ETV Bharat / bharat

नंदीग्राम में ममता और शुभेंदु के पिता के बीच जुबानी जंग

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार ममता बनर्जी और भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के पिता के बीच सोमवार को जमकर जुबानी जंग हुई.

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 6:47 AM IST

बनर्जी व अधिकारी के बीच जुबानी जंग
बनर्जी व अधिकारी के बीच जुबानी जंग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार ममता बनर्जी और भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के पिता के बीच जमकर जुबानी जंग हुई. पूर्व मेदिनीपुर जिले की इस प्रतिष्ठित सीट पर जबरदस्त प्रचार चल रहा है जो आज शाम थम जाएगा, क्योंकि यहां पर दूसरे चरण के चुनाव के तहत एक अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

अधिकारी और उनके पिता शिशिर अधिकारी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि कृषि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ऐतिहासिक आंदोलन के दौरान 14 मार्च 2007 को पिता-पुत्र की जानकारी के बिना पुलिस नंदीग्राम में नहीं आ सकती थी. बनर्जी ने कहा पिता-पुत्र की जानकारी के बिना (2007 में) पुलिस नंदीग्राम में नहीं घुस सकती थी.

उन्होंने कहा यह मेरी गलती है कि मैंने उन्हें इतना प्यार दिया. गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी, उनके पिता शिशिर अधिकारी और उनके एक भाई सौमेंदु ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है. बनर्जी उन्हें गद्दार बता रही हैं. बनर्जी ने कहा मैंने उनके लिए क्या नहीं किया. मैंने उन्हें (शुभेंदु अधकारी को) परिवहन, पर्यावरण, सिंचाई मंत्री बनाया था. मैंने उन्हें हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर का अध्यक्ष बनाया था. मैंने उनके पिता (शिशिर अधिकारी को) को दीघा विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया. मैंने उनके भाई (सौमेंदु अधिकारी को) हल्दिया विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया. मैंने उनके भाई को कोंटोई नगरपालिका का अध्यक्ष बनाया.

पढ़ें : ममता ने अमित शाह के पहले चरण में 26 सीटें जीतने के दावे को किया खारिज

बनर्जी ने कहा मैंने एक ही परिवार को कम से कम 10 पद दिए और उन्होंने इस तरह से उसका प्रतिफल दिया. उन्होंने जहरीले गद्दारों की तरह विश्वासघात किया. बनर्जी के आरोपों पर शिशिर अधिकारी ने कहा वह निरर्थक बातें कर रही हैं, क्योंकि वह समझ गई हैं कि वह नंदीग्राम से हार रही हैं. उन्होंने कहा बनर्जी ने शुभेंदु के कारण नंदीग्राम आंदोलन का लाभ उठाया, जिन्होंने माकपा के आतंक के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डाल दी थी, उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए उनका (शुभेंदु) और मेरा इस्तेमाल किया. वह अब हमारे खिलाफ बोल रही हैं क्योंकि हमने उनके काम करने के तरीके का विरोध किया. उनका नंदीग्राम और बंगाल के लोगों के सामने पर्दाफाश होगा.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार ममता बनर्जी और भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के पिता के बीच जमकर जुबानी जंग हुई. पूर्व मेदिनीपुर जिले की इस प्रतिष्ठित सीट पर जबरदस्त प्रचार चल रहा है जो आज शाम थम जाएगा, क्योंकि यहां पर दूसरे चरण के चुनाव के तहत एक अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

अधिकारी और उनके पिता शिशिर अधिकारी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि कृषि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ऐतिहासिक आंदोलन के दौरान 14 मार्च 2007 को पिता-पुत्र की जानकारी के बिना पुलिस नंदीग्राम में नहीं आ सकती थी. बनर्जी ने कहा पिता-पुत्र की जानकारी के बिना (2007 में) पुलिस नंदीग्राम में नहीं घुस सकती थी.

उन्होंने कहा यह मेरी गलती है कि मैंने उन्हें इतना प्यार दिया. गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी, उनके पिता शिशिर अधिकारी और उनके एक भाई सौमेंदु ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है. बनर्जी उन्हें गद्दार बता रही हैं. बनर्जी ने कहा मैंने उनके लिए क्या नहीं किया. मैंने उन्हें (शुभेंदु अधकारी को) परिवहन, पर्यावरण, सिंचाई मंत्री बनाया था. मैंने उन्हें हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर का अध्यक्ष बनाया था. मैंने उनके पिता (शिशिर अधिकारी को) को दीघा विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया. मैंने उनके भाई (सौमेंदु अधिकारी को) हल्दिया विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया. मैंने उनके भाई को कोंटोई नगरपालिका का अध्यक्ष बनाया.

पढ़ें : ममता ने अमित शाह के पहले चरण में 26 सीटें जीतने के दावे को किया खारिज

बनर्जी ने कहा मैंने एक ही परिवार को कम से कम 10 पद दिए और उन्होंने इस तरह से उसका प्रतिफल दिया. उन्होंने जहरीले गद्दारों की तरह विश्वासघात किया. बनर्जी के आरोपों पर शिशिर अधिकारी ने कहा वह निरर्थक बातें कर रही हैं, क्योंकि वह समझ गई हैं कि वह नंदीग्राम से हार रही हैं. उन्होंने कहा बनर्जी ने शुभेंदु के कारण नंदीग्राम आंदोलन का लाभ उठाया, जिन्होंने माकपा के आतंक के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डाल दी थी, उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए उनका (शुभेंदु) और मेरा इस्तेमाल किया. वह अब हमारे खिलाफ बोल रही हैं क्योंकि हमने उनके काम करने के तरीके का विरोध किया. उनका नंदीग्राम और बंगाल के लोगों के सामने पर्दाफाश होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.