शिमला: अगर आप भी घूमने के लिए हिमाचल आने की सोच रहे हैं तो आने से पहले खूब सारे गर्म कपड़े जरूर रख (Weather update of Himachal Pradesh) लें. क्योंकि हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हालांकि अभी तक पहाड़ी इलाके जोरदार बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, हिमाचल के मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का कहर जारी है. जहां ठंड, और कोहरे की जबरदस्त (Cold and Fog) मार पड़ रही है. सूबे में मैदानी इलाको में धूप नहीं निकल रही है और घना कोहरा पड़ रहा (Weather of Himachal) है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. इस दौरान राज्य के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में 6 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है. 7 जनवरी से उच्च व मध्य पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी (Snowfall in Himachal) के आसार हैं. मैदानी भागों में बारिश हो सकती है.
हिमाचल में पड़ रही कड़ाके की सर्दी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि राज्य के 12 क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. हिमाचल प्रदेश के जन जाति जाति लाहौल-स्पीति और किन्नौर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. यहां बहने वाले कई नाले, झरने और झीलों सहित प्राकृतिक जलस्रोत जम गए (Coldest city of Himachal) हैं.
बीते बुधवार को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -9.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह राज्य का सबसे ठंडा स्थल है. इसके अलावा केलांग में न्यूनतम पारा -9.9 डिग्री, सुंदरनगर में -1.1, भुंतर में -1.3, कल्पा में -2.4, सोलन में -0.3, मनाली में -1.9, मंडी में -0.9, हमीरपुर में -0.3, नारकंडा में -0.3, सियोबाग में -2.0, बरठीं में -0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलवा शिमला में न्यूनतम तापमान 3.7, ऊना में 0.0, धर्मशाला में 5.2, नाहन में 7.2, पालमपुर में 2.5, कांगड़ा में 3.2, बिलासपुर में 2.5, चंबा में 1.4 , डलहौजी में 4.9, जुब्बड़हट्टी में 4.8, कुफरी में 2.4, कसौली में 7.4, रिकांगपिओ में 1.1, धौलाकुआं में 5.3, पांवटा साहिब 6.0 और सराहन में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान विज्ञान के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अभी ठंड से लोगों से राहत मिलने वाली नहीं है. प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों में 7 जनवरी से बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, मैदानी भागों में बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि आधा हिमाचल धुंध की आगोश में है. मैदानी जिलों में धुंध छाए रहने से विजिबिलिटी कम हो गई है. जिससे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.
ये भी पढे़ं: शीतलहर की चपेट में ऊना, धुंध के बीच 0.7 डिग्री पहुंचा पारा, आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार