लखनऊ: उत्तर-प्रदेश 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले साइबर हैकरों ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सेंध लगा दी है. आने वाले साल 2022 में उत्तर-प्रदेश में विधानसभा के चुनाव है लेकि यूपी चुनाव से पहले ही हैकरों ने विधानसभा की वेबसाइट हैक कर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले है.
आपको बता दें कि इससे पहले साइबर हैकरों ने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक करने का भी प्रयास किया था. इस बात की जानकारी संबंधति अधिकारियों को लगी तो उन्होंने बुधवार को यूपी डेस्को ने लखनऊ के साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. जिसके बाद आईटी एक्सपर्ट्स जांच में जुट गए हैं.
यूपी डेस्को के सहायक प्रबंधक के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय से संबंधित वेबसाइट- www.upvidhansabhaproceedings.gov.in को हैक कर लिया है.
अधिकारियों के मुताबिक कार्यदाई संस्था यूपी डेस्को के माध्यम से मेसर्स परिसस्टैंट लिमिटेड पुणे द्वारा देखभाल की जाती है. इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, लखनऊ ग्रामीण में सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008, 66सी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एडीजी साइबर क्राइम के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-13वें ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया संबोधित, भारत अध्यक्ष
पिछले कुछ सालों से यूपी में साइबर अपराधियों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते दिनों साइबर हैकरों ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक कर ली थी. पुलिस ने साइट हैकर सैकड़ों फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के मामले का खुलासा कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले विधानसभा की वेबसाइट हैक हो जाना योगी सरकार की कानून-व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती है.