ETV Bharat / bharat

वरुण ने केंद्र सरकार को फिर घेरा, बोले- एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली, चुनाव जीतने के लिए राशन बांटने में हो रहा पैसे का इस्तेमाल - भाजपा सांसद वरुण गांधी

भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) अपनी ही सरकार पर लगातार हमलावर हैं. अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे. अब फिर से बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा है.

पीलीभीत
पीलीभीत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 10:12 PM IST

पीलीभीत में एक जनसभा के दौरान भाजपा सांसद वरुण गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए.

पीलीभीत : भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है. दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पीलीभीत पहुंचे वरुण ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा-देश में एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली हैं. सरकार इन नौकरियों पर भर्ती न लाकर पैसा बचाना चाहती है. साथ ही इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए राशन बांटने में कर रही है.

वरुण ने कहा- सात साल में 62 कंपनियों का निजीकरण

यह कोई पहली बार नहीं है जब वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार की नीतियों पर निशाना साधा हो. इससे पहले भी वरुण बेरोजगारी, कृषि बिल किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. मंगलवार को बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र में जनसभा के दौरान वरुण ने कहा कि देश में बेरोजगारी इस कदर हावी है कि पिछले 7 साल में 62 कंपनियों का निजीकरण हुआ और इनमें काम करने वाले सरकारी कर्मचारी बेरोजगार हो गए. वरुण ने कहा कि देश में एक करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हैं, वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार पैसा बचाना चाहती है. वरुण ने कहा कि बचाए हुए पैसे का इस्तेमाल अगर किसानों को फसल की दुगनी कीमत देने, बेरोजगारों को 10 साल के लिए बिना ब्याज के लोन देने व उद्योग धंधे स्थापित कर रोजगार देने के लिए हो तो अच्छी बात है. वरुण ने कहा कि सरकार इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए कर रही है.

बिना रिश्वत के नहीं मिलता लोन

वरुण गांधी ने एक बार फिर बैंकिंग प्रणाली को कटघरे में खड़ा किया. कहा कि देश में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लाखों करोड़ों का लोन आसानी से उपलब्ध हो जाता है. जबकि आम आदमी को लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. कहा कि जब तक बैंक में बैठा आदमी आम आदमी से लक्ष्मी दर्शन नहीं कर लेता, तब तक लोन पास नहीं होता. वरुण ने कहा कि मैं ईमानदार राजनेता हूं इसलिए अपने नुकसान की परवाह किए बिना आम आदमी की आवाज उठाता हूं.

पीलीभीत के सम्मान के लिए सिर कटा दूंगा

कार्यक्रम में वरुण गांधी ने पीलीभीत से अपने परिवार का लंबा नाता होने का जिक्र किया. कहा कि 35 साल से मैं और मेरी मां पीलीभीत सांसद हैं. हमने कभी पीलीभीत में घर नहीं बनाया क्योंकि पूरा पीलीभीत ही हमारा घर है. बोले-मैं पीलीभीत के सम्मान के लिए अपना सिर कटा सकता हूं लेकिन कभी पीलीभीत के आदमी का सिर झुकने नहीं दूंगा.

यह भी पढ़ें : वरुण का अपनी ही सरकार पर शायराना तंज, बोले- तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा-दाल-चावल और चना

यह भी पढ़ें : वरुण गांधी का नेताओं पर पलटवार, बोले- हमारा नेता कैसा हो, जिस पर सबसे ज्यादा पैसा हो

पीलीभीत में एक जनसभा के दौरान भाजपा सांसद वरुण गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए.

पीलीभीत : भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है. दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पीलीभीत पहुंचे वरुण ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा-देश में एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली हैं. सरकार इन नौकरियों पर भर्ती न लाकर पैसा बचाना चाहती है. साथ ही इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए राशन बांटने में कर रही है.

वरुण ने कहा- सात साल में 62 कंपनियों का निजीकरण

यह कोई पहली बार नहीं है जब वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार की नीतियों पर निशाना साधा हो. इससे पहले भी वरुण बेरोजगारी, कृषि बिल किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. मंगलवार को बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र में जनसभा के दौरान वरुण ने कहा कि देश में बेरोजगारी इस कदर हावी है कि पिछले 7 साल में 62 कंपनियों का निजीकरण हुआ और इनमें काम करने वाले सरकारी कर्मचारी बेरोजगार हो गए. वरुण ने कहा कि देश में एक करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हैं, वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार पैसा बचाना चाहती है. वरुण ने कहा कि बचाए हुए पैसे का इस्तेमाल अगर किसानों को फसल की दुगनी कीमत देने, बेरोजगारों को 10 साल के लिए बिना ब्याज के लोन देने व उद्योग धंधे स्थापित कर रोजगार देने के लिए हो तो अच्छी बात है. वरुण ने कहा कि सरकार इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए कर रही है.

बिना रिश्वत के नहीं मिलता लोन

वरुण गांधी ने एक बार फिर बैंकिंग प्रणाली को कटघरे में खड़ा किया. कहा कि देश में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लाखों करोड़ों का लोन आसानी से उपलब्ध हो जाता है. जबकि आम आदमी को लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. कहा कि जब तक बैंक में बैठा आदमी आम आदमी से लक्ष्मी दर्शन नहीं कर लेता, तब तक लोन पास नहीं होता. वरुण ने कहा कि मैं ईमानदार राजनेता हूं इसलिए अपने नुकसान की परवाह किए बिना आम आदमी की आवाज उठाता हूं.

पीलीभीत के सम्मान के लिए सिर कटा दूंगा

कार्यक्रम में वरुण गांधी ने पीलीभीत से अपने परिवार का लंबा नाता होने का जिक्र किया. कहा कि 35 साल से मैं और मेरी मां पीलीभीत सांसद हैं. हमने कभी पीलीभीत में घर नहीं बनाया क्योंकि पूरा पीलीभीत ही हमारा घर है. बोले-मैं पीलीभीत के सम्मान के लिए अपना सिर कटा सकता हूं लेकिन कभी पीलीभीत के आदमी का सिर झुकने नहीं दूंगा.

यह भी पढ़ें : वरुण का अपनी ही सरकार पर शायराना तंज, बोले- तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा-दाल-चावल और चना

यह भी पढ़ें : वरुण गांधी का नेताओं पर पलटवार, बोले- हमारा नेता कैसा हो, जिस पर सबसे ज्यादा पैसा हो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.