नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यायल छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2024-25 की मतगणना अब 21 नवंबर की बजाए 25 नवंबर को की जाएगी, जबकि कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए गिनती 24 नवंबर को की जाएगी. इस संबंध में डूसू चुनाव 2024-25 के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सत्यपाल सिंह ने बताया कि माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय ने गंदगी साफ होने पर ही 26 नवंबर से पहले मतगणना कराने की अनुमति प्रदान की थी, लेकिन कैंपस में कुछ स्थानों पर अब भी प्रचार सामग्री के कारण गंदगी होने पर डीयू ने मतगणना कराने की तिथि में बदलाव किया है
विश्वविद्यालय ने खुद सफाई करने का लिया निर्णय : उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण करने पर पाया गया कि कुछ स्थानों पर विरूपण की अभी पूर्णत: सफाई नहीं हुई है. सत्यपाल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने सभी स्थानों की सफाई स्वयं करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि उपरोक्त तथ्यों पर ध्यान देते हुए डूसू चुनाव 2024-25 के लिए मतों की गिनती 25 नवंबर को होगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यायल छात्रसंघ के लिए मतों की गिनती उत्तरी परिसर में वनस्पति विज्ञान विभाग के सामने, कॉन्फ्रेंस सेंटर में सीसीटीवी और वीडियो कैमरों की निगरानी में सुबह आठ बजे से होगी. इस दौरान पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रहेगा.
मॉर्निंग कॉलेजों में आठ बजे से और ईवनिंग में दो बजे होगी गिनती
प्रो. सत्यपाल सिंह ने बताया कि सभी कॉलेजों- विभागों- संस्थानों- केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां के मतों की गिनती 24 नवंबर को करें. उन्होंने बताया कि सुबह के कॉलेजों को सुबह आठ बजे से और शाम के कॉलेजों को दोपहर दो बजे से मतगणना शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
पंपलेट और पोस्टर्स से गंदी हुईं थी दीवारें: बता दें कि डूसू चुनाव के लिए 27 सितंबर को मतगणना हुई थी. 28 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाने थे. लेकिन, राजधानी के अनेक स्थानों पर पोस्टर लगाने और स्लोगन लिखने के चलते हाईकोर्ट ने नतीजों पर रोक लगा दी थी. सफाई कराकर ही परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद चुनाव के उपयोग हुईं 500 ईवीएम को परीक्षा शाखा में स्ट्रांग रूम में रखा गया है. कॉलेज में बैलेट पेपर की पेटियों को एक कक्ष आरक्षित कर वहां रखने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें :