ETV Bharat / bharat

छात्राओं से उर्दू शिक्षक कहता था, 'इतनी बड़ी हो गई हो, मोहब्बत और पिया का अर्थ नहीं जानती' - उर्दू शिक्षक ने की छात्राओं से छेड़छाड़

हरदोई के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने के आरोप में उर्दू शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर अभियुक्त शिक्षक की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं.

Etv Bharat
उर्दू शिक्षक करता था छात्राओं से अश्लील बातें और छेड़खानी
author img

By

Published : May 27, 2023, 2:08 PM IST

Updated : May 27, 2023, 3:03 PM IST

उर्दू शिक्षक करता था छात्राओं से अश्लील बातें और छेड़खानी
उर्दू शिक्षक करता था छात्राओं से अश्लील बातें और छेड़खानी

हरदोई: जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि विद्यालय का उर्दू शिक्षक छात्राओं को गलत तरिके से छूता था और उनसे अश्लील बातें भी करता था. छात्राओं के आरोप के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच कराई थी. अब उर्दू शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.

जिले के विकासखंड टोंडरपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का उर्दू शिक्षक मुजीब खान पर छात्राओं से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ है. स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उर्दू शिक्षक उन्हें गलत तरीके से छूता है. छात्राओं ने अपनी शिकायत में कहा था कि 'उर्दू शिक्षक कहता है कि तुम इतनी बड़ी हो गई हो और मोहब्बत- पिया का अर्थ नहीं जानती हो, तुम लोगों में प्रेम होता है और हम लोगों में मोहब्बत होती है.'

दरअसल बीते 15 मार्च को तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी गुप्ता विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंची थीं. इस दौरान छात्राओं ने उर्दू शिक्षक के खिलाफ उनको गलत तरीके से छूने और उनसे अश्लील बातें करने को लेकर शिकायत की थी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने इस पूरे प्रकरण को जिलाधिकारी एमपी सिंह के समक्ष रखा था. इसके बाद बालिकाओं के साथ बैड टच और अश्लील बातें करने के मामले के जांच के लिए जिलाधिकारी ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी. इस कमेटी में एसडीएम संडीला दिव्या मिश्रा, सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी और दिव्यांग कल्याण अधिकारी रिचा गुप्ता शामिल थी.

3 सदस्यीय जांच समिति ने उर्दू शिक्षक मुजीब खान पर लगे आरोपों को सही पाया. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने उर्दू शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी है. साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी टोंडरपुर प्रभास कुंवर श्रीवास्तव ने उर्दू शिक्षक मुजीब खान के खिलाफ बेहटा गोकुल थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज भी कराया है.

ये भी पढ़ेंः टीवी देखने पहुंचे पड़ोसी ने किया किशोरी का रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उर्दू शिक्षक करता था छात्राओं से अश्लील बातें और छेड़खानी
उर्दू शिक्षक करता था छात्राओं से अश्लील बातें और छेड़खानी

हरदोई: जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि विद्यालय का उर्दू शिक्षक छात्राओं को गलत तरिके से छूता था और उनसे अश्लील बातें भी करता था. छात्राओं के आरोप के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच कराई थी. अब उर्दू शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.

जिले के विकासखंड टोंडरपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का उर्दू शिक्षक मुजीब खान पर छात्राओं से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ है. स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उर्दू शिक्षक उन्हें गलत तरीके से छूता है. छात्राओं ने अपनी शिकायत में कहा था कि 'उर्दू शिक्षक कहता है कि तुम इतनी बड़ी हो गई हो और मोहब्बत- पिया का अर्थ नहीं जानती हो, तुम लोगों में प्रेम होता है और हम लोगों में मोहब्बत होती है.'

दरअसल बीते 15 मार्च को तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी गुप्ता विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंची थीं. इस दौरान छात्राओं ने उर्दू शिक्षक के खिलाफ उनको गलत तरीके से छूने और उनसे अश्लील बातें करने को लेकर शिकायत की थी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने इस पूरे प्रकरण को जिलाधिकारी एमपी सिंह के समक्ष रखा था. इसके बाद बालिकाओं के साथ बैड टच और अश्लील बातें करने के मामले के जांच के लिए जिलाधिकारी ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी. इस कमेटी में एसडीएम संडीला दिव्या मिश्रा, सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी और दिव्यांग कल्याण अधिकारी रिचा गुप्ता शामिल थी.

3 सदस्यीय जांच समिति ने उर्दू शिक्षक मुजीब खान पर लगे आरोपों को सही पाया. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने उर्दू शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी है. साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी टोंडरपुर प्रभास कुंवर श्रीवास्तव ने उर्दू शिक्षक मुजीब खान के खिलाफ बेहटा गोकुल थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज भी कराया है.

ये भी पढ़ेंः टीवी देखने पहुंचे पड़ोसी ने किया किशोरी का रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : May 27, 2023, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.