कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस चुनाव में कुछ जगहों पर हिंसा देखने को मिली. निर्वाचन आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 80.43% मतदान दर्ज किया गया है.
दूसरे चरण में 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इनमें 22 सीटें अनारक्षित जबकि 8 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में ही इस विधानसभा की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में भी वोटिंग हुई.
दूसरे चरण में कुल 171 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. राजनीतिक दल के उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में सभी 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, जबकि एसयूसीआई(सी) ने 28, सीपीआई(एम) ने 15 और कांग्रेस ने 7 उम्मीदवार मैदान में उतारा. दूसरे चरण में कुल 19 राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जबकि 32 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में उतरे.
पढ़ें :- ममता बनर्जी का आरोप, भाजपा का समर्थन कर रहा चुनाव आयोग
टीएमसी नेतृत्व ने नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय बलों द्वारा भाजपा के पक्ष में आतंक पैदा करने का आरोप लगाया. शाम पांच बजे तक इस सीट पर 80.79 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
निर्वाचन आयोग के अथिकारी ने कहा, शाम पांच बजे तक राज्य में 80.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
बांकुड़ा में सबसे ज्यादा 82.90 प्रतिशत, उसके बाद पूर्वी मेदिनीपुर में 81.23 प्रतिशत, दक्षिण 24 परगना में 79.65 प्रतिशत और पश्चिम मेदिनीपुर में 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
आइए पहले चरण की सीटों पर हुए मतदान प्रतिशत पर डालते हैं एक नजर:-