ETV Bharat / bharat

'पावरी' की पॉपुलैरिटी से युपी पुलिस भी कर रही अपना प्रमोशन - UP police join Yeh Humari Pawri ho rahi hai

'ये हमारी पावरी हो रही है' ट्रेंड को यूपी पुलिस ने मजेदार टवीस्ट दिया है. यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मनचलों इस मीम के माध्यम से चेतावनी दी है. पावरी की पोपुलरिटी से युपी पुलिस भी कर रही अपना प्रमोशन

UP police give a hilarious twist to Yeh Humari Pawri ho rahi hai viral trend
पावरी की पॉपुलैरिटी से युपी पुलिस भी कर रही अपना प्रमोशन
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:01 PM IST

हैदराबाद : हाल ही में 'हमारी पावरी हो रही है' का ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्रेंड को कई भारतीय ब्रांड्स अपनी मार्केटिंग के लिए भूना रहे हैं. अब इस वायरल मीम को यूपी पुलिस ने मजेदार टवीस्ट दिया है.

बता दें कि यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मनचलों के लिए चेतावनी दी गई है.

युपी पुलिस का ट्वीट
युपी पुलिस का ट्वीट

दरसल वीडियो फिल्म सिघंम के एक सीन से है जिसमें लड़की को कुछ मनचले छेड़ रहे हैं. वीडियो में लिखा है, ' ये छेड़खानी करने वाले हैं. ये हम हैं. और अब पुलिस के साथ इनकी पावरी होगी.'

पढ़ें : 'अग्निपथ' को 31 साल पूरे, धांसू डॉयलाग से बिग बी को मिली थी नई पहचान

वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, 'पुलिस के साथ पावरी?'

पढ़ें : 'हमारी पावरी हो रही है' वायरल ट्रेंड का खूब मजा ले रहे हैं भारतीय ब्रांड्स

बता दें कि हाल ही में पाकिस्‍तानी इंफ्लुएंसर और कॉन्‍टेंट क्रिएटर दनानीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि,'ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है.' वीडियो में वह पार्टी का उच्चारण पावरी कर रही हैं. जिसके बाद इसका मीम बनने लगा और पिछले तीन दिनों से खूब ट्रेंड कर रहा है.

हैदराबाद : हाल ही में 'हमारी पावरी हो रही है' का ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्रेंड को कई भारतीय ब्रांड्स अपनी मार्केटिंग के लिए भूना रहे हैं. अब इस वायरल मीम को यूपी पुलिस ने मजेदार टवीस्ट दिया है.

बता दें कि यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मनचलों के लिए चेतावनी दी गई है.

युपी पुलिस का ट्वीट
युपी पुलिस का ट्वीट

दरसल वीडियो फिल्म सिघंम के एक सीन से है जिसमें लड़की को कुछ मनचले छेड़ रहे हैं. वीडियो में लिखा है, ' ये छेड़खानी करने वाले हैं. ये हम हैं. और अब पुलिस के साथ इनकी पावरी होगी.'

पढ़ें : 'अग्निपथ' को 31 साल पूरे, धांसू डॉयलाग से बिग बी को मिली थी नई पहचान

वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, 'पुलिस के साथ पावरी?'

पढ़ें : 'हमारी पावरी हो रही है' वायरल ट्रेंड का खूब मजा ले रहे हैं भारतीय ब्रांड्स

बता दें कि हाल ही में पाकिस्‍तानी इंफ्लुएंसर और कॉन्‍टेंट क्रिएटर दनानीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि,'ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है.' वीडियो में वह पार्टी का उच्चारण पावरी कर रही हैं. जिसके बाद इसका मीम बनने लगा और पिछले तीन दिनों से खूब ट्रेंड कर रहा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.