ETV Bharat / bharat

रिहाना के टॉपलेस फोटोशूट में भगवान गणेश पेंडेट, विहिप ने की कार्रवाई की मांग - मुंबई पुलिस को शिकायत दी

पॉप सिंगर रिहाना फिर विवादों में हैं. उन्होंने अपनी एक अपत्तिजनक तस्वीर साझा की है जिसमें भगवान गणेश को दिखाया गया है. विहिप ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. ट्वीटर से भी कार्रवाई की मांग की है.

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल
विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 3:28 PM IST

नई दिल्ली : किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने के बाद अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी रिहाना के एक और ट्वीट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.

मंगलवार को रिहाना ने ट्विटर पर अपनी एक टॉपलेस फोटो पोस्ट की जिसमें वह डायमंड नेकलेस पहने हैं. इस नेकलेस पर भगवान गणेश की तस्वीर है. देशभर में जहां ट्विटर यूज़र्स ने इस पर आपत्ति जताई वहीं विश्व हिन्दू परिषद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस बाबत दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस को शिकायत दी है. उन्होंने ट्विटर सीईओ के खिलाफ गृह मंत्रालय और सूचना तकनीकी मंत्रालय को भी शिकायत देते हुए इस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

विनोद बंसल ने कहा है कि रिहाना जैसी कथित कलाकार ने अपनी आपत्तिजनक तस्वीर को जिस तरह भगवान गणेश के साथ जोड़कर दिखाया है, उससे एक बार पुनः यह प्रमाणित हो गया है कि जो देश द्रोही हैं वह हिन्दू विरोधी भी हैं.

विनोद बंसल ने कहा है कि ये कलाकार जिन लोगों की कठपुतली बने हैं यह पहले ही साबित हो चुका है. उन्होंने कहा कि हमने ट्विटर को इस बाबत शिकायत दी है और इंस्टाग्राम व फेसबुक से भी अनुरोध किया है कि इनका अकाउंट तत्काल सस्पेंड होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज इस तरह का अपमान सहन नहीं करेगा.

पढ़ें- झारखंड: फिर विवादों में रिहाना, ब्यूटी प्रॉडक्ट के खिलाफ केस दर्ज

विहिप प्रवक्ता ने कहा कि बात-बात पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपना विरोध जताने वाले लोग आज हिन्दू विरोधी पोस्ट पर चुप्पी क्यों साधे हैं? सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी यह समझना पड़ेगा कि दुनिया में हिन्दू भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है.

किसानों के मुद्दे पर किया था ट्वीट

इससे पहले भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर रिहाना चर्चा में आ गई थीं. जहां एक ओर लोगों ने किसानों के मुद्दे को देश का आंतरिक मुद्दा बता रिहाना के ट्वीट पर आपत्ति जताई थी वहीं, किसान मोर्चा ने रिहाना के ट्वीट का स्वागत किया था.

नई दिल्ली : किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने के बाद अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी रिहाना के एक और ट्वीट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.

मंगलवार को रिहाना ने ट्विटर पर अपनी एक टॉपलेस फोटो पोस्ट की जिसमें वह डायमंड नेकलेस पहने हैं. इस नेकलेस पर भगवान गणेश की तस्वीर है. देशभर में जहां ट्विटर यूज़र्स ने इस पर आपत्ति जताई वहीं विश्व हिन्दू परिषद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस बाबत दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस को शिकायत दी है. उन्होंने ट्विटर सीईओ के खिलाफ गृह मंत्रालय और सूचना तकनीकी मंत्रालय को भी शिकायत देते हुए इस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

विनोद बंसल ने कहा है कि रिहाना जैसी कथित कलाकार ने अपनी आपत्तिजनक तस्वीर को जिस तरह भगवान गणेश के साथ जोड़कर दिखाया है, उससे एक बार पुनः यह प्रमाणित हो गया है कि जो देश द्रोही हैं वह हिन्दू विरोधी भी हैं.

विनोद बंसल ने कहा है कि ये कलाकार जिन लोगों की कठपुतली बने हैं यह पहले ही साबित हो चुका है. उन्होंने कहा कि हमने ट्विटर को इस बाबत शिकायत दी है और इंस्टाग्राम व फेसबुक से भी अनुरोध किया है कि इनका अकाउंट तत्काल सस्पेंड होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज इस तरह का अपमान सहन नहीं करेगा.

पढ़ें- झारखंड: फिर विवादों में रिहाना, ब्यूटी प्रॉडक्ट के खिलाफ केस दर्ज

विहिप प्रवक्ता ने कहा कि बात-बात पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपना विरोध जताने वाले लोग आज हिन्दू विरोधी पोस्ट पर चुप्पी क्यों साधे हैं? सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी यह समझना पड़ेगा कि दुनिया में हिन्दू भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है.

किसानों के मुद्दे पर किया था ट्वीट

इससे पहले भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर रिहाना चर्चा में आ गई थीं. जहां एक ओर लोगों ने किसानों के मुद्दे को देश का आंतरिक मुद्दा बता रिहाना के ट्वीट पर आपत्ति जताई थी वहीं, किसान मोर्चा ने रिहाना के ट्वीट का स्वागत किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.