ETV Bharat / bharat

Violence on Ram Navami : रामनवमी जुलूस को लेकर हिंसा, प.बंगाल-बिहार में कुछ जगहों पर हिंसा

रमनवमी के दिन और उसके बाद पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र और बिहार के कुछ इलाकों में हिंसा हुईं. कोलकाता में आज भी हिंसा हुई है. बिहार में भी कुछ जगहों पर स्थिति तनावपूर्ण है. गुजरात में पुलिस ने सख्ती बरती है. इन सभी जगहों में से सबसे ज्यादा तनाव कोलकाता में है. प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर भाजपा पर निशाना साधा है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने ममता प्रशासन पर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया है.

west bengal violence
पश्चिम बंगाल हिंसा
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 7:37 PM IST

कोलकाता/पटना/नई दिल्ली : रामनवमी के जुलूस को लेकर पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में तनाव की स्थिति बन गई है. कुछ जगहों पर हिंसा की घटनाएं भी हुईं हैं. महाराष्ट्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प.बंगाल के गवर्नर से बात की है. सूत्रों के अनुसार शाह ने गवर्नर को हिंसा प्रभावित जगहों का मुआयना करने को कहा है.

  • Union Home Minister Amit Shah has spoken to West Bengal Governor CV Ananda Bose and took stock of the situation in Howrah where violence broke out.

    (File photo) pic.twitter.com/1Ffap3p4uu

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प. बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता पुलिस पर अपनी ड्यूटी नहीं निभाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. अधिकारी ने कहा कि हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया गया और काजीपाडा इलाके के हिंदू अपना घर छोड़कर भाग गए हैं. भाजपा नेता अधिकारी ने कहा कि उनके पास इस घटना के सबूत हैं, जिसमें दिख रहा है कि गुरुवार को किसने पत्थरबाजी की है. शुभेंदु अधिकारी ने मामले पर कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है. कुछ नेताओं ने एनआईए जांच की मांग की है.

  • West Bengal LoP Suvendu Adhikari files a PIL in Calcutta High Court pertaining to incidents of violence in Howrah and Dalkhola, praying for NIA probe and immediate deployment of Central Forces in such areas. Acting Justice grants leave to file the PIL and directs the same to… pic.twitter.com/Uw2AXwJAcF

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Howrah violence | "Yes, yes. They have officially received it," says West Bengal LoP Suvendu Adhikari when asked if he has submitted the CD to the Police Commissioner.

    Adhikari had earlier said that he is taking a CD that has yesterday's incidents of violence, during Ram… pic.twitter.com/4OFnaeZpFs

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि प. बंगाल में हिंदुओं की जिंदगी खतरे में है, यहां तक कि हमलोग दुर्गा विसर्जन और रामनवमी का जुलूस भी सुरक्षित तरीके से नहीं निकाल सकते हैं. चटर्जी ने कहा कि गुरुवार को जब हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो रही थी, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 घंटे के धरने पर बैठी थीं. इस दौरान उन्होंने क्या कहा, 'रमजान में मुस्लिम बहुत अच्छे तरीके से रहते हैं'. चटर्जी ने कहा कि ममता वोट बैंक पॉलिटिक्स की वजह से तुष्टीकरण की नीति अपना रहीं हैं. सांसद ने कहा कि राज्य की गृह मंत्री ममता बनर्जी हैं, लिहाजा, कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी बनती है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता के शासन काल में पत्रकारों पर हमले हुए, राम नवमी में पत्थरबाजी की गई, यह बहुत ही शर्मनाक है.

  • #WATCH | On violence in West Bengal's Howrah yesterday and today, BJP MP Locket Chatterjee says, "It is disheartening. Such visuals emerge from Bengal every Ram Navami & Durga idol immersion. Not acceptable that the lives of Hindus in Bengal are under threat. When there was… pic.twitter.com/xnX9TkiCIw

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि टीएमसी ने सबकुछ सुनियोजित तरीके से किया.

  • West Bengal | This whole violence has been orchestrated by Mamata Banerjee. She has done this to retain her Muslim votes because her Muslim vote bank was diminishing in the by-election: BJP state president Sukanta Majumdar to ANI

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प.बंगाल के शिबपुर इलाके में फिर से तनाव फैल गया. शुक्रवार को फिर से यहां पर हिंसा भड़क गई. गुरुवार को भी यहां पर हिंसा हुई थी. पुलिस मौजूद है, इसके बावजूद स्थिति सामान्य नहीं बताई जा रही है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गुरुवार को रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हिंसा हो गई थी. जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. जिस समय पथराव किया गया, उस समय जुलूस काजीपाडा इलाके से गुजर रही थी.

वैसे टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि रामनवमी पर हिंसा की घटना पहले से रची गई साजिश थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के एक नेता ने एक दिन पहले ही कह दिया था कि कल टीवी देखना. बनर्जी ने आरोप लगाया कि उस नेता की गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हुई.

  • Howrah violence | This was pre-planned. From Shyambazar, a BJP leader was saying to keep eyes on TV tomorrow. Why? Just a day before, that leader met with the Home Minister and came to Shyambazar: TMC general secretary Abhishek Banerjee pic.twitter.com/iXQCWpPNBC

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में सासाराम और नालंदा दोनों जगहों पर रामनवमी जुलूस को लेकर विवाद हो गया. यहां पर भी पथराव किया गया. गाड़ियों को आग लगा दी गई. पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी. नालंदा में पुलिस की गोली से पांच लोग घायल हो गए. इससे पहले सासाराम में भी पथराव किया गया. कुछ घरों में आग लगा दी गई. पुलिस ने धारा 144 लगा दिया है.

  • #WATCH | Bihar: Clashes broke out between two groups near Gagan Diwan under Laheri Police Station area in Nalanda. Stone pelting and arson of vehicles also occurred. Police and Administration present at the spot. More details awaited.

    (Note: Abusive language in the video) pic.twitter.com/zNIapQAtsd

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : ETV Interview: पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिए सीएम ममता बनर्जी जिम्मेदार, देना चाहिए इस्तीफा - बीजेपी

  • #WATCH | Mumbai: All 21 people, who were arrested by Malvani Police, in connection with the scuffle between two groups during 'Ram Navami' Shobha Yatra in Malad's Malvani area yesterday, were produced before Borivali court today.

    All of them have been sent to Police custody till… pic.twitter.com/goZtyx7nPX

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोलकाता/पटना/नई दिल्ली : रामनवमी के जुलूस को लेकर पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में तनाव की स्थिति बन गई है. कुछ जगहों पर हिंसा की घटनाएं भी हुईं हैं. महाराष्ट्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प.बंगाल के गवर्नर से बात की है. सूत्रों के अनुसार शाह ने गवर्नर को हिंसा प्रभावित जगहों का मुआयना करने को कहा है.

  • Union Home Minister Amit Shah has spoken to West Bengal Governor CV Ananda Bose and took stock of the situation in Howrah where violence broke out.

    (File photo) pic.twitter.com/1Ffap3p4uu

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प. बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता पुलिस पर अपनी ड्यूटी नहीं निभाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. अधिकारी ने कहा कि हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया गया और काजीपाडा इलाके के हिंदू अपना घर छोड़कर भाग गए हैं. भाजपा नेता अधिकारी ने कहा कि उनके पास इस घटना के सबूत हैं, जिसमें दिख रहा है कि गुरुवार को किसने पत्थरबाजी की है. शुभेंदु अधिकारी ने मामले पर कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है. कुछ नेताओं ने एनआईए जांच की मांग की है.

  • West Bengal LoP Suvendu Adhikari files a PIL in Calcutta High Court pertaining to incidents of violence in Howrah and Dalkhola, praying for NIA probe and immediate deployment of Central Forces in such areas. Acting Justice grants leave to file the PIL and directs the same to… pic.twitter.com/Uw2AXwJAcF

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Howrah violence | "Yes, yes. They have officially received it," says West Bengal LoP Suvendu Adhikari when asked if he has submitted the CD to the Police Commissioner.

    Adhikari had earlier said that he is taking a CD that has yesterday's incidents of violence, during Ram… pic.twitter.com/4OFnaeZpFs

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि प. बंगाल में हिंदुओं की जिंदगी खतरे में है, यहां तक कि हमलोग दुर्गा विसर्जन और रामनवमी का जुलूस भी सुरक्षित तरीके से नहीं निकाल सकते हैं. चटर्जी ने कहा कि गुरुवार को जब हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो रही थी, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 घंटे के धरने पर बैठी थीं. इस दौरान उन्होंने क्या कहा, 'रमजान में मुस्लिम बहुत अच्छे तरीके से रहते हैं'. चटर्जी ने कहा कि ममता वोट बैंक पॉलिटिक्स की वजह से तुष्टीकरण की नीति अपना रहीं हैं. सांसद ने कहा कि राज्य की गृह मंत्री ममता बनर्जी हैं, लिहाजा, कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी बनती है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता के शासन काल में पत्रकारों पर हमले हुए, राम नवमी में पत्थरबाजी की गई, यह बहुत ही शर्मनाक है.

  • #WATCH | On violence in West Bengal's Howrah yesterday and today, BJP MP Locket Chatterjee says, "It is disheartening. Such visuals emerge from Bengal every Ram Navami & Durga idol immersion. Not acceptable that the lives of Hindus in Bengal are under threat. When there was… pic.twitter.com/xnX9TkiCIw

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि टीएमसी ने सबकुछ सुनियोजित तरीके से किया.

  • West Bengal | This whole violence has been orchestrated by Mamata Banerjee. She has done this to retain her Muslim votes because her Muslim vote bank was diminishing in the by-election: BJP state president Sukanta Majumdar to ANI

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प.बंगाल के शिबपुर इलाके में फिर से तनाव फैल गया. शुक्रवार को फिर से यहां पर हिंसा भड़क गई. गुरुवार को भी यहां पर हिंसा हुई थी. पुलिस मौजूद है, इसके बावजूद स्थिति सामान्य नहीं बताई जा रही है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गुरुवार को रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हिंसा हो गई थी. जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. जिस समय पथराव किया गया, उस समय जुलूस काजीपाडा इलाके से गुजर रही थी.

वैसे टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि रामनवमी पर हिंसा की घटना पहले से रची गई साजिश थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के एक नेता ने एक दिन पहले ही कह दिया था कि कल टीवी देखना. बनर्जी ने आरोप लगाया कि उस नेता की गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हुई.

  • Howrah violence | This was pre-planned. From Shyambazar, a BJP leader was saying to keep eyes on TV tomorrow. Why? Just a day before, that leader met with the Home Minister and came to Shyambazar: TMC general secretary Abhishek Banerjee pic.twitter.com/iXQCWpPNBC

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में सासाराम और नालंदा दोनों जगहों पर रामनवमी जुलूस को लेकर विवाद हो गया. यहां पर भी पथराव किया गया. गाड़ियों को आग लगा दी गई. पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी. नालंदा में पुलिस की गोली से पांच लोग घायल हो गए. इससे पहले सासाराम में भी पथराव किया गया. कुछ घरों में आग लगा दी गई. पुलिस ने धारा 144 लगा दिया है.

  • #WATCH | Bihar: Clashes broke out between two groups near Gagan Diwan under Laheri Police Station area in Nalanda. Stone pelting and arson of vehicles also occurred. Police and Administration present at the spot. More details awaited.

    (Note: Abusive language in the video) pic.twitter.com/zNIapQAtsd

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : ETV Interview: पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिए सीएम ममता बनर्जी जिम्मेदार, देना चाहिए इस्तीफा - बीजेपी

  • #WATCH | Mumbai: All 21 people, who were arrested by Malvani Police, in connection with the scuffle between two groups during 'Ram Navami' Shobha Yatra in Malad's Malvani area yesterday, were produced before Borivali court today.

    All of them have been sent to Police custody till… pic.twitter.com/goZtyx7nPX

    — ANI (@ANI) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Mar 31, 2023, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.