सीतापुर (उत्तर प्रदेश) : लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर में डॉल्फिन को पकड़ कर काटे जाने का मामला सामने आया है. डॉल्फिन को काटने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. दहिरापुर और तकिया सुल्तानपुर के कुछ लोग शारदा नहर में जाल डालकर मछलियां पकड़ रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों की जाल में डॉल्फिन फंस गई. ग्रामीणों ने मिलकर डॉल्फिन को पानी से बाहर निकाला और उसे बाइक पर बांधकर लेकर भाग गए. नहर से डॉल्फिन निकालने और बाइक पर बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया.
वन विभाग ने लिया मामले का संज्ञान
मामले की जानकारी जब जिला वन अधिकारी रुस्तम परवेज को मिली तो उन्होंने मामले में गंभीरता दिखाते हुए वन क्षेत्राधिकारी हरगांव को अवगत कराते हुए आदेशित किया, जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी द्वारा मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
पढ़ें- मध्य प्रदेश के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कोविड सेंटर की गंदी टॉयलेट को हाथों से किया साफ
उन्होंने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया है. उनके खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/39/51 के तहत थाना हरगांव में मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. डॉल्फिन का वजन दो क्विंटल बताया जा रहा है.