उत्तराखंड: रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव में एक शख्स बाइक पर स्टंट करता हुआ दिखाई दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक स्टंटमैन के इशारों पर चल रही है. बाइक सवार शख्स तेज गति से चल रही मोटरसाइकिल को अपने इशारों पर चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. कभी मोटरसाइकिल पर लेट कर तो कभी पीछे बैठकर और कभी बाइक पर खड़े होकर हैंडल छोड़कर चलाता हुआ दिख रहा है. वीडियो में शख्स हैंडल पकड़े मोटरसाइकिल चलाता दिख रहा है.
जानकार बताते हैं कि देहरादून-रुड़की हाईवे पर जो शख्स बाइक पर स्टंट कर रहा है वो गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव का निवासी है, जिसका नाम इकबाल है. इकबाल सालियर गांव में मोटरसाइकिल पर स्टंट करता हुआ दिखाई दिया है. मोटरसाइकिल सवार स्टंटमैन इकबाल बताते हैं कि वह मौत के कुएं में भी मोटरसाइकिल चला चुके हैं. स्टंटमैन इकबाल ने लोगों को ये हिदायद की है कि कोई भी उनको देखकर बाइक पर स्टंट ना करें, क्योंकि ये उनकी बचपन की मेहनत है और उनको बाइक चलाने का बचपन से ही शौक था.
पढे़ं- उत्तराखंड में कॉन्स्टेबल पदोन्नति परीक्षा मामला, HC ने UKSSSC को दिए पुनर्विचार के आदेश
वहीं, इस मामले में रुड़की सीओ विवेक कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. बाइक पर स्टंट कर रहे युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती रहती है जो बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं या फिर इस तरह के स्टंट करते हैं.