ETV Bharat / bharat

भोपाल में वैक्सीनेशन सेंटर पर फूटा लोगों का गुस्सा, बुलानी पड़ी पुलिस - वैक्सीन के फायदे

मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन महाअभियान धीमा हो गया है. वैक्सीन लगवाने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर हंगामा करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा भोपाल के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर देखने को मिला. वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी.

police
police
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 9:15 PM IST

भोपाल : वैक्सीन की कमी के चलते मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान की रफ्तार धीमी हो गई है. सेंटर्स पर कम मात्रा में वैक्सीन पहुंचने और लोगों के ज्यादा संख्या में आने से अब विवाद की स्थितियां भी बन रही हैं. भोपाल के सरस्वती शिशु मंदिर सेंटर में सर्वर धीमा हो जाने के कारण लोग परेशान नजर आए. इस दौरान हंगामा होते देख पुलिस बुलानी पड़ी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की. इस दौरान कई लोगों की पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई. दरअसल, दूसरे डोज के लिए लोगों को पहले वाला रजिस्ट्रेशन लेकर आना भी जरूरी था. कई लोग बिना रजिस्ट्रेशन करवाए भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे थे, इसलिए काफी देर तक मौके पर विवाद की स्थिति बनती रही.

वैक्सीनेशन सेंटर पर फूटा लोगों का गुस्सा

वैक्सीनेशन सेंटर पर पुलिस बल तैनात

सरस्वती शिशु मंदिर सेंटर की तरह की कई स्थानों पर अव्यवस्थाएं देखी गईं. वैक्सीनेशन सेंटर की कम संख्या और लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई सेंटर्स पर व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस तक बुलानी पड़ी. वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑनलाइन स्लॉट बुक करके आने वाले और मौके पर रजिस्ट्रेशन करवाने वालों के बीच भी विवाद की स्थिति देखी गई.

प्रदेश में वैक्सीन की भारी कमी

भोपाल में वैक्सीन की कमी से आम लोग परेशान नजर आ रहे हैं. भोपाल में सिर्फ 25 स्थानों पर ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है. ऐसे में हर सेंटर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. सोमवार को सिर्फ कोविशील्ड का दूसरा डोज ही लगाया जा रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन का सेकेंड डोज लगवाने सेंटर्स पर पहुंच रहे हैं.

नहीं है वैक्सीन की कोई कमी

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. जैसे-जैसे केन्द्र सरकार की तरफ से वैक्सीन के डोज मिल रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान आगे बढ़ रहा है. मंत्री के दावों के अलावा अगर आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में शनिवार को वैक्सीन के करीब ढाई लाख डोज लगाए गए थे, जबकि सोमवार को 4 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. कोविन वेबसाइट के अनुसार दोपहर तीन बजे तक मध्य प्रदेश में करीब 3 लाख 42 हजार लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर चस्पा की शिकायत

इधर मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान पर भी अब सियासत शुरू हो गई है. वैक्सीन की कमी के चलते भोपाल में सिर्फ 25 स्थानों पर ही टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं, जिसकी वजह से कई सेंटर्स पर जमकर भीड़ उमड़ रही है. इधर वैक्सीन की कमी के चलते कांग्रेस ने अब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ता वैक्सीन की कमी की शिकायत लेकर स्वास्थ्य मंत्री के घर पहुंचे और स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर अपनी शिकायत चस्पा कर दी.

स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर चस्पा की शिकायत
स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर चस्पा की शिकायत

भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वैक्सीन की कमी को लेकर प्रदर्शन किया. अपने साथ शिकायती पत्र लेकर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर अपना शिकायती पत्र चस्पा कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द वैक्सीन की कमी को पूरा नहीं किया गया, तो सभी मंत्रियों के बंगलों के बाहर इस तरह के शिकायती पत्र चस्पा किए जाएंगे, साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के हर कार्यक्रम में काले झंडे दिखाए जाएंगे.

पढ़ेंः अगस्त में तीसरी लहर की संभावना, सितंबर में चरम पर: रिपोर्ट

भोपाल : वैक्सीन की कमी के चलते मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान की रफ्तार धीमी हो गई है. सेंटर्स पर कम मात्रा में वैक्सीन पहुंचने और लोगों के ज्यादा संख्या में आने से अब विवाद की स्थितियां भी बन रही हैं. भोपाल के सरस्वती शिशु मंदिर सेंटर में सर्वर धीमा हो जाने के कारण लोग परेशान नजर आए. इस दौरान हंगामा होते देख पुलिस बुलानी पड़ी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की. इस दौरान कई लोगों की पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो गई. दरअसल, दूसरे डोज के लिए लोगों को पहले वाला रजिस्ट्रेशन लेकर आना भी जरूरी था. कई लोग बिना रजिस्ट्रेशन करवाए भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे थे, इसलिए काफी देर तक मौके पर विवाद की स्थिति बनती रही.

वैक्सीनेशन सेंटर पर फूटा लोगों का गुस्सा

वैक्सीनेशन सेंटर पर पुलिस बल तैनात

सरस्वती शिशु मंदिर सेंटर की तरह की कई स्थानों पर अव्यवस्थाएं देखी गईं. वैक्सीनेशन सेंटर की कम संख्या और लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई सेंटर्स पर व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस तक बुलानी पड़ी. वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑनलाइन स्लॉट बुक करके आने वाले और मौके पर रजिस्ट्रेशन करवाने वालों के बीच भी विवाद की स्थिति देखी गई.

प्रदेश में वैक्सीन की भारी कमी

भोपाल में वैक्सीन की कमी से आम लोग परेशान नजर आ रहे हैं. भोपाल में सिर्फ 25 स्थानों पर ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है. ऐसे में हर सेंटर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. सोमवार को सिर्फ कोविशील्ड का दूसरा डोज ही लगाया जा रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन का सेकेंड डोज लगवाने सेंटर्स पर पहुंच रहे हैं.

नहीं है वैक्सीन की कोई कमी

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. जैसे-जैसे केन्द्र सरकार की तरफ से वैक्सीन के डोज मिल रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान आगे बढ़ रहा है. मंत्री के दावों के अलावा अगर आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में शनिवार को वैक्सीन के करीब ढाई लाख डोज लगाए गए थे, जबकि सोमवार को 4 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. कोविन वेबसाइट के अनुसार दोपहर तीन बजे तक मध्य प्रदेश में करीब 3 लाख 42 हजार लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर चस्पा की शिकायत

इधर मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान पर भी अब सियासत शुरू हो गई है. वैक्सीन की कमी के चलते भोपाल में सिर्फ 25 स्थानों पर ही टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं, जिसकी वजह से कई सेंटर्स पर जमकर भीड़ उमड़ रही है. इधर वैक्सीन की कमी के चलते कांग्रेस ने अब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ता वैक्सीन की कमी की शिकायत लेकर स्वास्थ्य मंत्री के घर पहुंचे और स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर अपनी शिकायत चस्पा कर दी.

स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर चस्पा की शिकायत
स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर चस्पा की शिकायत

भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वैक्सीन की कमी को लेकर प्रदर्शन किया. अपने साथ शिकायती पत्र लेकर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बाहर अपना शिकायती पत्र चस्पा कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द वैक्सीन की कमी को पूरा नहीं किया गया, तो सभी मंत्रियों के बंगलों के बाहर इस तरह के शिकायती पत्र चस्पा किए जाएंगे, साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के हर कार्यक्रम में काले झंडे दिखाए जाएंगे.

पढ़ेंः अगस्त में तीसरी लहर की संभावना, सितंबर में चरम पर: रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.