ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड STF की कार्रवाई : गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क

कोर्ट के आदेश पर गैंगस्टर यशपाल तोमर (Gangster Yashpal Tomar) की 153 करोड़ 30 लाख की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए एसटीएफ और जिला प्रशासन की टीमें रवाना हो गई हैं.

उत्तराखंड
उत्तराखंड
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 3:32 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड STF ने सोमवार को गैंगस्टर यशपाल तोमर (Gangster Yashpal Tomar) के खिलाफ कार्रवाई की. कोर्ट के आदेश पर यशपाल तोमर की हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक की 153 करोड़ 30 लाख की अवैध संपत्ति जब्त कर लिया गया है. कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए एसटीएफ और जिला प्रशासन की टीमें रवाना की गई हैं. इसके साथ ही राज्य एसटीएफ गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी शिकंजा कसने में जुटी है.

उत्तराखंड STF एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विरोध और सामाजिक विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 का प्रयोग करते हुए कोर्ट के आदेश के अनुसार STF ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की चल अचल संपत्ति को जब्त किया. उसकी संपत्ति में कई लग्जरी वाहन शामिल हैं. ये आदेश हरिद्वार मजिस्ट्रेट द्वारा विधिवत रूप से जारी किया गया था.

पढ़ें : STF ने किया बड़ा खुलासा : उत्तराखंड की इस जेल से चल रहा था नशे का कारोबार

हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक कार्रवाई तेज : कोर्ट के आदेश के मुताबिक, हरिद्वार तहसीलदार, दादरी, बड़ोत, उत्तर प्रदेश के लोनी और पूर्वी दिल्ली के प्रशासनिक अमले को गैंगस्टर यशपाल तोमर की प्रॉपर्टी सीज करने के लिए नियुक्त किया गया है.

क्या है मामला : इसी साल जनवरी के अंत में लोगों की जमीनें हड़पने और उन पर दबाव बनाने के लिए महिलाओं के माध्यम से झूठे मुकदमे लिखवाने का मामला सामने आया था. इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई के तहत गिरोह के सरगना गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ भी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. गिरोह के मास्टरमाइंड यशपाल तोमर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. पुलिस ने यशपाल के साथ शामिल तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी. इनमें धीरज कुमार, गिरधारी चावला और गिरधारी का बेटा सचिन शामिल हैं.

देहरादून : उत्तराखंड STF ने सोमवार को गैंगस्टर यशपाल तोमर (Gangster Yashpal Tomar) के खिलाफ कार्रवाई की. कोर्ट के आदेश पर यशपाल तोमर की हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक की 153 करोड़ 30 लाख की अवैध संपत्ति जब्त कर लिया गया है. कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए एसटीएफ और जिला प्रशासन की टीमें रवाना की गई हैं. इसके साथ ही राज्य एसटीएफ गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी शिकंजा कसने में जुटी है.

उत्तराखंड STF एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विरोध और सामाजिक विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 का प्रयोग करते हुए कोर्ट के आदेश के अनुसार STF ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की चल अचल संपत्ति को जब्त किया. उसकी संपत्ति में कई लग्जरी वाहन शामिल हैं. ये आदेश हरिद्वार मजिस्ट्रेट द्वारा विधिवत रूप से जारी किया गया था.

पढ़ें : STF ने किया बड़ा खुलासा : उत्तराखंड की इस जेल से चल रहा था नशे का कारोबार

हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक कार्रवाई तेज : कोर्ट के आदेश के मुताबिक, हरिद्वार तहसीलदार, दादरी, बड़ोत, उत्तर प्रदेश के लोनी और पूर्वी दिल्ली के प्रशासनिक अमले को गैंगस्टर यशपाल तोमर की प्रॉपर्टी सीज करने के लिए नियुक्त किया गया है.

क्या है मामला : इसी साल जनवरी के अंत में लोगों की जमीनें हड़पने और उन पर दबाव बनाने के लिए महिलाओं के माध्यम से झूठे मुकदमे लिखवाने का मामला सामने आया था. इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई के तहत गिरोह के सरगना गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ भी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. गिरोह के मास्टरमाइंड यशपाल तोमर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. पुलिस ने यशपाल के साथ शामिल तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी. इनमें धीरज कुमार, गिरधारी चावला और गिरधारी का बेटा सचिन शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.