चंडीगढ़ : पंजाब में रविवार को आठ नगर निगम मोहाली, पठानकोट, होशियारपुर मोगा, कपूरथला, बठिंडा, बटाला और अबोहर समेत 109 नगर परिषद पंचायतों के लिए मतदान हुआ. वोटिंग प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चली.
मतदान के दौरान कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें आईं, लेकिन जल्द ही नई ईवीएम के जरिए वोटिंग करवाई गई. शाम चार बजे तक पोलिंग बूथ के अंदर प्रवेश करने वालों को वोट डालने का मौका दिया गया.
पूरे राज्य में शुरुआती दौर में वोटिंग काफी धीमी रही, लेकिन दोपहर होते-होते वोटिंग प्रतिशत काफी तेजी से बढ़ा. पंजाब में कुल 71.39 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. मानसा में सबसे ज्यादा और एसएस नगर मोहाली में सबसे कम वोटिंग हुई.
मोहाली में 60.08%, रूपनगर में 73.80%, फतेहगढ़ साहिब में 75.78%, अमृतसर में 71.20%, तरनतारन में 63.12%, गुरदासपुर में 70%, पठानकोट में 75.37%, बठिंडा में 79%, मानसा में 82.99%, फरीदकोट में 71.03%, होशियारपुर में 66.68%, कपूरथला में 64.34%, एसबीएस नगर में 69.71%, फिरोजपुर में 74.01%, श्री मुक्तसर साहिब में 68.65%, मोगा में 69.50%, फाजिल्का में 72.40%, पटियाला में 70.09%, लुधियाना में 70.33%, बरनाला में 71.99% और संगरूर में 77.39% वोटिंग हुई.
कहां-कहां हुई झड़प
- तरनतारन में मतदान के दौरान गोलियां चलीं, जहां पर आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता घायल हुआ. हालांकि, पुलिस अधिकारी इस घटना से इनकार करते नजर आए.
- मोहाली में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने अपने परिवार के साथ सुबह मतदान किया, लेकिन उसके थोड़ी देर बाद कांग्रेस और अन्य पार्टियों के बीच में बहस हुई. आजाद उम्मीदवारों ने तो बोगस वोटिंग के आरोप भी लगाए. इसी बीच डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी पूरे मोहाली का दौरा करते दिखाई दिए.
- मुक्तसर में भी वोटिंग के दौरान गड़बड़ी देखने को मिली. मुक्तसर के वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस के उम्मीदवार यादविंदर सिंह पर हमला भी हुआ. उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
- पटियाला के राजपुरा में वार्ड नंबर 23 में भी भाजपा नेता प्रवीण छाबड़ा ने पोलिंग बूथ पर कब्जा करने का आरोप लगाया. पार्टियों के बीच चली बहस के दौरान यहां पर तकरीबन आधे घंटे तक वोटिंग की प्रक्रिया रुकी रही.
- होशियारपुर के मुकेरिया में भी भाजपा नेता संजीव मिन्हास पर हमला हुआ और उनकी गाड़ी तोड़ दी गई.
- लुधियाना के साथ लगते खन्ना में भी दो पार्टियों के बीच में टकराव की खबरें मिलीं.
- बटाला के वार्ड नंबर 34 में भी कांग्रेस के पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी की बहन नवीन और बाकी पार्टियों के कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई.
- विपक्षी पार्टियों ने कई जगहों पर कांग्रेस पर बोगस वोटिंग करवाने के आरोप भी लगाए.
कितने उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद
चुनाव में कांग्रेस के 2037, शिरोमणि अकाली दल के 1569, भाजपा के 1003, आम आदमी पार्टी के 1606, बीएसपी के 160, सीपीआई के दो, एनसीपी के चार, सर्व सांझी पार्टी के एक उम्मीदवार के इलावा तकरीबन 2832 आजाद उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. अब 17 फरवरी को मतगणना होगी.
पिछले चुनाव में कांग्रेस का रहा दबदबा
इससे पहले दिसंबर 2017 में पंजाब के जालंधर, अमृतसर और पटियाला नगर निगम के साथ-साथ 29 नगर परिषद / नगर पंचायतों के चुनाव हुए थे, जिनमें से तीनों नगर निगम और 23 नगर परिषद/ नगर पंचायतों में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.