मेष राशि : सूर्य आज से वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस दौरान आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. परिजनों के साथ मतभेद को ना बढ़ने दें. हालांकि आर्थिक दृष्टि से यह समय काफी अच्छा रहेगा. उपाय : भगवान सूर्य को रोजाना अर्घ्य दें.
वृषभ : वृषभ संक्रांति से एक महीने तक आपकी कई समस्याओं का समाधान होगा. हालांकि आप कुछ हद तक अहंकारी हो सकते हैं. इस दौरान बिजनेस पार्टनर और जीवनसाथी के साथ बातचीत में सावधानी रखें. उपाय : गायत्री मंत्र की एक माला का पाठ करें.
मिथुन : सूर्य के वृषभ में प्रवेश से मिथुन राशि के लिए कई काम आसानी से बन जाएंगे. पुरानी बीमारी दूर होगी और आपको काम के लिए कोई नया अवसर भी मिल सकता है. रिश्तों को सुधारने का अवसर मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे. उपाय : सूर्याष्टक का पाठ करें.
कर्क : सूर्य के वृषभ राशि में रहने तक आपका समाज में काफी सम्मान होगा. नए लोगों के साथ आप संपर्क बनेंगे. इस दौरान आय के साधन बढ़ाने की भी आप कोशिश करेंगे. सरकारी काम से आपको लाभ हो सकता है. दोस्तों का साथ मिलेगा. उपाय : भगवान शिव की पूजा करें.
सिंह : सिंह राशि के जातकों के लिए वृषभ संक्रांति से एक महीने तक का समय अपने व्यवसाय पर ज्यादा ध्यान देने वाला होगा. पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा. इस दौरान पिता से आपको विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. उपाय : भगवान सूर्य के किसी भी मंत्र का जाप करें.
कन्या : कन्या राशि के जातकों के लिए वृषभ संक्रांति से एक महीने तक का समय अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाला होगा. कोई अनावश्यक चिंता आपको परेशान कर सकती है. भाई-बहनों से आपके संबंध मधुर बनेंगे. उपाय-गायत्री मंत्र की एक माला का प्रतिदिन जाप करें.
तुला : तुला राशि के लिए वृषभ संक्रांति से एक महीने तक समय सावधानी रखने वाला होगा. आपको किसी संक्रामक रोग के होने की आशंका बनी रहेगी. ससुराल पक्ष की चिंता भी हो सकती है. वाहन आदि का उपयोग ध्यान से करना होगा. उपाय : जरूरतमंद लोगों को फल का दान दें.
वृश्चिक : सूर्य का वृषभ राशि में आना वृश्चिक राशि के लिए सामान्य रहेगा. हालांकि आपके जीवनसाथी और बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद होने की संभावना है. आपको अपने अहंकार को बस में रखना होगा. उपाय : भगवान सूर्य को प्रतिदिन अर्घ्य दें.
धनु : सूर्य का वृषभ राशि में जाना आपके लिए फायदेमंद होगा. आपके शत्रु कमजोर होंगे. इस दौरान किसी गंभीर बीमारी से आपको कुछ राहत मिलेगी. कार्यस्थल पर सहयोग मिलेगा. आप लोन लेने के लिए आवदेन भी कर सकते हैं. उपाय : प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करें.
मकर : सूर्य का वृषभ राशि में जाना आपके लिए अच्छा रहेगा. विद्यार्थी किसी कोर्स में एडमिशन लेने की योजना बनाएंगे. प्रेम जीवन में आपको संतुष्टि रहेगी. आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करेंगे. उपाय : प्रतिदिन पिता का आशीर्वाद लेकर काम शुरू करें.
कुंभ : वृषभ संक्रांति से एक महीने तक जमीन-जायदाद के काम में आपको सावधानी रखना होगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. बिजनेस में आप नया प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाएंगे. उपाय : गायत्री चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें.
मीन : सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश आपके पराक्रम को बढ़ाएगा. भाग्य आपका साथ देगा और छोटे भाई-बहनों के साथ आपके संबंध काफी अच्छे होंगे. आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं या फिर किसी धार्मिक गतिविधि का हिस्सा बनेंगे. उपाय : प्रतिदिन हनुमानजी के दर्शन करें.
Weekly Rashifal : इस सप्ताह 1 उपाय से मिलेगा सुकून, साथ में सप्ताहिक राशिफल
ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ
ये भी पढ़ें : Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता
ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ
ये भी पढ़ें: आज का संपूर्ण राशिफल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें