ETV Bharat / bharat

फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर राजनीति हुई तेज, अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य आमने-सामने - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान को यूपी सरकार ने गुरुवार को टैक्स फ्री कर दिया. लोक भवन के सभागार में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का विशेष शो सीएम योगी आदित्यनाथ और मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने देखा. इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा, तो डिप्टी सीएम केश्व प्रसाद मौर्य ने भी इसका जवाब ट्वीट से दिया.

etv bharat
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 9:21 AM IST

लखनऊ: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान को यूपी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में सम्राट पृथ्वीराज देखी. इस दौरान सीएम योगी पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार की एक्टिंग और फिल्म की तारीफ करते नजर आए. इसके बाद उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया.

  • लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फ़िल्म देख रही है।

    वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ़्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता। pic.twitter.com/X91Ltscf2g

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां योगी कैबिनेट ने गुरुवार को यह फिल्म देखी, तो नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को यह रास नहीं आया. सपा अध्यक्ष ने सरकार को नसीहत दी कि यूपी की वर्तमान हालत को भी देखें.

  • श्री अखिलेश यादव जी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है,आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं,

    — Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के तंज के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर निशाना साधा. ट्वीट कर केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा है कि सपा नेता अखिलेश यादव, फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है.

सीएम योगी ने अक्षय कुमार, निर्माता-निर्देशक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर की जमकर तारीफ की.

आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं. अब केशव ने ये ट्वीट अखिलेश के उस तंज पर दिया है जहां पर उन्होंने लिखा था कि ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि यूपी की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती.

बता दें कि बीते बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह भी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देख चुके हैं. इसके बाद आज गुरुवार को फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी देखी. इस दौरान यूपी सरकार के कई मंत्री और कई विधायक भी मौजूद रहे. फिल्म स्क्रीनिंग के मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार योगी आदित्यनाथ को कई मौकों पर सीन के बारे में जानकारी देते हुए नजर आए. फिल्म देखकर सीएम योगी खुश नजर आए और फिल्म की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.

यह भी पढ़ें- मोहब्बत की नगरी में क्रिकेटर दीपक चाहर और जया एकदूजे के हुए, द रॉयल ग्रैंडयोर थीम पर हुई शादी

सीएम योगी आदित्यनाथ पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार की एक्टिंग देखकर इंप्रेस नजर आए. फिल्म और एक्टर अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए सीएम योगी बोले अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर फिल्म को प्रस्तुत किया है. मैं इसके लिए फिल्म निर्देशक और सभी अभिनयकर्ताओं को बधाई देता हूं. मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला है. यह फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं. यह फिल्म हमें प्रेरित करती है और बताती है कि अतीत के बगैर वर्तमान नहीं होता है. फिल्म देखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान को यूपी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में सम्राट पृथ्वीराज देखी. इस दौरान सीएम योगी पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार की एक्टिंग और फिल्म की तारीफ करते नजर आए. इसके बाद उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया.

  • लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फ़िल्म देख रही है।

    वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ़्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता। pic.twitter.com/X91Ltscf2g

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां योगी कैबिनेट ने गुरुवार को यह फिल्म देखी, तो नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को यह रास नहीं आया. सपा अध्यक्ष ने सरकार को नसीहत दी कि यूपी की वर्तमान हालत को भी देखें.

  • श्री अखिलेश यादव जी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है,आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं,

    — Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के तंज के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर निशाना साधा. ट्वीट कर केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा है कि सपा नेता अखिलेश यादव, फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है.

सीएम योगी ने अक्षय कुमार, निर्माता-निर्देशक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर की जमकर तारीफ की.

आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं. अब केशव ने ये ट्वीट अखिलेश के उस तंज पर दिया है जहां पर उन्होंने लिखा था कि ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि यूपी की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती.

बता दें कि बीते बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह भी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देख चुके हैं. इसके बाद आज गुरुवार को फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी देखी. इस दौरान यूपी सरकार के कई मंत्री और कई विधायक भी मौजूद रहे. फिल्म स्क्रीनिंग के मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार योगी आदित्यनाथ को कई मौकों पर सीन के बारे में जानकारी देते हुए नजर आए. फिल्म देखकर सीएम योगी खुश नजर आए और फिल्म की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.

यह भी पढ़ें- मोहब्बत की नगरी में क्रिकेटर दीपक चाहर और जया एकदूजे के हुए, द रॉयल ग्रैंडयोर थीम पर हुई शादी

सीएम योगी आदित्यनाथ पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार की एक्टिंग देखकर इंप्रेस नजर आए. फिल्म और एक्टर अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए सीएम योगी बोले अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर फिल्म को प्रस्तुत किया है. मैं इसके लिए फिल्म निर्देशक और सभी अभिनयकर्ताओं को बधाई देता हूं. मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला है. यह फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं. यह फिल्म हमें प्रेरित करती है और बताती है कि अतीत के बगैर वर्तमान नहीं होता है. फिल्म देखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 3, 2022, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.