ETV Bharat / bharat

पाबंदी के बाद आगरा से मसूरी के पहाड़ों पर चढ़ा थ्री व्हीलर, कैसे पार कर ली चेक पोस्ट? अब होगा एक्शन - मसूरी रोड पर पुलिस चेक पोस्ट

मसूरी में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है. दरअसल, यूपी नंबर के एक ऑटो में 7 लोग सीधे मसूरी कैम्पटी फॉल पहुंचे, वहां घूमे फिरे और फिर मसूरी से देहरादून होते हुए रवाना भी हो गए. हैरानी की बात ये है कि देहरादून से मसूरी रूट पर किसी थ्री व्हीलर की एंट्री नहीं है. ऊपर से रास्ते में कई चेक पोस्ट हैं. फिर भी कैसे ये ऑटो बिना किसी रुकावट के कैम्पटी तक पहुंचा ये सवाल उठ रहे हैं.

UP agra number three wheeler reached mussoorie
UP agra number three wheeler reached mussoorie
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 8:24 PM IST

पाबंदी के बाद आगरा से मसूरी के पहाड़ों पर चढ़ा थ्री व्हीलर.

मसूरी (उत्तराखंड): देहरादून शहर से सटे मसूरी और कैम्पटी फॉल में एक थ्री व्हीलर (ऑटो) को देखकर लोग हैरान रह गए. दरअसल, इस क्षेत्र में थ्री व्हीलर की अनुमति पर पाबंदी है, लेकिन पुलिस चेक पोस्ट से गुजरकर कैसे ये थ्री व्हीलर वहां पहुंचा ये सवाल है.

दरअसल, सोमवार (10 जुलाई) को उत्तर प्रदेश नंबर का एक थ्री व्हीलर मसूरी होते हुए कैम्पटी फॉल पहुंच गया. कैम्पटी फॉल के स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे के करीब एक थ्री व्हीलर ने कैम्पटी फॉल में प्रवेश किया, जिसमें 7 लोग सवार थे. वहीं कैंपटी में थ्री व्हीलर देखकर सभी लोग हैरान थे. ऐसे में कुछ लोगों ने थ्री व्हीलर के साथ फोटो खिंचवाई और थ्री व्हीलर की सैर भी की.

इस प्रकरण से क्षेत्र में हलचल मची हुई है कि आखिरकार 7 लोगों को लेकर ये थ्री व्हीलर मसूरी और कैम्पटी फॉल कैसे पहुंचा जबकि देहरादून से कैम्पटी फॉल तक करीब एक दर्जन पुलिस चेक पोस्ट हैं. ऐसे कैसे किसी भी चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी ने थ्री व्हीलर को देहरादून से कैम्पटी जाते हुए और वापस देहरादून आते हुए न रोका और न ही चेक किया.
पढ़ें- बारिश के बाद मसूरी कैम्पटी फॉल में बढ़ा पानी, दिखा रौद्र रूप

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के आगरा से 7 लोग थ्री व्हीलर में सवार होते हुए हरिद्वार पहुंचे, जिसके बाद वो देहरादून पहुंचे जहां से उसी थ्री व्हीलर में सवार होकर मसूरी के लिए रवाना हुए. मसूरी से गुजरते हुए ये लोग कैम्पटी फॉल पहुंचे. कैम्पटी फॉल घूमने के बाद सभी 7 लोग थ्री व्हीलर से वापस मसूरी होते हुए देहरादून लौट गए.

इसे पूरे प्रकरण को सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक माना जा रहा है. सवाल उठता है कि देहरादून से मसूरी रूट पर थ्री व्हीलर की पूर्ण रूप से पाबंदी है और ये थ्री व्हीलर तो ओवरलोडेड भी था, फिर भी कैसे मसूरी पुलिस और ना ही कैम्पटी पुलिस ने इस वाहन को नहीं रोका.

वहीं, इस मामले में सवाल पूछे जाने पर एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि ये वीडियो उनके संज्ञान में आया है. मसूरी ट्रैफिक पुलिस से जानकारी ली जाएगी और नियम का नियम का उल्लंघन करने पर ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की जाएगी.

पाबंदी के बाद आगरा से मसूरी के पहाड़ों पर चढ़ा थ्री व्हीलर.

मसूरी (उत्तराखंड): देहरादून शहर से सटे मसूरी और कैम्पटी फॉल में एक थ्री व्हीलर (ऑटो) को देखकर लोग हैरान रह गए. दरअसल, इस क्षेत्र में थ्री व्हीलर की अनुमति पर पाबंदी है, लेकिन पुलिस चेक पोस्ट से गुजरकर कैसे ये थ्री व्हीलर वहां पहुंचा ये सवाल है.

दरअसल, सोमवार (10 जुलाई) को उत्तर प्रदेश नंबर का एक थ्री व्हीलर मसूरी होते हुए कैम्पटी फॉल पहुंच गया. कैम्पटी फॉल के स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे के करीब एक थ्री व्हीलर ने कैम्पटी फॉल में प्रवेश किया, जिसमें 7 लोग सवार थे. वहीं कैंपटी में थ्री व्हीलर देखकर सभी लोग हैरान थे. ऐसे में कुछ लोगों ने थ्री व्हीलर के साथ फोटो खिंचवाई और थ्री व्हीलर की सैर भी की.

इस प्रकरण से क्षेत्र में हलचल मची हुई है कि आखिरकार 7 लोगों को लेकर ये थ्री व्हीलर मसूरी और कैम्पटी फॉल कैसे पहुंचा जबकि देहरादून से कैम्पटी फॉल तक करीब एक दर्जन पुलिस चेक पोस्ट हैं. ऐसे कैसे किसी भी चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी ने थ्री व्हीलर को देहरादून से कैम्पटी जाते हुए और वापस देहरादून आते हुए न रोका और न ही चेक किया.
पढ़ें- बारिश के बाद मसूरी कैम्पटी फॉल में बढ़ा पानी, दिखा रौद्र रूप

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के आगरा से 7 लोग थ्री व्हीलर में सवार होते हुए हरिद्वार पहुंचे, जिसके बाद वो देहरादून पहुंचे जहां से उसी थ्री व्हीलर में सवार होकर मसूरी के लिए रवाना हुए. मसूरी से गुजरते हुए ये लोग कैम्पटी फॉल पहुंचे. कैम्पटी फॉल घूमने के बाद सभी 7 लोग थ्री व्हीलर से वापस मसूरी होते हुए देहरादून लौट गए.

इसे पूरे प्रकरण को सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक माना जा रहा है. सवाल उठता है कि देहरादून से मसूरी रूट पर थ्री व्हीलर की पूर्ण रूप से पाबंदी है और ये थ्री व्हीलर तो ओवरलोडेड भी था, फिर भी कैसे मसूरी पुलिस और ना ही कैम्पटी पुलिस ने इस वाहन को नहीं रोका.

वहीं, इस मामले में सवाल पूछे जाने पर एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि ये वीडियो उनके संज्ञान में आया है. मसूरी ट्रैफिक पुलिस से जानकारी ली जाएगी और नियम का नियम का उल्लंघन करने पर ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 11, 2023, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.