कोल्हापुर : बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के दिग्गज कलाकार रमेश देव का 93 साल की अवस्था में बुधवार को निधन हो गया. वह मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कई मराठी फिल्मों में काम किया था. उनकी पत्नी भी अभिनेत्री रहीं हैं.
अभिनेता रमेश देव का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. उनकी पहली फिल्म आरती थी. उनकी फिल्म वरदक्षिणा, जो 1962 में आई थी, की काफी तारीफ हुई थी. इस फिल्म के दौरान ही उनकी मुलाकात सीमा देव से हुई थी. बाद में दोनों ने शादी कर ली. सीमा भी मशहूर अभिनेत्री हैं. रमेश देव अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
अभिनेता ने 280 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं- खुद्दार, हथकड़ी, आखिरी दांव, जमीर, प्रेम नगर, गीता मेरा नाम, बनफूल, दर्पण, सरस्वतीचंद्र, मेहरबां, कुदरत का कानून, प्यार किया है प्यार करेंगे, तकदीर, श्रीमान श्रीमती, फकीरा, यही है जिंदगी, सुनहरा संसार, हीरालाल पन्नालाल, दिलजला, कोरा कागज, कसौटी, जमीन आसमान, कर्मयुद्ध, मिस्टर इंडिया, जोरू का गुलाम, गोरा, शेर शिवाजी वैगरह.
ये भी पढे़ं : अभिनेता अमिताभ दयाल का निधन