ETV Bharat / bharat

यूपी पंचायत चुनाव : 18 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न - पंचायत चुनाव

uttar pradesh panchayat election
uttar pradesh panchayat election
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 6:30 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 8:36 PM IST

20:27 April 15

105 वर्षीय बुजुर्ग श्रीराम वोट डालने पहुंचे

बुजुर्ग मां को पीठ के बल लाता बेटा.

गाजियाबाद में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में वोटिंग चल के बीच वोटिंग के लिए बूथ पर कहीं कोई बेटा अपनी बुजुर्ग मां को पीठ के बल लाता हुआ दिखाई दिया तो, वहीं दूसरी ओर 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी वोट डालने पहुंची.

डासना देहात के इंदिरा गढ़ी गांव में बने अंबेडकर इंटर कॉलेज बूथ पर एक बेटा अपनी मां को वोट दिलवाने पहुंचा जो, चलने में असमर्थ थी. वहीं लोनी के टीला शाहबाजपुर गांव के 105 वर्षीय बुजुर्ग श्रीराम भी वोट डालने पहुंचे.

15:33 April 15

दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग

मतदान केंद्र पर मतपेटियों की लूट

आगरा के फतेहाबाद कोतवाली क्षेत्र के रिहावली गांव में मतदान केंद्र पर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया. इस दौरान उपद्रवियों ने दो मतपेटियों को लूट लिया. सूचना मिलने जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह, एसएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स रिहावली गांव पहुंच गई. पुलिस फोर्स लूटी गई मतपेटियों की तलाश कर रही है.

बताया जा रहा है कि फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान उपद्रवियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय के जंगले को तोड़कर दो मतपेटियों को लूट लिया गया. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह व एसएसपी के निर्देश पर पुलिस पूरे गांव में कांबिंग कर रही है. पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. 

दोनों पक्षों के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिन लोगों ने मतदान केंद्र पर मतपेटियों को लूटा है और उपद्रव किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उपद्रव की वजह से यहां मतदान प्रभावित हुआ है. 
-प्रभु नारायण सिंह, जिलाधिकारी

12:29 April 15

रामपुर
जिले के ग्राम पंचायत पहाड़ी के प्राथमिक विद्यालय में मतदान जारी है. इस दौरान बूथ संख्या-31 पर तैनात पीठासीन अधिकारी रविंद्र पाल सिंह गंगवार की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने तुरंत प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी में एम्बुलेंस भेजकर पीठासीन अधिकारी को उपचार के लिए जिला अस्प्ताल भेजा.

12:27 April 15

uttar pradesh panchayat election
अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

प्रयागराज 
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. प्रयागराज के इरादतगंज में मतदान केंद्र संख्या-4,5,6,7 में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे.

12:26 April 15

uttar pradesh panchayat election
कतार में खड़े मतदाता

जौनपुर
जिले के धारिकपुर बूथ पर बैलट पेपर बदल जाने की वजह से बीडीसी का मतदान एक घंटे देरी से शुरू हुआ. यहां बीडीसी के कुल आठ प्रत्याशी हैं, जबकि बैलट पेपर 7 प्रत्याशियों के चुनाव निशान ही थे. बैलट पेपर में केला के पेड़ वाला चुनाव निशान नहीं था. जब प्रत्याशी को इसका पता चला तो उसने हंगामा किया जिसके बाद दूसरा बैलट पेपर मंगवाया गया.  जिसके कारण करीब एक घंटे देर से यहां मतदान शुरू हुआ. हालांकि इस मामले पर अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मतदान प्रभावित होने से काफी देर तक बूथ पर असमंजस की स्थिति बनी रही.

10:48 April 15

झांसी
जिले के बड़ागांव ब्लॉक में चुनाव ड्यूटी के दौरान महिला मतदान अधिकारी की मौत का मामला सामने आया है. मतदान अधिकारी जौरी बुजुर्ग में बूथ-61 पर ड्यूटी कर रही थी. जानकारी के अनुसार, महिला को खून की उल्टी आई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और मतदान अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए.

10:48 April 15

प्रत्याशियों की असामयिक मृत्यु के चलते टला चुनाव

रायबरेली
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया है. प्रधान पद के उम्मीदवारों की असामयिक मृत्यु के चलते चुनाव स्थगित करना पड़ा है. हरचंदपुर ब्लॉक के कठवारा, बछरांवा ब्लॉक के पहनासा और सरेनी ब्लॉक के रामपुर कला पंचायत के प्रधान पद के चुनाव उम्मीदवारों की मौत के बाद चुनाव रोक दिया गया. अब इन तीनों ग्राम पंचायतों पर मतदान बाद में होगा.

10:46 April 15

जानकारी देते जोनल मजिस्ट्रेट डॉ महेंद्र त्रिपाठी.

भदोही
जनपद में आज सुबह से मतदान जारी है. औराई ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत रैपुरी गांव के मतदान केंद्र 12 पर जिला पंचायत सदस्य पद का मतपत्र बदलने की वजह से काफी देर तक यहां पर मतदान बाधित रहा. यहां वार्ड नंबर 25 की जगह 24 वार्ड नंबर का मतपत्र आ गया था, जैसे यह जानकारी प्रत्याशी और उनके एजेंटों को लगी तो उन लोगों ने हंगामा कर दिया. उसके बाद काफी देर तक यहां पर मतदान बाधित रहा. पीठासीन अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को यह जानकारी दी उसके बाद प्रत्याशियों की लिस्ट मंगाई गई. जिसके करीब 1 घंटे के बाद यहां पर मतदान सुचारू रूप से चालू हो सका है. 

10:13 April 15

uttar pradesh panchayat election
आगरा में मतदान जारी

आगरा
आगरा के दिगनेर में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.

09:01 April 15

uttar pradesh panchayat election
अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

रामपुर
रामपुर में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव कुल चार चरणों में होंगे और मतगणना 2 मई को होगी.

08:58 April 15

uttar pradesh panchayat election
राजस्व ग्राम के मतदाता

गोरखपुर
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान करने के लिए गोरखपुर के वनटांगिया गांव के एक मतदान केंद्र के बाहर लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे. इस गांव के लोग पहली बार पंचायत चुनाव में मतदान कर रहे हैं. 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस गांव को राजस्व ग्राम घोषित किया था. 

08:37 April 15

uttar pradesh panchayat election
कतार में खड़े मतदाता

अयोध्या
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लोग मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है.

07:15 April 15

पहले चरण में इतने निर्विरोध निर्वाचित हुए
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद के 69,541 उम्मीदवार ग्राम प्रधान के 85 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 550 उम्मीदवारों के अलावा हरदोई में एक जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

06:20 April 15

यूपी पंचायत चुनाव लाइव अपडेट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का 'सेमीफाइनल' माने जा रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत आज 18 जिलों में 2.21 लाख से ज्यादा पदों के लिए मतदान होगा.

राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं.

चार चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान होगा.

पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए 1,14,142 प्रत्याशी तथा ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवार मैदान में हैं.

आगरा से प्राप्त खबर के अनुसार बृहस्पतिवार को होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण में आगरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए.

प्रदेश के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बुधवार को बताया कि मतदान कोविड-19 संबंधित कड़े प्रोटोकॉल के बीच होगा. इस दौरान मतदाताओं को मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा. आयोग ने मतदान केंद्रों के बाहर छह-छह फुट की दूरी पर घेरे बनाने का आदेश जारी किया है.

उन्होंने बताया कि आगामी दो मई को मतगणना के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर पीपीई किट की भी व्यवस्था की जाएगी.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को आगामी 25 मई तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के आदेश दिए थे.

इस बार चुनाव मैदान में भाजपा, सपा और कांग्रेस के साथ-साथ, आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी तथा असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी है.

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने दावा किया कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस सबको चौंका देगी. उन्होंने कहा कि पार्टी इन चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी क्योंकि लोग पिछले चार वर्षों के दौरान भाजपा के कथित कुशासन से त्रस्त हो चुके हैं और कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं.

सिंह के इस दावे पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया संयोजक नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव में बाकी दलों का सूपड़ा साफ कर देगी जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण इलाकों में गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए काम किया है उसे देखते हुए पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है.

20:27 April 15

105 वर्षीय बुजुर्ग श्रीराम वोट डालने पहुंचे

बुजुर्ग मां को पीठ के बल लाता बेटा.

गाजियाबाद में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में वोटिंग चल के बीच वोटिंग के लिए बूथ पर कहीं कोई बेटा अपनी बुजुर्ग मां को पीठ के बल लाता हुआ दिखाई दिया तो, वहीं दूसरी ओर 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी वोट डालने पहुंची.

डासना देहात के इंदिरा गढ़ी गांव में बने अंबेडकर इंटर कॉलेज बूथ पर एक बेटा अपनी मां को वोट दिलवाने पहुंचा जो, चलने में असमर्थ थी. वहीं लोनी के टीला शाहबाजपुर गांव के 105 वर्षीय बुजुर्ग श्रीराम भी वोट डालने पहुंचे.

15:33 April 15

दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग

मतदान केंद्र पर मतपेटियों की लूट

आगरा के फतेहाबाद कोतवाली क्षेत्र के रिहावली गांव में मतदान केंद्र पर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया. इस दौरान उपद्रवियों ने दो मतपेटियों को लूट लिया. सूचना मिलने जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह, एसएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स रिहावली गांव पहुंच गई. पुलिस फोर्स लूटी गई मतपेटियों की तलाश कर रही है.

बताया जा रहा है कि फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान उपद्रवियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय के जंगले को तोड़कर दो मतपेटियों को लूट लिया गया. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह व एसएसपी के निर्देश पर पुलिस पूरे गांव में कांबिंग कर रही है. पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. 

दोनों पक्षों के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिन लोगों ने मतदान केंद्र पर मतपेटियों को लूटा है और उपद्रव किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उपद्रव की वजह से यहां मतदान प्रभावित हुआ है. 
-प्रभु नारायण सिंह, जिलाधिकारी

12:29 April 15

रामपुर
जिले के ग्राम पंचायत पहाड़ी के प्राथमिक विद्यालय में मतदान जारी है. इस दौरान बूथ संख्या-31 पर तैनात पीठासीन अधिकारी रविंद्र पाल सिंह गंगवार की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने तुरंत प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी में एम्बुलेंस भेजकर पीठासीन अधिकारी को उपचार के लिए जिला अस्प्ताल भेजा.

12:27 April 15

uttar pradesh panchayat election
अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

प्रयागराज 
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. प्रयागराज के इरादतगंज में मतदान केंद्र संख्या-4,5,6,7 में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे.

12:26 April 15

uttar pradesh panchayat election
कतार में खड़े मतदाता

जौनपुर
जिले के धारिकपुर बूथ पर बैलट पेपर बदल जाने की वजह से बीडीसी का मतदान एक घंटे देरी से शुरू हुआ. यहां बीडीसी के कुल आठ प्रत्याशी हैं, जबकि बैलट पेपर 7 प्रत्याशियों के चुनाव निशान ही थे. बैलट पेपर में केला के पेड़ वाला चुनाव निशान नहीं था. जब प्रत्याशी को इसका पता चला तो उसने हंगामा किया जिसके बाद दूसरा बैलट पेपर मंगवाया गया.  जिसके कारण करीब एक घंटे देर से यहां मतदान शुरू हुआ. हालांकि इस मामले पर अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मतदान प्रभावित होने से काफी देर तक बूथ पर असमंजस की स्थिति बनी रही.

10:48 April 15

झांसी
जिले के बड़ागांव ब्लॉक में चुनाव ड्यूटी के दौरान महिला मतदान अधिकारी की मौत का मामला सामने आया है. मतदान अधिकारी जौरी बुजुर्ग में बूथ-61 पर ड्यूटी कर रही थी. जानकारी के अनुसार, महिला को खून की उल्टी आई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और मतदान अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए.

10:48 April 15

प्रत्याशियों की असामयिक मृत्यु के चलते टला चुनाव

रायबरेली
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के तीन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया है. प्रधान पद के उम्मीदवारों की असामयिक मृत्यु के चलते चुनाव स्थगित करना पड़ा है. हरचंदपुर ब्लॉक के कठवारा, बछरांवा ब्लॉक के पहनासा और सरेनी ब्लॉक के रामपुर कला पंचायत के प्रधान पद के चुनाव उम्मीदवारों की मौत के बाद चुनाव रोक दिया गया. अब इन तीनों ग्राम पंचायतों पर मतदान बाद में होगा.

10:46 April 15

जानकारी देते जोनल मजिस्ट्रेट डॉ महेंद्र त्रिपाठी.

भदोही
जनपद में आज सुबह से मतदान जारी है. औराई ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत रैपुरी गांव के मतदान केंद्र 12 पर जिला पंचायत सदस्य पद का मतपत्र बदलने की वजह से काफी देर तक यहां पर मतदान बाधित रहा. यहां वार्ड नंबर 25 की जगह 24 वार्ड नंबर का मतपत्र आ गया था, जैसे यह जानकारी प्रत्याशी और उनके एजेंटों को लगी तो उन लोगों ने हंगामा कर दिया. उसके बाद काफी देर तक यहां पर मतदान बाधित रहा. पीठासीन अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को यह जानकारी दी उसके बाद प्रत्याशियों की लिस्ट मंगाई गई. जिसके करीब 1 घंटे के बाद यहां पर मतदान सुचारू रूप से चालू हो सका है. 

10:13 April 15

uttar pradesh panchayat election
आगरा में मतदान जारी

आगरा
आगरा के दिगनेर में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.

09:01 April 15

uttar pradesh panchayat election
अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

रामपुर
रामपुर में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव कुल चार चरणों में होंगे और मतगणना 2 मई को होगी.

08:58 April 15

uttar pradesh panchayat election
राजस्व ग्राम के मतदाता

गोरखपुर
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान करने के लिए गोरखपुर के वनटांगिया गांव के एक मतदान केंद्र के बाहर लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे. इस गांव के लोग पहली बार पंचायत चुनाव में मतदान कर रहे हैं. 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस गांव को राजस्व ग्राम घोषित किया था. 

08:37 April 15

uttar pradesh panchayat election
कतार में खड़े मतदाता

अयोध्या
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लोग मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है.

07:15 April 15

पहले चरण में इतने निर्विरोध निर्वाचित हुए
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद के 69,541 उम्मीदवार ग्राम प्रधान के 85 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 550 उम्मीदवारों के अलावा हरदोई में एक जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

06:20 April 15

यूपी पंचायत चुनाव लाइव अपडेट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का 'सेमीफाइनल' माने जा रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत आज 18 जिलों में 2.21 लाख से ज्यादा पदों के लिए मतदान होगा.

राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं.

चार चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान होगा.

पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए 1,14,142 प्रत्याशी तथा ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवार मैदान में हैं.

आगरा से प्राप्त खबर के अनुसार बृहस्पतिवार को होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण में आगरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए.

प्रदेश के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बुधवार को बताया कि मतदान कोविड-19 संबंधित कड़े प्रोटोकॉल के बीच होगा. इस दौरान मतदाताओं को मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा. आयोग ने मतदान केंद्रों के बाहर छह-छह फुट की दूरी पर घेरे बनाने का आदेश जारी किया है.

उन्होंने बताया कि आगामी दो मई को मतगणना के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर पीपीई किट की भी व्यवस्था की जाएगी.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को आगामी 25 मई तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के आदेश दिए थे.

इस बार चुनाव मैदान में भाजपा, सपा और कांग्रेस के साथ-साथ, आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी तथा असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी है.

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने दावा किया कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस सबको चौंका देगी. उन्होंने कहा कि पार्टी इन चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी क्योंकि लोग पिछले चार वर्षों के दौरान भाजपा के कथित कुशासन से त्रस्त हो चुके हैं और कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं.

सिंह के इस दावे पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया संयोजक नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव में बाकी दलों का सूपड़ा साफ कर देगी जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण इलाकों में गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए काम किया है उसे देखते हुए पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.