ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में मंदिर प्रतिमा तोड़े जाने की विहिप ने की निंदा - राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल

आंध्र प्रदेश के मंदिरों में शरारती तत्वों के तोड़फोड़ करने पर विश्व हिन्दू परिषद ने कड़ा एतराज जताया है. विहिप ने कहा कि राज्य सरकार मंदिरों की सुरक्षा में नाकाम साबित हो रही है.

विहिप ने की निंदा
विहिप ने की निंदा
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:21 PM IST

अमरावती/नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद ने हाल के दिनों में शरारती तत्वों द्वारा आंध्र प्रदेश के मंदिरों की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त किए जाने पर कड़ा एतराज जताया है. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं.

बंसल ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम् के रामतीरधाम गांव में सीता, लक्ष्मण समेत भगवान श्रीराम की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना की विश्व हिंदू परिषद कठोर शब्दों में निंदा करती है.

उन्होंने कहा कि मंदिरों पर हमलों की गत दो-तीन दिनों में यह चौथी घटना है. आंध्र प्रदेश के पूर्वी गिदावरी के अन्तर्वेदी में अक्टूबर में मंदिर के पुरातन रथ को जलाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं.

विहिप ने कहा कि मंदिरों पर लगातार बढ़ती हमलों की घटनाएं, अपराधी तत्वों को राज्य सरकार के बढ़ते प्रश्रय का नतीजा है.

बंसल ने कहा कि जगन मोहन रेड्डी के जीतने के बाद राज्य में हिन्दू मंदिरों पर अचानक बढ़े हमले साफ संकेत है कि वह बेहतर सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं. राज्य सरकार मंदिरों के संरक्षण के अपने दायित्वों के निर्वहन में पूरी तरह विफल रही है.

पढ़ें- पाकिस्तान : मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय का प्रदर्शन

अमरावती/नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद ने हाल के दिनों में शरारती तत्वों द्वारा आंध्र प्रदेश के मंदिरों की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त किए जाने पर कड़ा एतराज जताया है. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं.

बंसल ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम् के रामतीरधाम गांव में सीता, लक्ष्मण समेत भगवान श्रीराम की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना की विश्व हिंदू परिषद कठोर शब्दों में निंदा करती है.

उन्होंने कहा कि मंदिरों पर हमलों की गत दो-तीन दिनों में यह चौथी घटना है. आंध्र प्रदेश के पूर्वी गिदावरी के अन्तर्वेदी में अक्टूबर में मंदिर के पुरातन रथ को जलाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं.

विहिप ने कहा कि मंदिरों पर लगातार बढ़ती हमलों की घटनाएं, अपराधी तत्वों को राज्य सरकार के बढ़ते प्रश्रय का नतीजा है.

बंसल ने कहा कि जगन मोहन रेड्डी के जीतने के बाद राज्य में हिन्दू मंदिरों पर अचानक बढ़े हमले साफ संकेत है कि वह बेहतर सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं. राज्य सरकार मंदिरों के संरक्षण के अपने दायित्वों के निर्वहन में पूरी तरह विफल रही है.

पढ़ें- पाकिस्तान : मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.