अरावली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. खड़गे अरावली में संबोधित कर रहे थे.
-
We will get a majority in Gujarat elections: Congress President Mallikarjun Kharge at Aravalli in Gujarat pic.twitter.com/AP0TF1QgAM
— ANI (@ANI) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We will get a majority in Gujarat elections: Congress President Mallikarjun Kharge at Aravalli in Gujarat pic.twitter.com/AP0TF1QgAM
— ANI (@ANI) December 2, 2022We will get a majority in Gujarat elections: Congress President Mallikarjun Kharge at Aravalli in Gujarat pic.twitter.com/AP0TF1QgAM
— ANI (@ANI) December 2, 2022
गुजरात में पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था, दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. वहीं, भिलोदा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को दावा किया कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार सरकारी और अर्ध-सरकारी विभागों और संस्थानों में पांच लाख पद नहीं भर रही है.
खड़गे ने 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान से पहले अरावली जिले के भिलोदा के अनुसूचित जनजाति (एसटी)-आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्य में दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में 17 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्थानीय नेता 'डबल इंजन' सरकार के बारे में बात करते हैं. केंद्र और राज्यों में एक ही पार्टी के सत्ता में होने के लाभों को उजागर करने के लिए भाजपा द्वारा अक्सर इसका इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने सवाल किया कि यह 'इंजन' विफल क्यों हुआ, गुजरात में छह साल में तीन मुख्यमंत्री हुए.
खड़गे ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने के लिए भाजपा पांच मुख्यमंत्रियों, 40 केंद्रीय मंत्रियों और पड़ोसी राज्यों के 150 मंत्रियों की फौज लेकर आई है.
गौरतलब है कि दो दिन पहले अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, चाहे निकाय चुनाव हो या पंचायत, विधानसभा या लोकसभा चुनाव, नरेंद्र मोदी मतदाताओं से उनके चेहरे को देखकर उनकी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने की अपील करते हैं..क्या उसके पास रावण की तरह 100 चेहरे हैं? खड़गे के इस बयान पर पीएम मोदी समेत भाजपा ने निशाना साधा था.
पढ़ें- कर्नाटक: कांग्रेस ने मंगलुरु में शिवाजी की प्रतिमा स्थापित करने के फैसले का विरोध किया
(इनपुट एजेंसियां)