ETV Bharat / bharat

यूपी के देवरिया में जींस-टॉप पहनने पर परिवार ने की लड़की की पीट-पीट कर हत्या, पुल पर लटका मिला शव - UP Police

यूपी के देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित रूप से जींस-टॉप पहनने पर एक किशोरी को उसके परिवार के सदस्यों ने बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. आरोप है कि परिजनों ने कसया-पटना राजमार्ग पर पाटनवा पुल से शव को फेंक कर उसे ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन शव पुल की रेलिंग में फंस गया. पुलिस ने शव बरामद किया है.

girls body
girls body
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 7:41 PM IST

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. लड़की के पहनावे से नाराज दादा और चाचा ने उसकी हत्या कर दी. 17 वर्षीय लड़की का सिर्फ इतना कसूर था कि उसने जींस और अन्य वेस्टर्न कपड़े पहनने की हिमाकत की थी. नाराजगी इतनी थी कि दादा और दो चाचाओं ने लड़की को मारकर शव को पुल से फेंक दिया.

उधर से गुजर रहे लोगों ने लड़की के शव को पुल से लटकता देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से जांच पड़ताल करने की कोशिश की. वहीं मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और मौका मुआयना किया.

दादा और चाचा ने जींस पहनने से किया था मना

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लड़की के दादा और चाचा ने उसे घर में जींस पहनने से मना किया था, लेकिन लड़की ने उनकी बात नहीं मानी. इससे दादा और उसके दो चाचा गुस्से में आ गए और उसे पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने लड़की के शव को कसया-पटना राजमार्ग पर पाटनवा पुल से फेंक दिया. हालांकि, शव पुल की ग्रिल पर फंस गया. घंटों तक शव वहीं लटका रहा. सुबह राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के मुताबिक लड़की के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं. लड़की अपनी मां के साथ कुछ दिन पहले ही लुधियाना से अपने गांव आई थी.

लड़की की मां ने बताई हकीकत

पुलिस के अनुसार लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी उपवास पर थी और शाम को स्नान करने के बाद जींस और टॉप पहनकर पूजा करने जा रही थी. इस दौरान उसके ससुर ने लड़की के पहनावे का विरोध किया. लड़की ने जब अपने दादा की बात नहीं मानी तो उस पर लाठी से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लड़की की मां ने बताया कि परिवार के लोग उसकी बेटी को अस्पताल ले जाने की बात कही और पुल से फेंक दिया.

वहीं लड़की की चाची ने कहा कि परिवार के लोगों को लड़की और उसके पहनावे से काफी समस्या थी. परिवार ने क्या खाया, क्या पहना, इस पर उन्हें जलन हो रही थी. चाची ने बताया कि लड़की पर रॉड से हमला किया गया, जब वह बेहोश हो गई, तो उन्होंने मां को बताया कि वे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं, लेकिन लड़की को अस्पताल ले जाने के बजाए रास्ते में ही पुल से फेंक दिया.

दादा गिरफ्तार, चाचा फरार

देवरिया एसपी श्रीपति मिश्रा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. लड़की का अपने दादा के साथ विवाद हुआ, इस पर लड़की के 2-3 चाचाओं ने उसके साथ मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गई. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस पर उन्होंने शव को नदी में फेंकना चाहा, लेकिन शव नदी के पुल पर फंस गया. मामले में लड़की के दादा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी चाचा अभी फरार चल रहे हैं.

पढ़ेंः यूपी के संभावित सीएम : विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे नहीं, जीत गए तो बनेंगे MLC !

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. लड़की के पहनावे से नाराज दादा और चाचा ने उसकी हत्या कर दी. 17 वर्षीय लड़की का सिर्फ इतना कसूर था कि उसने जींस और अन्य वेस्टर्न कपड़े पहनने की हिमाकत की थी. नाराजगी इतनी थी कि दादा और दो चाचाओं ने लड़की को मारकर शव को पुल से फेंक दिया.

उधर से गुजर रहे लोगों ने लड़की के शव को पुल से लटकता देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से जांच पड़ताल करने की कोशिश की. वहीं मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और मौका मुआयना किया.

दादा और चाचा ने जींस पहनने से किया था मना

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लड़की के दादा और चाचा ने उसे घर में जींस पहनने से मना किया था, लेकिन लड़की ने उनकी बात नहीं मानी. इससे दादा और उसके दो चाचा गुस्से में आ गए और उसे पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने लड़की के शव को कसया-पटना राजमार्ग पर पाटनवा पुल से फेंक दिया. हालांकि, शव पुल की ग्रिल पर फंस गया. घंटों तक शव वहीं लटका रहा. सुबह राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के मुताबिक लड़की के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं. लड़की अपनी मां के साथ कुछ दिन पहले ही लुधियाना से अपने गांव आई थी.

लड़की की मां ने बताई हकीकत

पुलिस के अनुसार लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी उपवास पर थी और शाम को स्नान करने के बाद जींस और टॉप पहनकर पूजा करने जा रही थी. इस दौरान उसके ससुर ने लड़की के पहनावे का विरोध किया. लड़की ने जब अपने दादा की बात नहीं मानी तो उस पर लाठी से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लड़की की मां ने बताया कि परिवार के लोग उसकी बेटी को अस्पताल ले जाने की बात कही और पुल से फेंक दिया.

वहीं लड़की की चाची ने कहा कि परिवार के लोगों को लड़की और उसके पहनावे से काफी समस्या थी. परिवार ने क्या खाया, क्या पहना, इस पर उन्हें जलन हो रही थी. चाची ने बताया कि लड़की पर रॉड से हमला किया गया, जब वह बेहोश हो गई, तो उन्होंने मां को बताया कि वे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं, लेकिन लड़की को अस्पताल ले जाने के बजाए रास्ते में ही पुल से फेंक दिया.

दादा गिरफ्तार, चाचा फरार

देवरिया एसपी श्रीपति मिश्रा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. लड़की का अपने दादा के साथ विवाद हुआ, इस पर लड़की के 2-3 चाचाओं ने उसके साथ मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गई. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस पर उन्होंने शव को नदी में फेंकना चाहा, लेकिन शव नदी के पुल पर फंस गया. मामले में लड़की के दादा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी चाचा अभी फरार चल रहे हैं.

पढ़ेंः यूपी के संभावित सीएम : विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे नहीं, जीत गए तो बनेंगे MLC !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.