह का उपाय : केले ज़रूरतमंद व्यक्तियों को दान करें

सावधानी : नेगेटिव न सोचें be positive

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : इस सप्ताह किसी पुरानी उलझन का अंत होगा. समाज में आपका मान -सम्मान एवं यश बढ़ेगा.

Lucky Day: Thursday

Lucky Colour: Green

सप्ताह का उपाय : घर के मुख्यद्वार पर सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं

सावधानी : किसी का हक़ न मारें

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : इस सप्ताह आपके ऊपर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा रहेगी. आपकी शत्रुता मित्रता में तब्दील होगी.

Lucky Day: Saturday

Lucky Colour: Brown

सप्ताह का उपाय : मीठा पान ज़रूरतमंद व्यक्ति को दें.

सावधानी : झूठ न बोलें ; सत्य का साथ दें (सत्य स्वर्गस्य साधनम)

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : विदेश यात्रा की चाहत ? इस सप्ताह अवश्य पूर्ण होगी. धन के मामलों में उतार -चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.

Lucky Day: Tuesday

Lucky Colour: Red

सप्ताह का उपाय : अपनी इच्छा लिखकर धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : माता -पिता को नाराज़ नहीं करें ; आशीर्वाद लें (मातृ सेवाय विज्ञानम-पितृ सेवाय विज्ञानम)

यह था आपकी राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल ; अब बात TOW की

1- हस्त रेखा विज्ञान अनुसार अगर हथेली में 'V' का चिन्ह है ; क्या संकेत है.

अगर हथेली में 'V' का चिह्न है, यह चिह्न भगवान विष्णु का प्रतीक है. उसके ऊपर भगवान विष्णु की विशेष कृपा रहती है. 'V' for Victory 'जहां चाह वहां राह'. सांसारिक सुख प्राप्त करने की इच्छा रहती है.

अगर आपकी हथेली में भी ऐसा चिह्न है. इस योग को प्रबल रखने के लिए क्या करें उपाय : भगवान विष्णु बृहस्पति के कारक हैं. बृहस्पतिवार का व्रत रखें. पीली वस्तुओं का दान करें. पुखराज धारण करें.

लाभ : जीवन में किसी प्रकार की परेशानी /समस्या नहीं आएगी
2- क्या है कारण कि व्यक्ति को जीवनसाथी से तनाव रहता है या गृहस्थ सुख में परेशानी !

कुंडली में सप्तम भाव जीवनसाथी का कारक स्थान है. अगर इस भाव में अशुभ योग बनते हैं तो व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति नहीं होती. अगर सप्तम भाव में सूर्य विराजमान हो तो व्यक्ति को वैवाहिक सुख (पत्नी से सुख) प्राप्त नहीं होता. अगर सप्तम भाव में सूर्य एवं चन्द्रमा दोनों विराजमान हों तो ऐसे व्यक्ति को उसके पुत्र /पुत्री से अपमानित होना पड़ता है. कई प्रकार के कष्ट सहने पड़ते हैं/ जेल यात्रा भी हो सकती है. अगर सप्तम भाव में मंगल ग्रह विराजमान हो तो वैवाहिक जीवन ज्यादा देर नहीं चलता.

उपाय : शुक्रवार को दूध /दही/चावल दान करें. हमेशा सफ़ेद या हल्के रंग के कपड़े धारण करें. सोमवार को भगवान शंकर एवं गणेश जी की आराधना करें. आपका वैवाहिक जीवन सुखमयी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.