देहरादून: राजधानी देहरादून में मंगलवार की रात आसमान से आफत बरसी है. संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बादल फट गया. इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई. इस कारण विजय कॉलोनी में पथरिया पीर आदि क्षेत्रों में अत्यधिक नुकसान हुआ है. करीब तीन घंटे हुई भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफना गए.
स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रात्रि को ही मौके पर पहुंचे. उन्होंने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने मौके पर ही फोन से अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल बाढ़ सुरक्षा के कार्य प्राथमिकता से कराए जाएं. साथ ही प्रशासन को किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए.
खबड़ावाला में बादल फटने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गणेश जोशी ने बताया कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. खबड़ावाला गांव के अधिकतर घरों में मलबा घुस गया है और सड़कें बंद हैं. ब्रह्मवाला खाले में उफान के कारण कुछ दोपहिया वाहन बहने की सूचना है. गढ़ी कैंट और इससे लगे क्षेत्रों में भी बारिश के कारण लोग परेशान हुए.
नदी में तब्दील सहस्रधारा रोड : मूसलाधार बारिश के बाद सहस्रधारा रोड आइटी पार्क के पास नदी में तब्दील हो गई. यहां काफी देर तक दोपहिया वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी. इसके अलावा करनपुर, सर्वे चौक, रायपुर, डालनवाला समेत कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया. कई दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुस गया. कुछ इलाकों में बिजली के पोल गिरने की सूचना है.
उफान पर रिस्पना और बिंदाल नदियां: शहर में देर रात तक बारिश का सिलसिला जारी रहा. कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए. रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गईं. मसूरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण दून के नदी-नाले उफान पर आने के साथ सालावाला, डांडा खुदानेवाला, विजय कालोनी, सिद्धार्थ एन्क्लेव कंडोली, राजपुर, हाथीबड़कला, चावला चौक, सीमेंट रोड और ओल्ड डालनवाला आदि क्षेत्रों में बारिश का पानी और मलबा घरों में घुस गया.
आईटी पार्ट से 12 लोगों को किया रेस्क्यू: एक कॉलर डॉ. गिरीश चन्द्र जोशी ने कंट्रोल रूम को फोन से बताया कि IT पार्क में स्थित राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण बिल्डिंग में बारिश का पानी आने के कारण 10-12 लोग फंस गए हैं. इस सूचना पर SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बिल्डिंग से बाहर निकाला.
पढ़ें- उत्तराखंड के घनसाली में बादल फटने से मची तबाही, मार्ग क्षतिग्रस्त
देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में लगातार कई घंटे बारिश होने से बिंदाल नदी उफान पर आ गई. साथ ही बिंदाल क्षेत्र में भारी जलभराव हो गया. जलभराव की सूचना पर SDRF टीमें तत्काल बिंदाल चौकी पहुंचीं. यहां से बिंदाल नदी जलस्तर से दोनों ओर बनी झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों को तुरंत ही वहां से निकाला गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
तो वहीं, इंद्रानगर में भी नदी का पानी कॉलोनी में घुस गया. सूचना पर SDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. यहां भी कई लोग जलभराव में फंस हुए थे. उनको तत्काल ही रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. यहां स्थिति सामान्य होने तक एसडीआरएफ की टीम कॉलोनी में ही मौजूद रही है.