नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अगले कुछ घंटों के दौरान भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों को प्रभावित करेगा. इस दौरान बादल छाए रहने, बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों के दौरान देश की राजधानी में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
-
#Snowfall | J&K | All PG, engineering & other examinations scheduled to be held on Jan 30, 2023 (Monday) postponed in view of inclement weather conditions. Fresh dates for the deferred examinations will be notified separately later: Controller Examinations, University of Kashmir
— ANI (@ANI) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Snowfall | J&K | All PG, engineering & other examinations scheduled to be held on Jan 30, 2023 (Monday) postponed in view of inclement weather conditions. Fresh dates for the deferred examinations will be notified separately later: Controller Examinations, University of Kashmir
— ANI (@ANI) January 30, 2023#Snowfall | J&K | All PG, engineering & other examinations scheduled to be held on Jan 30, 2023 (Monday) postponed in view of inclement weather conditions. Fresh dates for the deferred examinations will be notified separately later: Controller Examinations, University of Kashmir
— ANI (@ANI) January 30, 2023
कश्मीर घाटी में बर्फबारी: कश्मीर घाटी में सोमवार को फिर से बर्फबारी हुई. इससे दूर-दराज के इलाकों की ओर जाने वाली सड़कें बंद हो गईं और श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग भी बंद हो गया. गौरतलब है कि घाटी में सर्दी का सबसे कठोर दौर 'चिल्लई कलां' चल रहा है, जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आज शाम से मंगलवार सुबह के बीच मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
-
#WATCH | Kashmir valley covered in a sheet of snow as Srinagar and other parts of the valley received fresh snowfall.
— ANI (@ANI) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Visuals from Srinagar, this morning. pic.twitter.com/J678e8LwfY
">#WATCH | Kashmir valley covered in a sheet of snow as Srinagar and other parts of the valley received fresh snowfall.
— ANI (@ANI) January 30, 2023
Visuals from Srinagar, this morning. pic.twitter.com/J678e8LwfY#WATCH | Kashmir valley covered in a sheet of snow as Srinagar and other parts of the valley received fresh snowfall.
— ANI (@ANI) January 30, 2023
Visuals from Srinagar, this morning. pic.twitter.com/J678e8LwfY
अधिकारी ने कहा, 'मौसम में सोमवार शाम से सुधार होने की उम्मीद है. हालांकि, कुछ स्थानों पर मंगलवार सुबह तक बारिश या बर्फ गिरना जारी रह सकता है.' इस बीच, ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुआ. अधिकारी ने कहा, 'जम्मू श्रीनगर एनएचडब्ल्यू चंद्रकोट और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर पत्थर गिरने और कीचड़ धंसने के कारण बंद हो गया.' श्रीनगर और घाटी के मैदानी इलाकों में बर्फबारी के कारण जम्मू जाने वाला हाईवे ब्लॉक कर दिया गया है. चंद्रकोट और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया.
-
#WATCH | J&K: Srinagar and other parts of Kashmir valley receive fresh snowfall. pic.twitter.com/mBYzzwHciI
— ANI (@ANI) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | J&K: Srinagar and other parts of Kashmir valley receive fresh snowfall. pic.twitter.com/mBYzzwHciI
— ANI (@ANI) January 30, 2023#WATCH | J&K: Srinagar and other parts of Kashmir valley receive fresh snowfall. pic.twitter.com/mBYzzwHciI
— ANI (@ANI) January 30, 2023
जम्मू कश्मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षा स्थगित: वहीं, जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद जम्मू कश्मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षा स्थगित कर दी गई. कश्मीर विश्वविद्यालय के नियंत्रक परीक्षा की ओर से कहा गया कि 30 जनवरी, 2023 (सोमवार) को होने वाली सभी पीजी, इंजीनियरिंग और अन्य परीक्षाएं खराब मौसम को देखते हुए स्थगित कर दी गई हैं. स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखों को बाद में अलग से अधिसूचित किया जाएगा.
उधर राजधानी दिल्ली में आज बारिश से एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसके साथ ही उत्तर भारत में लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. पहाड़ों पर भी भारी बर्फबारी और बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. जानकारी के मुताबिक श्रीनगर और घाटी के मैदानी इलाकों में बर्फबारी हुई है. जम्मू जाने वाला हाईवे ब्लॉक कर दिया गया है. चंद्रकोट और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने के चलते जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया.
रविवार को दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और नई दिल्ली) के इलाकों समेत कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. हालांकि, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. अचानक हुई इस बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोग फिर से सर्दी-जुकाम से ग्रसित होने लगे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के देबाई, नरौरा, गभाना, जट्टारी, अतरौली, खैर, अलीगढ़, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर और राजस्थान के भिवाड़ी, तिजारा, नगर के छिटपुट स्थानों और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी और गरज के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
वहीं, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. साथ ही दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. यह 31 जनवरी तक जारी रह सकती है. 29 से 30 जनवरी के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पश्चिमी हिमालयी हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां संभव हैं.