ETV Bharat / bharat

सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े पर भगवान कृष्ण के अपमान का आरोप, बीजेपी ने खोला मोर्चा - रायगढ़ बीजेपी जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल

Uttari Ganpat Jangde Controversy कृष्ण जन्माष्टमी पर रायगढ़ की सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े अपने पोशाक की वजह से विवादों में हैं. उन्होंने जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण का फोटो प्रिंट वाली साड़ी पहन रखी थी Sarangarh MLA Uttari Ganpat Jangde. इस साड़ी में भगवान कृष्ण का फोटो उनके पैरों पर दिखाई दे रहा था. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसके बाद हिंदू संगठनों और बीजेपी ने विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े से माफी की मांग की है. Uttari Ganpat Jangde accused of insulting Lord Krishna

Sarangarh MLA Uttari Ganpat Jangde
सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 8:27 PM IST

रायगढ़: Uttari Ganpat Jangde Controversy सारंगढ़ की विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े विवादों में घिर गईं हैं. उन पर भगवान कृष्ण के अपमान का आरोप लगा है. दरअसल जन्माष्टमी के मौके पर उत्तरी गणपत जांगड़े ने जो साड़ी पहनी थी. उसमें भगवान कृष्ण की फोटो उनके पैरों के पास थी (Sarangarh MLA Uttari Ganpat Jangde). जिस पर विवाद गहरा गया है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. वह ट्रोल होने लगीं. जन्माष्टमी पर खुद को अलग दिखाने के चक्कर में कांग्रेस विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने ऐसी साड़ी पहनी, जिसमें भगवान कृष्ण का चित्र उनके पैरों के पास आ रहा (Uttari Ganpat Jangde accused of insulting Lord Krishna ) था.

उत्तरी गणपत जांगड़े पर भगवान कृष्ण के अपमान का आरोप : उत्तरी गणपत जांगड़े की साड़ी में भगवान कृष्ण का चित्र उनके पैरों के पास था. यह साड़ी वह दिनभर पहनीं रहीं. इसी परिधान के साथ उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत किया. अब इस मुद्दे पर हिंदू संगठनों समेत बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई है. उत्तरी गणपत जांगड़े पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. बीजेपी समेत कई संगठन उत्तरी गणपत जांगड़े से माफी की मांग कर रहे हैं.

विवादों में उत्तरी गणपत जांगड़े

मीडिया का फोन रिसीव नहीं कर रहीं उत्तरी गणपत जांगड़े : विवाद गहराने के बाद अब उत्तरी गणपत जांगड़े मीडिया का फोन रिसीव नहीं कर रहीं हैं. न तो अब तक उन्होंने कोई माफी मांगी है. शुक्रवार को उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ में कृष्णकुंज के उद्घाटन समारोह में शामिल थीं. उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में विधायक उत्तरी के साथ उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मौजूद (Uttari Jangde wear Lord Krishna Printed Saree On Leg) थे.

ये भी पढ़ें: धमतरी में कृष्ण जन्माष्टमी पर मुंबई वाला दही हांडी महोत्सव

यादव समाज ने बोला हमला: इस घटना के बाद उत्तरी गणपत जांगड़े के खिलाफ यादव समाज लामबंद हो गया है. आम लोगों के साथ साथ यादव समाज भी उत्तरी गणपत जांगड़े से माफी की मांग कर रहा है. अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश महामंत्री अशोक यादव ने कहा है कि" उत्तरी गणपत जांगड़े ने कुलदेवता भगवान कृष्ण जी का अपमान किया है. इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अगर वह माफी नहीं मांगती हैं तो पूरे छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय यादव महासभा आंदोलन करेगा. उनका पुतला दहन भी करेगा अशोक यादव ने जिला प्रशासन से इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है". शनि मंदिर के पंडित रवि शंकर दुबे ने कहा कि "हमारे हिंदू धर्म की देवी देवताओं का अपमान करने का किसी को भी अधिकार नहीं है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए"

बीजेपी ने उत्तरी गणपत जांगड़े पर साधा निशाना: इस घटना के बाद रायगढ़ बीजेपी जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि "कांग्रेस के नेता शुरू से ही हिंदू धर्म के देवी देवताओं का अपमान करते आ रहे हैं. पहले तो कांग्रेस ने राम सेतु को काल्पनिक बताया. सीएम बघेल के पिता ब्राह्मण के खिलाफ विवादित बयान देते हैं और भगवान राम को काल्पनिक बताते हैं. अब सारंगढ़ की विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर रही हैं. कांग्रेस को हिंदू धर्म का सम्मान करना चाहिए."

रायगढ़: Uttari Ganpat Jangde Controversy सारंगढ़ की विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े विवादों में घिर गईं हैं. उन पर भगवान कृष्ण के अपमान का आरोप लगा है. दरअसल जन्माष्टमी के मौके पर उत्तरी गणपत जांगड़े ने जो साड़ी पहनी थी. उसमें भगवान कृष्ण की फोटो उनके पैरों के पास थी (Sarangarh MLA Uttari Ganpat Jangde). जिस पर विवाद गहरा गया है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. वह ट्रोल होने लगीं. जन्माष्टमी पर खुद को अलग दिखाने के चक्कर में कांग्रेस विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने ऐसी साड़ी पहनी, जिसमें भगवान कृष्ण का चित्र उनके पैरों के पास आ रहा (Uttari Ganpat Jangde accused of insulting Lord Krishna ) था.

उत्तरी गणपत जांगड़े पर भगवान कृष्ण के अपमान का आरोप : उत्तरी गणपत जांगड़े की साड़ी में भगवान कृष्ण का चित्र उनके पैरों के पास था. यह साड़ी वह दिनभर पहनीं रहीं. इसी परिधान के साथ उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत किया. अब इस मुद्दे पर हिंदू संगठनों समेत बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई है. उत्तरी गणपत जांगड़े पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. बीजेपी समेत कई संगठन उत्तरी गणपत जांगड़े से माफी की मांग कर रहे हैं.

विवादों में उत्तरी गणपत जांगड़े

मीडिया का फोन रिसीव नहीं कर रहीं उत्तरी गणपत जांगड़े : विवाद गहराने के बाद अब उत्तरी गणपत जांगड़े मीडिया का फोन रिसीव नहीं कर रहीं हैं. न तो अब तक उन्होंने कोई माफी मांगी है. शुक्रवार को उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ में कृष्णकुंज के उद्घाटन समारोह में शामिल थीं. उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में विधायक उत्तरी के साथ उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मौजूद (Uttari Jangde wear Lord Krishna Printed Saree On Leg) थे.

ये भी पढ़ें: धमतरी में कृष्ण जन्माष्टमी पर मुंबई वाला दही हांडी महोत्सव

यादव समाज ने बोला हमला: इस घटना के बाद उत्तरी गणपत जांगड़े के खिलाफ यादव समाज लामबंद हो गया है. आम लोगों के साथ साथ यादव समाज भी उत्तरी गणपत जांगड़े से माफी की मांग कर रहा है. अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश महामंत्री अशोक यादव ने कहा है कि" उत्तरी गणपत जांगड़े ने कुलदेवता भगवान कृष्ण जी का अपमान किया है. इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अगर वह माफी नहीं मांगती हैं तो पूरे छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय यादव महासभा आंदोलन करेगा. उनका पुतला दहन भी करेगा अशोक यादव ने जिला प्रशासन से इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है". शनि मंदिर के पंडित रवि शंकर दुबे ने कहा कि "हमारे हिंदू धर्म की देवी देवताओं का अपमान करने का किसी को भी अधिकार नहीं है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए"

बीजेपी ने उत्तरी गणपत जांगड़े पर साधा निशाना: इस घटना के बाद रायगढ़ बीजेपी जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि "कांग्रेस के नेता शुरू से ही हिंदू धर्म के देवी देवताओं का अपमान करते आ रहे हैं. पहले तो कांग्रेस ने राम सेतु को काल्पनिक बताया. सीएम बघेल के पिता ब्राह्मण के खिलाफ विवादित बयान देते हैं और भगवान राम को काल्पनिक बताते हैं. अब सारंगढ़ की विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर रही हैं. कांग्रेस को हिंदू धर्म का सम्मान करना चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.