ETV Bharat / bharat

राजस्थान : रणथंभौर में मृत मुर्गा खाते बाघ का वीडियो वायरल - सवाई माधोपुर जिला

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला स्थित रणथंभौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाघ मृत मुर्गा खाता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की लापरवाही सामने आ रही है.

रणथंभोर में मुर्गा खाते बाघ
रणथंभोर में मुर्गा खाते बाघ
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 5:07 PM IST

सवाई माधोपुर : राजस्थान के रणथंभौर बाघ परियोजना (Ranthambore Tiger Project) में एक बार फिर बाघ और वन्यजीवों की सेहत के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. फलौदी रेंज (Phalodi Range) इलाके में जोन नंबर 10 के पास एक बाघ का मृत मुर्गा खाने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल (Video Viral) होने के साथ ही वन विभाग में भी हड़कंप मच गया.

मुर्गा खाते बाघ का वीडियो वायरल

रणथंभौर बाघ परियोजना की फलौदी रेंज इलाके में जोन नंबर 10 के पास एक बाघ देर रात सड़क किनारे पड़े मृत मुर्गा खाते दिखा. बाघ का वीडियो वायरल होने के साथ ही वन विभाग में भी हड़कंप मच गया. खंडार रोड (Khandar Road) पर फलौदी रेंज में जोन नंबर 10 के पास देर रात एक बाघ जंगल से बाहर निकल आया. बाघ काफी देर तक तो सड़क पर चहलकदमी करता रहा. इसके बाद सड़क किनारे झाड़ियों में पड़े मरे मुर्गा-मुर्गी के ढेर के पास जाकर बैठ गया. जहां वो करीब आधे घंटे तक मृत मुर्गा को खाता रहा. फिर काफी देर के बाद वापस जंगल की ओर लौट गया.

वायरल वीडियो पर क्या कहते हैं सोशल एक्टिविस्ट

पढ़ें : महाराष्ट्र में 'उथल-पुथल', इंतजार में भाजपा- 'कहीं भाग्य भरोसे छींका टूट जाए'

मामले की जांच शुरू

वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि मध्य प्रदेश पोल्ट्री फॉर्म से मुर्गा-मुर्गी लेकर वाहन आते जाते रहते हैं. हो सकता है मृत होने पर वे रोड किनारे फेंक गए हों. मामले की जांच कराई जा रही है. बाघ को सड़क किनारे चहलकदमी करते हुए और मृत मुर्गा खाते देखकर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. लोग बाघ का मोबाइल में वीडियो बनाते रहे. वन विभाग की मानें तो अभी तक यह बाघ कौन-सा है इसकी पुष्टि नहीं हुई है अगर सूत्रों की मानें तो बाघ 34 यानी कुंभा होने की संभावना है.

सवाई माधोपुर : राजस्थान के रणथंभौर बाघ परियोजना (Ranthambore Tiger Project) में एक बार फिर बाघ और वन्यजीवों की सेहत के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. फलौदी रेंज (Phalodi Range) इलाके में जोन नंबर 10 के पास एक बाघ का मृत मुर्गा खाने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल (Video Viral) होने के साथ ही वन विभाग में भी हड़कंप मच गया.

मुर्गा खाते बाघ का वीडियो वायरल

रणथंभौर बाघ परियोजना की फलौदी रेंज इलाके में जोन नंबर 10 के पास एक बाघ देर रात सड़क किनारे पड़े मृत मुर्गा खाते दिखा. बाघ का वीडियो वायरल होने के साथ ही वन विभाग में भी हड़कंप मच गया. खंडार रोड (Khandar Road) पर फलौदी रेंज में जोन नंबर 10 के पास देर रात एक बाघ जंगल से बाहर निकल आया. बाघ काफी देर तक तो सड़क पर चहलकदमी करता रहा. इसके बाद सड़क किनारे झाड़ियों में पड़े मरे मुर्गा-मुर्गी के ढेर के पास जाकर बैठ गया. जहां वो करीब आधे घंटे तक मृत मुर्गा को खाता रहा. फिर काफी देर के बाद वापस जंगल की ओर लौट गया.

वायरल वीडियो पर क्या कहते हैं सोशल एक्टिविस्ट

पढ़ें : महाराष्ट्र में 'उथल-पुथल', इंतजार में भाजपा- 'कहीं भाग्य भरोसे छींका टूट जाए'

मामले की जांच शुरू

वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि मध्य प्रदेश पोल्ट्री फॉर्म से मुर्गा-मुर्गी लेकर वाहन आते जाते रहते हैं. हो सकता है मृत होने पर वे रोड किनारे फेंक गए हों. मामले की जांच कराई जा रही है. बाघ को सड़क किनारे चहलकदमी करते हुए और मृत मुर्गा खाते देखकर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. लोग बाघ का मोबाइल में वीडियो बनाते रहे. वन विभाग की मानें तो अभी तक यह बाघ कौन-सा है इसकी पुष्टि नहीं हुई है अगर सूत्रों की मानें तो बाघ 34 यानी कुंभा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.