पश्चिम बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग खत्म, मतदान प्रतिशत पर डालें एक नजर - voting percentage of fourth phase polls
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 76.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान प्रतिशत पर डालें एक नजर...
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में पांच जिलों के 44 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चौथे चरण में शाम पांच बजे तक 76.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 79.73 प्रतिशत मततदान कूचबिहार जिले में हुआ, जबकि हुगली जिले में 76.2 फीसदी मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले में 75.49 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि हावड़ा में 75.03 प्रतिशत और अलीपुरदुआर में 73.65 प्रतिशत वोट पड़े.
हावड़ा के नौ, दक्षिण 24 परगना जिले के 11, अलीपुरदुआर के पांच, कूचबिहार के नौ और हुगली जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक मतदान हुआ.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 फीसदी और तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत मतदान हुआ था.