ETV Bharat / bharat

सब्जी की दुकान बंद कराने गई पुलिस टीम पर पथराव, भागकर बचाई जान - पुलिस प्रशासन अमला

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सब्जी विक्रेताओं और पुलिस प्रशासन के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव की स्थिति बन गई. मामला बिगड़ता देख पुलिस प्रशासन को वहां से भागना पड़ा.

singrauli
singrauli
author img

By

Published : May 10, 2021, 7:36 PM IST

सिंगरौली : लॉकडाउन में खुली सब्जी दुकानों को बंद कराने पहुंची पुलिस और व्यापारियों में जमकर विवाद हो गया. पुलिस द्वारा एक सब्जी व्यापारी को कथित गाली गलौज के बाद मामला बिगड़ गया. आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस को घेर लिया और पथराव कर दिया.

दरअसल, रिलायंस कन्वेयर बेल्ट के पास सब्जी व्यापारियों की दुकान हटवाने के लिए पुलिस प्रशासन अमला मौके पर पहुंचा था, लेकिन विक्रेताओं ने उल्टा उन पर पथराव शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख पुलिस को वहां से भागना पड़ा.

पुलिस टीम पर पथराव

सब्जी विक्रेताओं ने लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार, नगर निगम प्रशासनिक अमला भ्रमण के दौरान हीरवाह गांव पहुंचा. यहां सब्जी व्यापारियों को दुकान हटाने की बात कही, लेकिन व्यापारी दुकान हटाने को तैयार नहीं थे. इसकी सूचना नगर निगम के द्वारा कोतवाली थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसडीएम ऋषि पवार, निरीक्षण अरुण पांडे और सीएसपी देवेश पाठक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने सब्जी विक्रेताओं को दुकान बंद करने के लिए फटकार लगाई. इसके बाद व्यापारी भड़क गए. देखते ही देखते पथराव करने लगे. मामला बिगड़ता देख पुलिस वहां से भाग निकली. इधर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि हम लोग सब्जी नहीं बेच रहे थे. इसके बावजूद पुलिस ने हमारे घर में घुसकर मारपीट की.

नगर निगम और पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि सब्जी की दुकानें लगाई जा रही हैं, जिसकी वजह से अधिक भीड़ हो रही थी. इस संबंध में नगर निगम द्वारा समझाइश दी गई. कुछ लोग तो मान गए, जबकि कुछ लोगों ने पुलिस अमले पर पथराव करना शुरू कर दिया. एसडीएम ऋषि पवार

सिंगरौली : लॉकडाउन में खुली सब्जी दुकानों को बंद कराने पहुंची पुलिस और व्यापारियों में जमकर विवाद हो गया. पुलिस द्वारा एक सब्जी व्यापारी को कथित गाली गलौज के बाद मामला बिगड़ गया. आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस को घेर लिया और पथराव कर दिया.

दरअसल, रिलायंस कन्वेयर बेल्ट के पास सब्जी व्यापारियों की दुकान हटवाने के लिए पुलिस प्रशासन अमला मौके पर पहुंचा था, लेकिन विक्रेताओं ने उल्टा उन पर पथराव शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख पुलिस को वहां से भागना पड़ा.

पुलिस टीम पर पथराव

सब्जी विक्रेताओं ने लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार, नगर निगम प्रशासनिक अमला भ्रमण के दौरान हीरवाह गांव पहुंचा. यहां सब्जी व्यापारियों को दुकान हटाने की बात कही, लेकिन व्यापारी दुकान हटाने को तैयार नहीं थे. इसकी सूचना नगर निगम के द्वारा कोतवाली थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसडीएम ऋषि पवार, निरीक्षण अरुण पांडे और सीएसपी देवेश पाठक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने सब्जी विक्रेताओं को दुकान बंद करने के लिए फटकार लगाई. इसके बाद व्यापारी भड़क गए. देखते ही देखते पथराव करने लगे. मामला बिगड़ता देख पुलिस वहां से भाग निकली. इधर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि हम लोग सब्जी नहीं बेच रहे थे. इसके बावजूद पुलिस ने हमारे घर में घुसकर मारपीट की.

नगर निगम और पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि सब्जी की दुकानें लगाई जा रही हैं, जिसकी वजह से अधिक भीड़ हो रही थी. इस संबंध में नगर निगम द्वारा समझाइश दी गई. कुछ लोग तो मान गए, जबकि कुछ लोगों ने पुलिस अमले पर पथराव करना शुरू कर दिया. एसडीएम ऋषि पवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.