मथुरा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले अयोध्या में कभी मंदिर नहीं बनाते. अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम गोवर्धन पहुंचे सीएम धामी ने प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना की. इस दौरान धामी पूरे भक्ति भाव में लीन नजर आए. धामी 1 जनवरी को साध्वी ऋतंभरा के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं.
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यहां कहा कि भगवान राम का जो भव्य मंदिर बन रहा है, कुछ लोग उसका निर्माण ही नहीं होने देना चाहते थे. इन लोगों ने कितना अड़ंगा लगाया, यह किसी से छिपा नहीं है. कहा कि रामभक्तों पर गोली चलाने वाले मंदिर कभी नहीं बनने देते. देश के अंदर धारा 370 कभी नहीं हटती. आज प्रधानमंत्री मोदी की क्षमता है कि वह न झुके हैं, न डिगे हैं और न रुके हैं. लगातार उन्होंने परिश्रम किया है. वह अपने पथ पर आगे बढ़े हैं. उन्हीं की प्रेरणा से हमने भी इस दिशा में प्रयत्न किया है.
धामी ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है. भव्य काशी दिव्य काशी बन गई है. उज्जैन में महाकाल लोक बनकर तैयार हो गया है. वह देश को समर्पित हो गया है. आप उत्तराखंड आएंगे तो चार धाम जाने के लिए नए मार्ग मिलेंगे, जो हर सीजन में खुले रहते हैं. कहा कि केदारनाथ त्रासदी में सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गया था. उसका नया निर्माण प्रधानमंत्री के निर्देशन में तेजी से चल रहा है. जल्द वह काम हमारा पूरा होने वाला है.
यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य का मुंह काला कर गधे पर घुमाने वाले को 11 लाख इनाम देने की घोषणा