ETV Bharat / bharat

Noida Crime: उधारी का पैसा नहीं देने पर सब्जी विक्रेता को नग्न कर मंडी में घुमाया, देखें वीडियो - मानवता को झकझोर देने वाला वीडियो

Vegetable vendor paraded naked for not paying loan amount: नोएडा में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है, इसका जीता जागता उदाहरण सेक्टर-88 स्थित सब्जी मंडी में देखने को मिला. यहां बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता को नग्न कर मंडी में घुमाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

्
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 8:08 PM IST

पैसा नहीं लौटाने पर शर्मनाक घटना.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में मानवता को झकझोर देने वाला वीडियो मंगलवार को सामने आया है. इसमें एक युवक को नग्न करके आरोपी उसे सब्जी मंडी में घुमा रहा है. हैरानी की बात है कि यह दिन का वीडियो है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों लोगों ने साझा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित सब्जी विक्रेता है.

दरअसल, वीडियो में कुछ लोगों ने एक सब्जी बेचने वाले को दुकान में बंद कर निर्वस्त्र कर पीटा और जान से मारने की धमकी दी. उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि वह वादे के मुताबिक उधारी के पूरे पैसे नहीं चुका पाया था.

यह है पूरा मामला: पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह फेस-2 के सेक्टर-88 स्थित मंडी में ठेले पर लहसुन बेचता है. एक महीने पहले आढ़ती सुंदर से 5,600 रुपए काम के लिए उधार लिए थे. सोमवार को वह सुंदर से मिला और 2500 रुपए दे दिए. बाकी पैसों को बाद में देने की बात कही. इस बात पर आरोपी ने अपने मुनीम और दो मजदूरों को बुला लिया. चारों ने उसे दुकान में बंद कर दिया और उसे नंगा करके डंडों से पिटाई की और निर्वस्त्र कर मंडी में घुमाया. इसके बाद पीड़ित ने फेस-2 थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन राजीव दीक्षित ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी आढ़ती सुंदर, मुनीम और दो लेबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. इस मामले में अभी तक एक आरोपी सुन्दर की गिरफ्तारी हुई है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Crime: आपस में लड़ रहे ग्राहकों को रोकना पड़ा महंगा, ढाबे मालिक की जमकर पिटाई, देखें वीडियो
  2. दिल्ली में खड़ी कार में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मारी टक्कर, टोकने पर तानी पिस्टल, देखें वीडियो

पैसा नहीं लौटाने पर शर्मनाक घटना.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में मानवता को झकझोर देने वाला वीडियो मंगलवार को सामने आया है. इसमें एक युवक को नग्न करके आरोपी उसे सब्जी मंडी में घुमा रहा है. हैरानी की बात है कि यह दिन का वीडियो है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों लोगों ने साझा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित सब्जी विक्रेता है.

दरअसल, वीडियो में कुछ लोगों ने एक सब्जी बेचने वाले को दुकान में बंद कर निर्वस्त्र कर पीटा और जान से मारने की धमकी दी. उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि वह वादे के मुताबिक उधारी के पूरे पैसे नहीं चुका पाया था.

यह है पूरा मामला: पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह फेस-2 के सेक्टर-88 स्थित मंडी में ठेले पर लहसुन बेचता है. एक महीने पहले आढ़ती सुंदर से 5,600 रुपए काम के लिए उधार लिए थे. सोमवार को वह सुंदर से मिला और 2500 रुपए दे दिए. बाकी पैसों को बाद में देने की बात कही. इस बात पर आरोपी ने अपने मुनीम और दो मजदूरों को बुला लिया. चारों ने उसे दुकान में बंद कर दिया और उसे नंगा करके डंडों से पिटाई की और निर्वस्त्र कर मंडी में घुमाया. इसके बाद पीड़ित ने फेस-2 थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन राजीव दीक्षित ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी आढ़ती सुंदर, मुनीम और दो लेबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. इस मामले में अभी तक एक आरोपी सुन्दर की गिरफ्तारी हुई है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Crime: आपस में लड़ रहे ग्राहकों को रोकना पड़ा महंगा, ढाबे मालिक की जमकर पिटाई, देखें वीडियो
  2. दिल्ली में खड़ी कार में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मारी टक्कर, टोकने पर तानी पिस्टल, देखें वीडियो
Last Updated : Sep 19, 2023, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.