हरिद्वार: अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची को जान से मारने की धमकी मिली है. इस लेटर में साध्वी प्राची का सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है. साध्वी प्राची का कहना है कि उन्हें यह लेटर हरिपुर कलां स्थित वैदिक निकेतन आश्रम में मिला है. वहीं, यह लेटर उर्दू में लिखा है और इस लेटर में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी का भी जिक्र किया गया है.
वहीं, साध्वी प्राची ने धमकी मिलने के बाद प्रशासन से इस लेटर की जांच भी कराने के साथ ही दोषी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. साध्वी प्राची का कहना है कि उन्हें सरकार सुरक्षा मुहैया कराए, क्योंकि उन्हें जान का खतरा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह जल्द इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगी. हालांकि, अब तक उन्होंने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.
लेटर में उदयपुर की घटना का जिक्र: उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या का उदाहरण भी पत्र में दिया गया है. साध्वी प्राची ने कहा कि इसके पीछे किसी गहरी साजिश का भी हाथ हो सकता है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और दाऊद इब्राहिम की तरफ से धमकियां मिल चुकी हैं.
![Haridwar latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-har-01-haridwar-news-visual-uk10033_21072022165228_2107f_1658402548_245.jpg)
सरकार से की सुरक्षा की मांग: साध्वी प्राची ने धमकी भरा लेटर मिलने के बाद राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें इस तरह की धमकियां मिल चुकी है. ऐसे में सरकार उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षा मुहैया कराए.