वाराणसीः पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (Security lapse of PM Modi in Punjab) को लेकर काशी में लोगों का आक्रोश (People's anger in Kashi) थमने का नाम नही ले रहा हैं.
इसे लेकर वाराणसी में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह (Vishwa Hindu Mahasangh District President Sachchidanand Singh) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला दहन कर नारेबाजी की.
विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने साथ ही काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए पूजा-अर्चना की. विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह के नेतृत्व में विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया गया.
पदाधिकारियों ने तेलियाबाग पर पुतला दहन कर जोरदार नारेबाजी (Violent sloganeering by burning the effigy) की. साथ ही कहा कि पंजाब सरकार सुरक्षा खामियों का स्पष्टीकरण दें अन्यथा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हम लोग पंजाब सरकार की घोर निंदा करते हैं. हम लोग बहुत आक्रोशित हैं. ये सूचना जैसे ही हम लोगों को मिली हम लोगों का खून खौल उठा. वहां मांग की गई कि इस चूक में जो भी दोषी है उनके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए.