ETV Bharat / bharat

Karnataka polls: कर्नाटक कांग्रेस मैनिफेस्टो में पीएफआई से बजरंग दल की तुलना पर भड़की विहिप - Comparing Bajrang Dal with PFI

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 करीब आने के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच टीका- टिप्पणी तेज हो गई है. कांग्रेस के मैनिफेस्टो में कुछ मुद्दों को लेकर विहिप भड़क गई है.

VHP angry over comparison of Bajrang Dal with PFI in Karnataka Congress Manifesto
कर्नाटक कांग्रेस मैनिफेस्टो में पीएफआई से बजरंग दल की तुलना पर भड़की विहिप
author img

By

Published : May 2, 2023, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े संगठन बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करते हुए सत्ता में आने पर दोनों ही संगठनों पर बैन लगाने का वादा किया है. लेकिन कांग्रेस के इस वादे और घोषणापत्र को लेकर देश में नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने पीएफआई से बजरंग दल की तुलना पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस और पीएफआई का गठबंधन रहा है और कांग्रेस ने तो संसद तक में सिमी जैसे आतंकी संगठन पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया था.

उन्होंने सोनिया गांधी पर बजरंग दल को गलत तरीके से बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम इसे सहन नहीं करेंगे और बजरंग दल हर संभव लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगा. सुरेंद्र जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करते समय जिस प्रकार से प्रखर राष्ट्रभक्त संगठन बजरंग दल की तुलना कुख्यात, राष्ट्रविरोधी, आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के साथ की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Elections 2023: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, रिजर्वेशन कोटा 75 % और बजरंग दल पर बैन का वादा

विहिप नेता ने कहा कि बजरंग दल का एक-एक कार्यकर्ता देश और समाज के लिए समर्पित है जबकि पीएफआई की गतिविधियों से पूरी दुनिया परिचित है. कांग्रेस की सरकारों पर पीएफआई को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए जैन ने कहा कि कांग्रेस और पीएफआई का गठबंधन रहा है और कांग्रेस ने संसद के अंदर सिमी जैसे आतंकी संगठन तक पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया था, सड़कों पर प्रदर्शन किया था.
(आईएएनएस)

नई दिल्ली: कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े संगठन बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करते हुए सत्ता में आने पर दोनों ही संगठनों पर बैन लगाने का वादा किया है. लेकिन कांग्रेस के इस वादे और घोषणापत्र को लेकर देश में नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने पीएफआई से बजरंग दल की तुलना पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस और पीएफआई का गठबंधन रहा है और कांग्रेस ने तो संसद तक में सिमी जैसे आतंकी संगठन पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया था.

उन्होंने सोनिया गांधी पर बजरंग दल को गलत तरीके से बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम इसे सहन नहीं करेंगे और बजरंग दल हर संभव लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगा. सुरेंद्र जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करते समय जिस प्रकार से प्रखर राष्ट्रभक्त संगठन बजरंग दल की तुलना कुख्यात, राष्ट्रविरोधी, आतंकवादी और प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के साथ की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Elections 2023: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, रिजर्वेशन कोटा 75 % और बजरंग दल पर बैन का वादा

विहिप नेता ने कहा कि बजरंग दल का एक-एक कार्यकर्ता देश और समाज के लिए समर्पित है जबकि पीएफआई की गतिविधियों से पूरी दुनिया परिचित है. कांग्रेस की सरकारों पर पीएफआई को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए जैन ने कहा कि कांग्रेस और पीएफआई का गठबंधन रहा है और कांग्रेस ने संसद के अंदर सिमी जैसे आतंकी संगठन तक पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया था, सड़कों पर प्रदर्शन किया था.
(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.