मेरठ: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा का है. यहां मेरठ की एसओजी में तैनात पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ गुंडागर्दी की, बल्कि टोल मांगने पर पिस्टल निकाल ली. वायरल वीडियो का एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है.
जिले के काशी टोल प्लाजा पर कुछ लोगों ने टोल मांगने पर जमकर गुंडागर्दी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखने वाले लोग मेरठ एसओजी टीम से संबंधित बताए जा रहे हैं. बता दें कि सोमवार को काशी स्थित टोल प्लाजा पर टोलकर्मी ने फास्टैग न होने पर टोल मांगा. इस पर गाड़ी में बैठे लोगों ने उतरकर टोलकर्मियों से बदलूकी की. इन लोगों ने टोलकर्मियों से बदसलूकी कर हवा में हथियार भी लहराए.
एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि पूरे मामले को लेकर पुलिस विभाग गम्भीर है. उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ की इजाजत किसी को भी नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच एसपी क्राइम यनित कुमार को दी गई है. वो जो भी रिपोर्ट सौंपेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में टोल प्लाजा के मैनेजर रविंद्र कुमार का कहना है कि वो लोग खुद को एसओजी का बता रहे थे. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी का नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा था, जिस वजह से कर्मचारी ने गाड़ी में बैठे लोगों से टोल का पैसा मांगा था.
यह भी पढ़ें: कन्नौज: दबंगों ने मां-बेटियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो सामने आने पर केस दर्ज
टोल प्लाजा के मैनेजर रविंद्र कुमार ने कहा कि कर्मचारी से बदलूकी हुई. हथियार लहराकर गाली-गलौज की गई. उन्होंने कहा कि इस बारे में आलाधिकारियों से न्याय की उम्मीद की गई है, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से कर दी गई है. ये वीडियो सोमवार का है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप