लखनऊ: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान को यूपी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में सम्राट पृथ्वीराज देखी. इस दौरान सीएम योगी पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार की एक्टिंग और फिल्म की तारीफ करते नजर आए. इसके बाद उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया.
-
लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फ़िल्म देख रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ़्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता। pic.twitter.com/X91Ltscf2g
">लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फ़िल्म देख रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 2, 2022
वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ़्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता। pic.twitter.com/X91Ltscf2gलोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फ़िल्म देख रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 2, 2022
वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ़्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता। pic.twitter.com/X91Ltscf2g
वहीं सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां योगी कैबिनेट ने गुरुवार को यह फिल्म देखी, तो नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को यह रास नहीं आया. सपा अध्यक्ष ने सरकार को नसीहत दी कि यूपी की वर्तमान हालत को भी देखें.
-
श्री अखिलेश यादव जी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है,आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री अखिलेश यादव जी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है,आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 2, 2022श्री अखिलेश यादव जी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है,आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 2, 2022
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के तंज के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर निशाना साधा. ट्वीट कर केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा है कि सपा नेता अखिलेश यादव, फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है.
आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं. अब केशव ने ये ट्वीट अखिलेश के उस तंज पर दिया है जहां पर उन्होंने लिखा था कि ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि यूपी की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती.
बता दें कि बीते बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह भी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देख चुके हैं. इसके बाद आज गुरुवार को फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी देखी. इस दौरान यूपी सरकार के कई मंत्री और कई विधायक भी मौजूद रहे. फिल्म स्क्रीनिंग के मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार योगी आदित्यनाथ को कई मौकों पर सीन के बारे में जानकारी देते हुए नजर आए. फिल्म देखकर सीएम योगी खुश नजर आए और फिल्म की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.
यह भी पढ़ें- मोहब्बत की नगरी में क्रिकेटर दीपक चाहर और जया एकदूजे के हुए, द रॉयल ग्रैंडयोर थीम पर हुई शादी
सीएम योगी आदित्यनाथ पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार की एक्टिंग देखकर इंप्रेस नजर आए. फिल्म और एक्टर अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए सीएम योगी बोले अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर फिल्म को प्रस्तुत किया है. मैं इसके लिए फिल्म निर्देशक और सभी अभिनयकर्ताओं को बधाई देता हूं. मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला है. यह फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं. यह फिल्म हमें प्रेरित करती है और बताती है कि अतीत के बगैर वर्तमान नहीं होता है. फिल्म देखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप