अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कई घोषणाएं की हैं. इनमें मुफ्त सिलेंडर से लेकर सीएनजी गैस की कीमतों में कमी शामिल है. खबरों के मुताबिक सरकार ने एक साल में दो सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया है.
इसी तरह से सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर लगने वाले वैट में भी 10 फीसदी की घटोतरी कर दी है. आपको बता दें कि गुजरात के लिए कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के लिए चुनाव की घोषणा हो चुकी है.
राज्य के मत्री जीतू वाघानी ने मुफ्त सिलेंडर दिए जाने की घोषणा की.
ये भी पढे़ं : Gujarat assembly election : भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच बंट सकते हैं दलित वोट