हैदराबाद: तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विवादास्पद विधायक राजा सिंह को हैदराबाद पुलिस ने एक वीडियो में पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया. हालांकि, बाद में उक्त विवादित वीडियो को सोशल मीडिया मंच से हटा दिया गया. राजा सिंह को गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई. अदालत ने राजा सिंह के वकील के इस तर्क को स्वीकार कर लिया कि पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी से पहले दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-41 के तहत उनके मुवक्किल को नोटिस जारी नहीं किया था.
-
Telangana | Hundreds of protesters came to the roads of Barkas to march to Chandrayangutta in Hyderabad, raising slogans against suspended BJP leader Raja Singh over his alleged derogatory comments against Prophet Mohammed. Some protesters seen with black flags. pic.twitter.com/qODvzqkKFj
— ANI (@ANI) August 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Telangana | Hundreds of protesters came to the roads of Barkas to march to Chandrayangutta in Hyderabad, raising slogans against suspended BJP leader Raja Singh over his alleged derogatory comments against Prophet Mohammed. Some protesters seen with black flags. pic.twitter.com/qODvzqkKFj
— ANI (@ANI) August 23, 2022Telangana | Hundreds of protesters came to the roads of Barkas to march to Chandrayangutta in Hyderabad, raising slogans against suspended BJP leader Raja Singh over his alleged derogatory comments against Prophet Mohammed. Some protesters seen with black flags. pic.twitter.com/qODvzqkKFj
— ANI (@ANI) August 23, 2022
भाजपा नेता को जमानत मिलने के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा तक मार्च करने के लिए बरकास की सड़कों पर उतर आए. प्रर्दशनकारियों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर निलंबित भाजपा नेता राजा सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. कुछ प्रदर्शनकारियों को काले झंडों के साथ देखा गया. एक-दो जगहों पर वाहनों में आग लगाने और तोड़फोड़ करने की भी सूचना है. पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. हिंसा के बारे में पुलिस का कोई अधिकृत बयान नहीं आया है.
पढ़ें: निलंबित बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को मिली जमानत
भाजपा विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में वह कुछ टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं, जो प्रतीत होता है कि इस्लाम के विरूद्ध है. फारुकी ने हाल ही में शहर में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने दावा किया कि सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है.
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह सुनिश्चित करना भाजपा की आधिकारिक नीति है कि मुस्लिम हमेशा भावनात्मक और मानसिक रूप से यातना का सामना करें, इसके लिए वह अपने सदस्यों को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने की अनुमति देती है, जिसे हम पैगबंर मोहम्मद के बारे में सड़क छापा भाषा कहते हैं. यह भाजपा का जानबूझकर प्रयास है और उन्होंने अपने विधायक को इस भाषा में बोलने की अनुमति दी.
पढ़ें: बीजेपी ने विधायक टी राजा को किया सस्पेंड, पैगम्बर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी
ओवैसी ने पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा द्वारा की गई कथित टिप्पणी के बाद हंगामा और उन्हें पार्टी से निलंबित किए जाने का संदर्भ देते हुए कहा, 'उन्होंने नुपुर शर्मा से सबक नहीं सीखा. यह नुपुर शर्मा ने जो कहा, उसकी अगली कड़ी है.' मोहम्मद वजहीउद्दीन सलमान नामक व्यक्ति द्वारा दबीरपुरा पुलिस थाने में राजा सिंह के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उनपर पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. हैदराबाद पश्चिमी जोन के पुलिस उपायुक्त जोएल डेविस ने बताया कि मंगलहाट पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर राजा सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.