ETV Bharat / bharat

विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड : सीबीआई अफसरों को मिली जान से मारने की धमकी - threats to kill cbi officer kadapa

आंध्र प्रदेश के चर्चित विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड की जांच कर रहे सीबीआई अफसरों को जान से मारने की धमकी मिली है. हाल ही में सीबीआई ड्राइवर ने पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है.

threats to kill cbi officer kadapa
सीबीआई अफसर जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : May 12, 2022, 4:59 PM IST

कडपा: आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी के चाचा विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है. यहां के कडपा जिले में वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड की जांच कर रहे सीबीआई अफसरों को धमकी मिली है कि अगर उन्होंने कडपा नहीं छोड़ा तो उन्हें मार दिया जाएगा. इस केस की जांच में जुड़े सीबीआई के ज्यादातर अफसर दिल्ली लौट चुके हैं और कडपा में सीबीआई का एसआई लेवल का केवल एक अफसर एवं तीन अन्य मामले की जांच कर रहे हैं.

बताया गया कि यह सभी अफसर सीबीआई की दो गाड़ी में कडपा गेस्ट हाउस से सेंट्रल जेल गेस्ट हाउस में जाते रहते हैं. गत आठ मई की दोपहर सीबीआई ड्राइवर एक पंजाबी ढाबे से अफसरों के लिए खाना लाने के लिए निकला था. इसी बीच पद्मावती रोड पर चेहरे को ढके हुए एक व्यक्ति ने सीबीआई वाहन को रोका. इतना ही नहीं, व्यक्ति ने कहा कि मामले की जांच कर रहे लोग कडपा से चले जाएं अन्यथा उनपर बम से हमला किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Vivekananda Reddy murder : सीबीआई जांच में चौंकाने वाले खुलासे, नायडू के बयान पर भड़की वाईएसआर कांग्रेस

धमकी देने वाले व्यक्ति ने उससे कहा कि पिछले एक हफ्ते से सीबीआई की एक अन्य गाड़ी की गतिविधि पर भी नजर रखे हुए था. व्यक्ति ने ड्राइवर से कहा कि अगर देवीरेड्डी शिवशंकर रेड्डी को जमानत मिली तो इस केस की जांच कर रही पूरी सीबीआई टीम को खत्म कर दिया जाएगा. यह बात ड्राइवर ने स्थानीय पुलिस को अपनी शिकायत में बताई. इससे पहले सीबीआई ड्राइवर ने पिछले साल 9 सितंबर को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें उसने किसी व्यक्ति द्वारा उनका पीछा करने की बात कही थी.

कडपा: आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी के चाचा विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है. यहां के कडपा जिले में वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड की जांच कर रहे सीबीआई अफसरों को धमकी मिली है कि अगर उन्होंने कडपा नहीं छोड़ा तो उन्हें मार दिया जाएगा. इस केस की जांच में जुड़े सीबीआई के ज्यादातर अफसर दिल्ली लौट चुके हैं और कडपा में सीबीआई का एसआई लेवल का केवल एक अफसर एवं तीन अन्य मामले की जांच कर रहे हैं.

बताया गया कि यह सभी अफसर सीबीआई की दो गाड़ी में कडपा गेस्ट हाउस से सेंट्रल जेल गेस्ट हाउस में जाते रहते हैं. गत आठ मई की दोपहर सीबीआई ड्राइवर एक पंजाबी ढाबे से अफसरों के लिए खाना लाने के लिए निकला था. इसी बीच पद्मावती रोड पर चेहरे को ढके हुए एक व्यक्ति ने सीबीआई वाहन को रोका. इतना ही नहीं, व्यक्ति ने कहा कि मामले की जांच कर रहे लोग कडपा से चले जाएं अन्यथा उनपर बम से हमला किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Vivekananda Reddy murder : सीबीआई जांच में चौंकाने वाले खुलासे, नायडू के बयान पर भड़की वाईएसआर कांग्रेस

धमकी देने वाले व्यक्ति ने उससे कहा कि पिछले एक हफ्ते से सीबीआई की एक अन्य गाड़ी की गतिविधि पर भी नजर रखे हुए था. व्यक्ति ने ड्राइवर से कहा कि अगर देवीरेड्डी शिवशंकर रेड्डी को जमानत मिली तो इस केस की जांच कर रही पूरी सीबीआई टीम को खत्म कर दिया जाएगा. यह बात ड्राइवर ने स्थानीय पुलिस को अपनी शिकायत में बताई. इससे पहले सीबीआई ड्राइवर ने पिछले साल 9 सितंबर को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें उसने किसी व्यक्ति द्वारा उनका पीछा करने की बात कही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.