ETV Bharat / bharat

रुड़की जलालपुर हिंसा: अब तक 11 गिरफ्तार, गांव में पुलिस बल तैनात - उत्तराखंड पुलिस पत्थरबाज गिरफ्तार

रुड़की के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था. इतना ही नहीं गांव में आगजनी भी की गई. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. अब पुलिस ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 52 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. वहीं, बताया जा रहा है कि नामजद आरोपितों के परिजन घर पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं.

उत्तराखंड
उत्तराखंड
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 5:18 PM IST

रुड़की : उत्तराखंड के रुड़की स्थित डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव मामले में 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि, पुलिस बाकी आरोपियों की तालाश कर रही है. इसके अलावा मामले में पुलिस ने 12 नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हरिद्वार एसएसपी के मुताबिक, इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गांव के लोगों के साथ बैठक की जा रही है. हालांकि, इलाके में शांति बनी हुई है, फिर भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कराये गए हैं.

बता दें कि 16 अप्रैल की रात को डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें दोनों तरफ से पथराव (Roorkee stone pelting on procession) हुआ. इतना ही नहीं, घटनास्थल पर आगजनी भी गई. जिसमें एक वैगनआर कार के साथ दो बाइक जल गए. हिंसा के दौरान झोपड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया. इस हिंसा में दोनों पक्षों से करीब दस लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने हिंसा कैसे भड़की इसकी जानकारी भी दी. फिलहाल, गांव में शांति का माहौल है. पथराव व आगजनी के बाद गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

शोभायात्रा पर पथराव मामले में 11 गिरफ्तार.

वहीं, हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई थी. जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डाल दिया. मौके पर पुलिस बल तैनात कराये गये हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गांव के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की जा रही है.

पढ़ें : जहांगीरपुरी में घरों से चले पत्थर, जांच के लिए गई थी पुलिस

Delhi Violence: दिल्ली में जांच करने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, भारी फोर्स तैनात

कांग्रेसियों ने राज्‍यपाल को सौंपा ज्ञापन : मामले को लेकर कांग्रेसियों ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डाडा जलालपुर गांव की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में एक वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में बिना भेदभाव के दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

संत समाज में रोष : उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा में एक बार फिर से गैर हिंदुओं के शामिल न होने का मामला उठने लगा है. हनुमान जन्मोत्सव के दौरान जलालपुर और दिल्ली जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर हुए हमले के बाद संत समाज ने चारधाम यात्रा में गैर हिंदुओं के जाने पर रोक लगाने की पुरजोर तरीके से मांग की है. वहीं, महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर दो दिन में पत्थरबाजी करने वालों के घर बुलडोजर नहीं चला, तो जलालपुर गांव में धर्म संसद किया जाएगा.

रुड़की : उत्तराखंड के रुड़की स्थित डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव मामले में 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि, पुलिस बाकी आरोपियों की तालाश कर रही है. इसके अलावा मामले में पुलिस ने 12 नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हरिद्वार एसएसपी के मुताबिक, इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गांव के लोगों के साथ बैठक की जा रही है. हालांकि, इलाके में शांति बनी हुई है, फिर भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कराये गए हैं.

बता दें कि 16 अप्रैल की रात को डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें दोनों तरफ से पथराव (Roorkee stone pelting on procession) हुआ. इतना ही नहीं, घटनास्थल पर आगजनी भी गई. जिसमें एक वैगनआर कार के साथ दो बाइक जल गए. हिंसा के दौरान झोपड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया. इस हिंसा में दोनों पक्षों से करीब दस लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने हिंसा कैसे भड़की इसकी जानकारी भी दी. फिलहाल, गांव में शांति का माहौल है. पथराव व आगजनी के बाद गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

शोभायात्रा पर पथराव मामले में 11 गिरफ्तार.

वहीं, हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई थी. जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डाल दिया. मौके पर पुलिस बल तैनात कराये गये हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गांव के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की जा रही है.

पढ़ें : जहांगीरपुरी में घरों से चले पत्थर, जांच के लिए गई थी पुलिस

Delhi Violence: दिल्ली में जांच करने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, भारी फोर्स तैनात

कांग्रेसियों ने राज्‍यपाल को सौंपा ज्ञापन : मामले को लेकर कांग्रेसियों ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डाडा जलालपुर गांव की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में एक वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में बिना भेदभाव के दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

संत समाज में रोष : उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा में एक बार फिर से गैर हिंदुओं के शामिल न होने का मामला उठने लगा है. हनुमान जन्मोत्सव के दौरान जलालपुर और दिल्ली जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर हुए हमले के बाद संत समाज ने चारधाम यात्रा में गैर हिंदुओं के जाने पर रोक लगाने की पुरजोर तरीके से मांग की है. वहीं, महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर दो दिन में पत्थरबाजी करने वालों के घर बुलडोजर नहीं चला, तो जलालपुर गांव में धर्म संसद किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.