ETV Bharat / bharat

विदेश जाने वाले छात्रों, कर्मचारियों और टोक्यो जाने वाले खिलाड़ियों का इस दिन होगा टीकाकरण

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 6:05 PM IST

पढ़ाई, काम और ओलंपिक (Olympics) के लिए टोक्यो जाने वाले खिलाड़ियों के लिए 22 जून से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ सी एन अश्वथा नारायण (Dr.C.N.Ashwatha Narayana) ने इन समूहों के लिए दूसरी खुराक उन लोगों को दी जाएगी जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक (first dose of vaccine) प्राप्त करने के बाद 28 दिन पूरे कर लिए हैं.

टीकाकरण
टीकाकरण

बेंगलुरु : पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों और काम के लिए जाने वाले कर्मचारियों को 22 जून टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा ओलंपिक (Olympics) के लिए टोक्यो जाने वाले खिलाड़ियों के लिए टीकाकरण अभियान (Vaccination drive) भी 22 जून से चलाया जाएगा. इस बात की जानकारी स्टेट कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख (State Covid task force head) डॉ सी एन अश्वथा नारायण (Dr.C.N.Ashwatha Narayana) ने दी.

उन्होंने शनिवार को बताया कि पूर्वी क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी (East zone Health Officer) को BBMP सीमा के भीतर सक्षम प्राधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि उपरोक्त समूहों के लिए दूसरी खुराक उन लोगों को दी जाएगी जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक (first dose of vaccine) प्राप्त करने के बाद 28 दिन पूरे कर लिए हैं.

डॉ नारायण ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी स्व-घोषणा प्रमाणपत्र फॉर्म (Self Declaration Certificate Form), अनुलग्नक-4 (Annexure-4) में लाभार्थियों द्वारा प्राप्त जानकारी की भी जांच करेगा और सत्यापन पत्र जारी (validation letters) करेगा.इस सत्यापन प्रमाण पत्र को टीकाकरण के लिए कोविल पोर्टल (CoWin portal) पर अपलोड करना होगा.

उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने टीकाकरण की पहली खुराक प्राप्त करते समय अपना पासपोर्ट नंबर (passport number) प्रदान नहीं किया था, उन्हें दूसरी खुराक का टीकाकरण कराने के लिए अनुलग्नक-5 (Annexure- 5) के माध्यम से टीकाकरण घोषणा करनी होगी.

पढ़ें - उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, चारधाम यात्रा खोलने का लिया फैसला

विदेश जाने वाले छात्रों और कामगारों के लिए यह इस तरह का दूसरा अभियान (Second Drive) है. इससे पहले जून के पहले सप्ताह के दौरान इसी स्थान पर पहला अभियान चलाया गया था. इस दौरान1500 लोगों का टीकाकरण किया गया था.

बेंगलुरु : पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों और काम के लिए जाने वाले कर्मचारियों को 22 जून टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा ओलंपिक (Olympics) के लिए टोक्यो जाने वाले खिलाड़ियों के लिए टीकाकरण अभियान (Vaccination drive) भी 22 जून से चलाया जाएगा. इस बात की जानकारी स्टेट कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख (State Covid task force head) डॉ सी एन अश्वथा नारायण (Dr.C.N.Ashwatha Narayana) ने दी.

उन्होंने शनिवार को बताया कि पूर्वी क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी (East zone Health Officer) को BBMP सीमा के भीतर सक्षम प्राधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि उपरोक्त समूहों के लिए दूसरी खुराक उन लोगों को दी जाएगी जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक (first dose of vaccine) प्राप्त करने के बाद 28 दिन पूरे कर लिए हैं.

डॉ नारायण ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी स्व-घोषणा प्रमाणपत्र फॉर्म (Self Declaration Certificate Form), अनुलग्नक-4 (Annexure-4) में लाभार्थियों द्वारा प्राप्त जानकारी की भी जांच करेगा और सत्यापन पत्र जारी (validation letters) करेगा.इस सत्यापन प्रमाण पत्र को टीकाकरण के लिए कोविल पोर्टल (CoWin portal) पर अपलोड करना होगा.

उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने टीकाकरण की पहली खुराक प्राप्त करते समय अपना पासपोर्ट नंबर (passport number) प्रदान नहीं किया था, उन्हें दूसरी खुराक का टीकाकरण कराने के लिए अनुलग्नक-5 (Annexure- 5) के माध्यम से टीकाकरण घोषणा करनी होगी.

पढ़ें - उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, चारधाम यात्रा खोलने का लिया फैसला

विदेश जाने वाले छात्रों और कामगारों के लिए यह इस तरह का दूसरा अभियान (Second Drive) है. इससे पहले जून के पहले सप्ताह के दौरान इसी स्थान पर पहला अभियान चलाया गया था. इस दौरान1500 लोगों का टीकाकरण किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.