डीग. राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के पति पूर्व प्रधान जलीस खान की गाड़ी पर कामां के गांव तिलकपुरी में पथराव का वीडियो वायरल हो रहा है. पथराव के दौरान गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, घटना को लेकर जलीस खान ने कहा कि ये विरोध नहीं अपराध है.
पूर्व प्रधान जलीस खान ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक कामां पहुंचे थे, यहां कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई. इस दौरान तिलकपुरी गांव में पर्यवेक्षक की गाड़ी को रोकने के लिए कुछ लोगों ने सड़क पर एक गाड़ी को आड़ा खड़ा कर दिया. उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक की गाड़ी से आगे उनकी गाड़ी चल रही थी. गाड़ी नहीं रोकने पर विरोधी पक्ष के लोगों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया. इस बीच चालक मौके से गाड़ी को भगाते हुए आगे ले गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक कार को पत्थर मार रहे हैं.
पढे़ं. Stones Pelted on car : सिरोही में बदमाशों ने कार पर किया पथराव, कांच क्षतिग्रस्त, सहमे यात्री
विरोध दायरे में रहकर होता हैः इस घटना पर पूर्व प्रधान जलीस खान ने कहा कि विरोध करने का सबको अधिकार है, लेकिन विरोध दायरे में रहकर करना चाहिए. गाड़ी के ऊपर पथराव करना, कौन से विरोध का तरीका है? उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, उन्होंने घाटमीका गांव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे के दौरान भी विरोध किया था. जलीस खान ने कहा कि गाड़ी पर पथराव करना विरोध नहीं अपराध की श्रेणी में आता है. जिन लोगों ने विरोध किया है, उनका मकसद अपराध करना था. ये सोची-समझी साजिश थी.