वाराणसी : इसी महीने 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोरों पर हैं. मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के लिए पंडाल भी बनाए जाने लगे हैं. इस बार दुर्गा पूजा पंडालों की प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी. मानकों को पूरा करने वाले पंडाल को ₹10000 का पुरस्कार दिया जाएगा. इस बीच मेयर महापौर अशोक कुमार तिवारी ने इन पंडालों में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगाने का अनोखा आदेश पारित कर दिया है.
दुर्गा पूजा पंडालों के पदाधिकारियों की बैठक : दुर्गा पूजा समारोह को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए महापौर अशोक तिवारी एवं नगर आयुक्त ने नगर निगम स्थित सभागार में बैठक की. बैठक में नगर के प्रमुख 50 दुर्गा पूजा पंडालों के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में पूजा पंडाल क्षेत्र में नगर निगम से संबंधित सुविधाओं को मुहैया कराने पर चर्चा हुई. बैठक में पदाधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया कि पूजा पंडालों में नियमित प्राथमिकता के आधार पर सफाई की जाए. कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए. कहीं भी सीवर लाइन ओवरफ्लो न हो, पूजा पंडालों के आसपास अतिक्रमण न हो, मार्गप्रकाश की व्यवस्था समुचित प्रकार से हो. महापौर ने बताया कि इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.
सफाई व्यवस्था के रहेंगे बेहतर इंतजाम : नगर आयुक्त के द्वारा समिति के पदाधिकारियों को बताया गया कि सभी पंडालों में समय से सफाई व्यवस्था की जाएगी. कूड़े का उठान समय से होगा, आवागमन सुचारू रखने के लिए अतिक्रमण हटाया जाएगा. नगर आयुक्त ने बताया कि सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने जोन में स्थित सभी पूजा पंडालों का नियमित रूप से भ्रमण करेंगे. नगर निगम से संबंधित कहीं भी कोई समस्या होती है तो उसका निस्तारण कराएं. नगर आयुक्त के द्वारा अवगत कराया गया कि नगर में स्थित सभी विर्सजन स्थलों के आसपास विशेष सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी. विसर्जन स्थल और तालाबों की विशेष सफाई कराई जाएगी.
पंडालों में पीएम और सीएम की तस्वीर लगानी जरूरी : नगर आयुक्त ने बताया कि इस बार नगर निगम के द्वारा दुर्गा पंडालों में एक प्रतिस्पर्धा भी कराई जाएगी. यह स्वच्छता पर आधारित होगी. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली समिति को पुरस्कृत भी किया जाएगा. बैठक के बाद नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में कई मानक तय किए गए हैं. इसमें सफाई व्यवस्था, स्वच्छ काशी के संदेश, वालंटियर के व्यवहार के अलावा सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हर पूजा पंडाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को लगाना जरूरी किया गया है. इन मानकों के आधार पर पंडाल को विजेता घोषित कर उन्हें 10 हजार का इनाम दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : वाराणसी नगर निगम में शामिल नए क्षेत्रों में जीना-मरना भी मुश्किल, जानिए क्या है पूरा मामला?
अब बनारस के पार्कों में सेहत के साथ मिलेगा भक्ति और धार्मिक माहौल, जानिए कैसे?