ETV Bharat / bharat

वेणुगोपाल ने योगी को पत्र लिखा: पत्रकार कप्पन को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया - कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि गैरकानूनी गतिविधि रोकाथाम कानून (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीक कप्पन को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

वेणुगोपाल
वेणुगोपाल
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 12:10 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया कि गैरकानूनी गतिविधि रोकाथाम कानून (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीक कप्पन को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए क्योंकि वह कथित तौर पर कोरोना वायरस से संक्रमित है.

वेणुगोपाल ने पत्र में कहा कि केरल से ताल्लुक रखने वाले कप्पन को मथुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है तथा उन्हें मधुमेह और दिल से संबंधी बीमारियां भी हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि इस पत्रकार के मानवाधिकारों का भी हनन किया जा रहा है.

वेणुगोपाल का पत्र
वेणुगोपाल का पत्र

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह इस मामले में दखल दें और कप्पन को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं.

गौरतलब है कि कप्पन को पिछले साल पांच अक्टूबर को हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था. हाथरस में एक दलित युवती से चार लोगों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.

पुलिस ने कहा था कि उसने कप्पन समेत चार लोगों को मथुरा में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) नामक संगठन के साथ कथित जुड़ाव के आरोप में गिरफ्तार किया.

नई दिल्ली : कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया कि गैरकानूनी गतिविधि रोकाथाम कानून (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीक कप्पन को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए क्योंकि वह कथित तौर पर कोरोना वायरस से संक्रमित है.

वेणुगोपाल ने पत्र में कहा कि केरल से ताल्लुक रखने वाले कप्पन को मथुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है तथा उन्हें मधुमेह और दिल से संबंधी बीमारियां भी हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि इस पत्रकार के मानवाधिकारों का भी हनन किया जा रहा है.

वेणुगोपाल का पत्र
वेणुगोपाल का पत्र

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह इस मामले में दखल दें और कप्पन को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं.

गौरतलब है कि कप्पन को पिछले साल पांच अक्टूबर को हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था. हाथरस में एक दलित युवती से चार लोगों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.

पुलिस ने कहा था कि उसने कप्पन समेत चार लोगों को मथुरा में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) नामक संगठन के साथ कथित जुड़ाव के आरोप में गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.