ETV Bharat / bharat

लोगों का दिल जीत रहा हरियाणा रोडवेज का कंडक्टर, टिकट काटने से पहले यात्रियों को पिलाता है पानी

हरियाणा के रोहतक जिले के भाली आनंदपुर गांव के सुरेंद्र शर्मा हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर (Haryana Roadways conductor Surender Sharma) हैं. जो इस दिनों हरियाणा में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल सुरेंद्र शर्मा बस में टिकट काटने के साथ ही तपती गर्मी में बस में आए यात्रियों की ठंडे पानी से प्यास बुझाते हैं. जिनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सूब वायरल हो रहा है.

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 6:15 PM IST

रोहतक: हरियाणा रोडवेज की एक बस का कंडक्टर अपनी सेवाभाव के जरिए औरों के लिए मिसाल बन गया है. यह कंडक्टर चलती बस में टिकट काटने के साथ ही जलती तपती गर्मी में यात्रियों की प्यास बुझाता है और वह ये अपने खुद के पैसों से करता है. वह खुद शीतल पेयजल के कैंपर बस में रख लेता है और फिर गर्मी के इस मौसम में यात्रियों को पानी पिलाता (Surender Sharma offers water to passengers) है. जिसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं और लोगों का दिल भी जीत रही है.

यहां के रहने वाले हैं बस कंडक्टर: बता दें कि रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के सुरेंद्र शर्मा हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर (Haryana Roadways conductor Surender Sharma) है. इन दिनों उनकी ड्यूटी रोहतक से दिल्ली रूट पर लगी हुई है. वहीं जब भी बस रोहतक बस स्टैंड या फिर दिल्ली बस स्टैंड से चलने के लिए तैयार होती है, तो वह अपने खुद के पैसे से शीतल पेयजल के 3-4 कैंपर बस में रख लेते हैं. बस में यात्रियों की टिकट काटने के साथ- साथ वह उन्हें लौटे में पानी पिलाते हैं. वह यह काम पिछले करीब 12 साल से कर रहे हैं.

लोगों का दिल जीत रहा हरियाणा रोडवेज का कंडक्टर, टिकट काटने से पहले यात्रियों को पिलाता है पानी

अपनी मां से है प्रेरित: सुरेंद्र का कहना है कि वह बचपन से ही अपनी मां को नि:स्वार्थ रूप से जीवों की सेवा करते हुए देखते आए हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर उन्होंने चलती बस में यात्रियों को पानी पिलाने की सेवा शुरू की. यही नहीं वह खुद यात्रियों को उनकी सीट पर जाकर पानी पिलाते हैं. यात्री भी उसका तहेदिल से शुक्रिया करते हैं. इस बस कंडक्टर का कहना है कि यह काम करने से उसके दिल को जो सुकून मिलता है, उसे वह शब्दों में बयान नहीं कर सकता.

यात्री भी करते है सराहना: सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी का संक्रमण फैलने के चलते यह सेवा बंद हो गई थी, लेकिन अब दोबारा से शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि जहां पर उनकी ड्यूटी लगती है चाहे वह जयपुर हो या चंडीगढ़, वे यात्रियों को पानी पिलाना नहीं भूलते. उन्होंने कहा कि वे दोनों काम साथ-साथ कर लेते हैं. बस के ड्राइवर हैप्पी यादव का कहना है कि कंडक्टर सुरेंद्र शर्मा नि:स्वार्थ भाव से यह सेवा कर रहे हैं. बस में सवार यात्रियों ने भी कंडक्टर की सराहना की है.

Haryana Roadways conductor Surender Sharma
हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर सुरेंद्र शर्मा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुरेंद्र शर्मा: सोशल मीडिया के इस दौर में हरियाणा रोडवेज के बस कंडक्टर सुरेंद्र शर्मा की वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रही (viral story of Haryana Roadways conductor) है. उसने यह सेवा कर यात्रियों और लोगों का दिल जीत लिया है. यही नहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने भी 3 दिन पहले ट्विटर पर सुरेंद्र शर्मा की फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा था कि हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर पद पर सेवारत सुरेंद्र जी की खासियत यह है कि जिस बस में ड्यूटी होती है उसमें पानी के कई कैंपर रखते हैं. यात्रियों को बस में चढ़ते ही पीने को पानी देकर लोगों के मन में अपनी छाप छोड़ देते हैं.

ये भी पढ़ें: 'सिर्फ पर्यावरण दिवस मनाने से कुछ नहीं होगा, हर कार्यक्रम में पौधारोपण को शामिल करना जरूरी'

रोहतक: हरियाणा रोडवेज की एक बस का कंडक्टर अपनी सेवाभाव के जरिए औरों के लिए मिसाल बन गया है. यह कंडक्टर चलती बस में टिकट काटने के साथ ही जलती तपती गर्मी में यात्रियों की प्यास बुझाता है और वह ये अपने खुद के पैसों से करता है. वह खुद शीतल पेयजल के कैंपर बस में रख लेता है और फिर गर्मी के इस मौसम में यात्रियों को पानी पिलाता (Surender Sharma offers water to passengers) है. जिसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं और लोगों का दिल भी जीत रही है.

यहां के रहने वाले हैं बस कंडक्टर: बता दें कि रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के सुरेंद्र शर्मा हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर (Haryana Roadways conductor Surender Sharma) है. इन दिनों उनकी ड्यूटी रोहतक से दिल्ली रूट पर लगी हुई है. वहीं जब भी बस रोहतक बस स्टैंड या फिर दिल्ली बस स्टैंड से चलने के लिए तैयार होती है, तो वह अपने खुद के पैसे से शीतल पेयजल के 3-4 कैंपर बस में रख लेते हैं. बस में यात्रियों की टिकट काटने के साथ- साथ वह उन्हें लौटे में पानी पिलाते हैं. वह यह काम पिछले करीब 12 साल से कर रहे हैं.

लोगों का दिल जीत रहा हरियाणा रोडवेज का कंडक्टर, टिकट काटने से पहले यात्रियों को पिलाता है पानी

अपनी मां से है प्रेरित: सुरेंद्र का कहना है कि वह बचपन से ही अपनी मां को नि:स्वार्थ रूप से जीवों की सेवा करते हुए देखते आए हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर उन्होंने चलती बस में यात्रियों को पानी पिलाने की सेवा शुरू की. यही नहीं वह खुद यात्रियों को उनकी सीट पर जाकर पानी पिलाते हैं. यात्री भी उसका तहेदिल से शुक्रिया करते हैं. इस बस कंडक्टर का कहना है कि यह काम करने से उसके दिल को जो सुकून मिलता है, उसे वह शब्दों में बयान नहीं कर सकता.

यात्री भी करते है सराहना: सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी का संक्रमण फैलने के चलते यह सेवा बंद हो गई थी, लेकिन अब दोबारा से शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि जहां पर उनकी ड्यूटी लगती है चाहे वह जयपुर हो या चंडीगढ़, वे यात्रियों को पानी पिलाना नहीं भूलते. उन्होंने कहा कि वे दोनों काम साथ-साथ कर लेते हैं. बस के ड्राइवर हैप्पी यादव का कहना है कि कंडक्टर सुरेंद्र शर्मा नि:स्वार्थ भाव से यह सेवा कर रहे हैं. बस में सवार यात्रियों ने भी कंडक्टर की सराहना की है.

Haryana Roadways conductor Surender Sharma
हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर सुरेंद्र शर्मा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुरेंद्र शर्मा: सोशल मीडिया के इस दौर में हरियाणा रोडवेज के बस कंडक्टर सुरेंद्र शर्मा की वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रही (viral story of Haryana Roadways conductor) है. उसने यह सेवा कर यात्रियों और लोगों का दिल जीत लिया है. यही नहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने भी 3 दिन पहले ट्विटर पर सुरेंद्र शर्मा की फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा था कि हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर पद पर सेवारत सुरेंद्र जी की खासियत यह है कि जिस बस में ड्यूटी होती है उसमें पानी के कई कैंपर रखते हैं. यात्रियों को बस में चढ़ते ही पीने को पानी देकर लोगों के मन में अपनी छाप छोड़ देते हैं.

ये भी पढ़ें: 'सिर्फ पर्यावरण दिवस मनाने से कुछ नहीं होगा, हर कार्यक्रम में पौधारोपण को शामिल करना जरूरी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.