चंडीगढ़ : दोहरी जिम्मेदारी निभाना एक मां को भारी पड़ गया. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल अपने बच्चे को लेकर ड्यूटी करती नजर आई. उनका ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. अब इस मामले में महिला कॉन्स्टेबल को विभागीय जांच का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि, चंडीगढ़ पुलिस के अफसरों का कहना है कि महिला कॉन्स्टेबल के ड्यूटी पर देर से पहुंचने और गैरहाजिर होने की वजह से उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका शुक्रवार सुबह अपने बच्चे को लेकर ड्यूटी पर पहुंची थीं. मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल डिवीजन की इंस्पेक्टर गुरजीत कौर ने मामले में कॉन्स्टेबल प्रियंका के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. प्रियंका की ड्यूटी सुबह की शिफ्ट में सेक्टर-15-16-23-24 चौक के पास थी.
ड्यूटी पर नहीं मिलने पर कार्रवाई
सुबह आठ बजे की टाइमिंग पर इंस्पेक्टर गुरजीत कौर को महिला कॉन्स्टेबल ड्यूटी पर नहीं मिली. वहां ड्यूटी पर तैनात दूसरी महिला कॉन्स्टेबल से पूछताछ करने के बाद प्रियंका की अनुपस्थिति मार्क कर दी गई. इसके बाद ट्रैफिक लाइन में महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका अपने बच्चे के साथ ड्यूटी करने पहुंच गई.
अधिकारियों ने जताई आपत्ति
सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने बच्चे के साथ ड्यूटी करने पर आपत्ति जताई थी. आरोप है कि महिला कॉन्स्टेबल ने अधिकारियों के आदेश की अनसुनी कर चौक के पास ड्यूटी करने पहुंची थी. इस मामले को लेकर हंगामा करने और अनुशासनहीनता की शिकायत आला अधिकारियों तक की गई. इसके बाद ड्यूटी शेड्यूल की जांच के आदेश इंस्पेक्टर गुरजीत कौर को दिए गए. बच्चे को गोद में लेकर ट्रैफिक नियंत्रित करती महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. उसके साथ एक दूसरी महिला कॉन्स्टेबल भी तैनात है. वीडियो को लेकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी.
यह भी पढ़ें-लक्ष्य 2022 और दलित कार्ड, ऐसा है अखिलेश यादव का पूर्वांचल प्लान
पुलिस लाइन में है क्रेच की सुविधा
विभाग के आला अधिकारियों के अनुसार विभाग की तरफ से मुलाजिमों के बच्चों के लिए पुलिस लाइन में क्रेच की सुविधा उपलब्ध है. अधिकारी या कर्मचारी जरूरत पड़ने पर क्रेच में अपने बच्चों को छोड़ सकते हैं. वहां पर एजुकेशन, प्रशिक्षण सहित बच्चों के मनोरंजन आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.