मुंबई : महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस फैसले से आज सच की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र के लिए अपेक्षित फैसला सुनाया है. इस दौरान उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर के अलावा गिरीश महाजन, विधायक संजय शिरसाट समेत अन्य लोग मौजूद थे.
शिंदे ने कहा कि कानूनी और संवैधानिक मामलों को देखते हुए सरकार बनाई. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बहुमत महत्वपूर्ण होता और बहुमत हमारे पास है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से स्पष्ट है कि देश में एक संविधान है और कोई भी उससे आगे नहीं जा सकता है. यह स्पष्ट है कि हमने जो सरकार बनाई है वह कानून के दायरे में है. शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि वह जानते हैं कि उन्होंने बहुमत खो दिया है और उनके पास अपना पद छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
शिंदे ने कहा कि इस्तीफा देने के बाद उद्धव ठाकरे ने इसे एक सैद्धांतिक रुख के रूप में साबित करने का प्रयास किया, लेकिन हमने नैतिकता को संरक्षित रखा है, और बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों द्वारा गठित शिवसेना को बचाया, जिसे उन्होंने (उद्धव ठाकरे) कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास गिरवी रख दिया था. उन्होंने कहा कि इस फैसले का सभी ने स्वागत किया है. शुरू से ही हमारी भूमिका एक जैसी थी, योग्यता के अनुसार निर्णय लिया जाता है. वहीं शिंदे ने चुनाव आयोग के फैसले पर कहा कि आयोग ने शिवसेना को एक पार्टी के रूप में मान्यता दी है. बहुमत के साथ हम एकमात्र राजनीतिक दल हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बहुमत नहीं होने की वजह से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोगों की राय के साथ जनभावना का सम्मान हो गया है.
ये भी पढ़ें - Maharashtra Politics : उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देते तो कोर्ट उन्हें राहत देती : CJI