ETV Bharat / bharat

Vaishali Muthoot Finance Robbery : देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड का आरोपी मारा गया, 5 महीने पहले जेल से निकला था - ईटीवी भारत न्यूज

हाजीपुर में 2019 में हुए 22 किलो सोना लूट कांड में शामिल बदमाश की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. करीब पांच महीने पहले ही बदमाश जेल से छूटकर निकला था. रविवार की रात बदमाशों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया. पढ़ें क्या है पूरी कहानी..

हाजीपुर में गैंगवार
हाजीपुर में गैंगवार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 3:10 PM IST

हाजीपुर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश

हाजीपुर: बिहार के वैशाली में साल 2019 में हुए देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड के आरोपी हनी राज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविवार की रात गैंगवार में उसकी हत्या कर दी गई. दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आए बदमाशों ने यूसुफ उर्फ हनी राज को गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Vaishali Crime: वैशाली में 15 मिनट के अंतराल पर गोलीबारी की दो घटनाएं, बेखौफ अपराधियों ने एक को उतारा मौत के घाट दूसरा बुरी तरह घायल

सोना लूट कांड के आरोपी की हत्या: पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पास का है. घटना की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गई है.

बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात करीब पौने दस बजे दो बाइक सवार चार बदमाश पहुंचे और हनी राज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश दूसरी ओर फरार हो गए.

सोना लूटकांड के बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी
सोना लूटकांड के बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी

कई दिनों से रह रहा था दोस्त के घर: बताया जाता है कि मृतक पिछले कई दिनों से अपने दोस्त के घर पर रह रहा था. घटना के बाद हनी राज के दोस्त ने उसके परिजनों को फोन कर सदर अस्पताल आने की बात कही और जैसे ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे, हनी राज का दोस्त मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

पांच महीना पहले निकला था जेल से: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, साल 2019 में नगर थाना क्षेत्र में मुथुट फाइनेंस कंपनी से करीब 22 किलो सोने की लूट हुई थी. जिसमें मृतक आरोपी था और काफी समय से जेल में बंद था. करीब पांच महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था.

55 किलो सोना लूट में था शामिल: बता दें कि साल 2019 में वैशाली के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात हुई थी. बदमाशों ने हथियार के बल पर कंपनी से करीब 22 किलो सोना लूट लिया था. जिसकी कीमत 55 करोड़ रुपये आंकी गयी थी. जिसमें मृतक आरोपी था. फिलहाल पुलिस जांच शुरू कर दी है.

"आरएन कॉलेज के पास दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मियों ने हनीराज जो की बागदुल्हन का रहने वाला है, उसपर गोली चलाई. जिसमें उसके पीठ पर चार से पांच गोलियां लगी है. जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. हनीराज का आपराधिक इतिहास रहा है. 2019 में नगर थाना क्षेत्र में हुए मुथूट फाइनेंस सोना लूट कांड में शामिल था. चार-पांच महीने पहले जेल से बाहर आया था. अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज भागने की दिशा का मिला है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है."- ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर

हाजीपुर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश

हाजीपुर: बिहार के वैशाली में साल 2019 में हुए देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड के आरोपी हनी राज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविवार की रात गैंगवार में उसकी हत्या कर दी गई. दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आए बदमाशों ने यूसुफ उर्फ हनी राज को गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Vaishali Crime: वैशाली में 15 मिनट के अंतराल पर गोलीबारी की दो घटनाएं, बेखौफ अपराधियों ने एक को उतारा मौत के घाट दूसरा बुरी तरह घायल

सोना लूट कांड के आरोपी की हत्या: पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पास का है. घटना की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गई है.

बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात करीब पौने दस बजे दो बाइक सवार चार बदमाश पहुंचे और हनी राज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश दूसरी ओर फरार हो गए.

सोना लूटकांड के बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी
सोना लूटकांड के बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी

कई दिनों से रह रहा था दोस्त के घर: बताया जाता है कि मृतक पिछले कई दिनों से अपने दोस्त के घर पर रह रहा था. घटना के बाद हनी राज के दोस्त ने उसके परिजनों को फोन कर सदर अस्पताल आने की बात कही और जैसे ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे, हनी राज का दोस्त मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

पांच महीना पहले निकला था जेल से: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, साल 2019 में नगर थाना क्षेत्र में मुथुट फाइनेंस कंपनी से करीब 22 किलो सोने की लूट हुई थी. जिसमें मृतक आरोपी था और काफी समय से जेल में बंद था. करीब पांच महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था.

55 किलो सोना लूट में था शामिल: बता दें कि साल 2019 में वैशाली के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात हुई थी. बदमाशों ने हथियार के बल पर कंपनी से करीब 22 किलो सोना लूट लिया था. जिसकी कीमत 55 करोड़ रुपये आंकी गयी थी. जिसमें मृतक आरोपी था. फिलहाल पुलिस जांच शुरू कर दी है.

"आरएन कॉलेज के पास दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मियों ने हनीराज जो की बागदुल्हन का रहने वाला है, उसपर गोली चलाई. जिसमें उसके पीठ पर चार से पांच गोलियां लगी है. जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. हनीराज का आपराधिक इतिहास रहा है. 2019 में नगर थाना क्षेत्र में हुए मुथूट फाइनेंस सोना लूट कांड में शामिल था. चार-पांच महीने पहले जेल से बाहर आया था. अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज भागने की दिशा का मिला है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है."- ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर

Last Updated : Sep 11, 2023, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.